ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट- वन परीक्षा 2020 के लिए “Online Examination Form” भरने हेतु तिथि जारी कर दी हैं।
छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर बिना विलंब शुल्क के 14 से 18 अक्टूबर तक “Online Examination Form” भर सकते हैं।
विश्वविद्यालय की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को निर्देश गया हैं की “Online Examination Form” भरने के बाद उसकी “Print Copy” अपने कॉलेज में अनिवार्य रुप से जमा कर दें।
वहीं, सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को कहा गया हैं की छात्रों द्वारा जमा की गयी “Online Examination Form” की “Print Copy” को निर्धारित अंतिम तिथि के दो दिन बाद विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में अनिवार्य रूप से जमा करा दें।
वहीं, किसी छात्र के “Online Examination Form” में त्रुटि हो तो कॉलेज अपने स्तर से सुधार कर विश्वविद्यालय में जमा करा दें।