Tuesday, June 6, 2023

D.El.Ed के इन दो सत्रों की परीक्षा कार्यक्रम BSEB ने जारी किया, यहां देखें पूरा शेड्यूल

SHARE

पटना: Bihar School Examination Board ने D.El.Ed सत्र 2019-21 एवं 2018-20 की परीक्षा के लिए “परीक्षा शेड्यूल” जारी कर दी है।

जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, D.El.Ed सत्र 2019-21 के “1st Year” की परीक्षा 2 दिसंबर से शुरू होगी, जो 8 दिसंबर तक चलेगी।

वहीं, सत्र 2018-20 के “2nd Year” की परीक्षा 10 दिसंबर से शुरू होगी, जो 14 दिसंबर तक चलेगी।

परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली सुबह 10:00 AM से दोपहर 1:00 PM बजे तक होगी।

वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2:00 PM से शाम 5:00 PM बजे तक होगी।

आपको बता दें की D.El.Ed के अभ्यर्थी पहले साल की परीक्षा के आधार पर डिग्री देने की मांग कर रहे थे।

लेकिन, BSEB ने इसे अस्वीकार करते हुए D.El.Ed सत्र 2019-21 के “1st Year” एवं 2018-20 के “2nd Year” की परीक्षा के लिए “परीक्षा शेड्यूल’ जारी कर दिया है।

यह भी पढ़े :  Bihar STET Result 2023 : इस दिन जारी होगा बिहार STET कॉमर्स का रिजल्ट, जानिए कहां और कैसे कर सकेंगे चेक?

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY