Tuesday, June 6, 2023

BRABU में 10 नए Job Oriented कोर्स होगें शुरू, यहां पढ़ें पूरी खबर

SHARE

BRABU में मेडिकल से जुड़े 10 नये कोर्स शुरू होगी। ये तमाम कोर्स स्नातक व P.G. स्तर के होंगे।

आपको बता दे की BRABU प्रशासन ने इसका प्रस्ताव तैयार कर ली है। वहीं इस कोर्स को अगले साल नये सत्र से शुरू करने की योजना बनी है।

बता दें की इसी महीने BRABU तमाम निकायों से पास कराकर इन कोर्सो की मंजूरी के लिए राजभवन को भेजेंगी।

ये कोर्स “Selfe Finance” के तहत चलेंगे। वहीं इन कोर्सो को पढ़ाने के लिए शिक्षक भी नियुक्त किए जाएंगे।

BRABU की CCDC डॉ. अमिता शर्मा ने बतायी कि आज के समय में ये कोर्स करना काफी महत्वपूर्ण हैं। ये “Job Oriented” कोर्स हैं। इस कोर्स को करने के बाद छात्र-छात्राओं को आसानी से रोजगार मिल सकेगा।

यें है नये मेडिकल कोर्स:

बीएससी नर्सिंग
पोस्ट बीएससी नर्सिंग
एमएससी नर्सिंग
बैचलर ऑफ साइंस एंड रेडियो लॉजिकल एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी
बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी
बैचलर ऑफ साइंस इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी
बैचलर ऑफ साइकोथेरेपी
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
बैचलर ऑफ साइंस इन ऑप्टोमेट्री

उन्होंने बताया की इसमें कुछ कोर्स स्नातक के बाद के भी हैं। वहीं, बाकि कोर्स स्नातक स्तरीय हैं। इंटर से “Science” पढ़ने वाले छात्रों को इस कोर्स में पढ़ाई का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़े :  Bihar CM Janta Darbar Apply 2023 : सीएम जनता दरबार में शामिल होने के लिए कैसे करें आवेदन, पूरी प्रोसेस जानिए यहां...

उन्होंने बताया कि स्नातक स्तरीय कोर्स कॉलेजों में, वहीं स्नातक के बाद के कोर्स “Science Department” में होगा। इन कोर्सों में नामांकन लेने वाले छात्रों को पढ़ाने के लिए भी शिक्षक की नियुक्त होगी।

CCDC ने बताया कि BRABU स्तर इन कोर्सों को इम्प्लीमेंटेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी और एकेडमिक काउंसिल आदि निकायों से पास कराकर राजभवन को इस कोर्स की मंजूरी के लिए भेजा जायेंगी।

उन्होंने बताया की “Selfe Finance” होने के कारण इन कोर्सों में सामान्य से अधिक “Fees” होगी। वहीं, इन छात्रों के लिए प्रैक्टिकल की व्यवस्था भी कराई जाएगी।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY