Tuesday, June 6, 2023

स्कूलों को इस गाइडलाइन के साथ खोला जाएगा, आयोग ने जारी किया एडवाइजरी

SHARE

Bihar राज्य में School खोलने से सम्बंधित आयोग की अध्यक्ष प्रो प्रमिला कुमारी ने Guideline जारी की हैं, जिसमे कोरोना के इस वैश्विक महामारी के दौर में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु गाइडलाइन पर चर्चा करते हुए शिक्षा विभाग को एडवाइजरी जारी की है।

बता दें कि आयोग की ओर से जारी इस गाइडलाइन में स्पष्ट रूप से शिक्षा विभाग को यह कहा गया है कि सरकार अगर स्कूलों को खोलने से सम्बंधित फैसला करती है तो बच्चो के सुरक्षा का ध्यान देते हुए नीचे वर्णित गाइडलाइन का पालन किया जाए,

इसके लिए स्कूलों के साथ साथ बच्चो एवम अभिवावकों को भी इस गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया हैं।

आयोग द्वारा स्कूल प्रबंधन के लिए जारी दिशा निर्देश :

1. स्कूल को सैनीटाइज किया जाए।

2. हाथ धोने की पानी और पीने की पानी का समुचित व्यवस्था रहें।

3. हाथ धोने की व्यवस्था प्रत्येक काल खंड के बाद रहें।

4. एक बच्चे से दूसरे बच्चे के बीच बैठने की दूरी को 6 फिट रखा जाए

यह भी पढ़े :  Bihar Free कोचिंग में शामिल होने के लिए जारी हुई आवेदन तिथि, जानें कैसे होगा सलेक्शन

5. कोरोना संक्रमण से सम्बंधित जागरूकता विद्यार्थियों को दिया जाए ।

6. स्कूलों का शौचालय साफ सुथरा रहें जिसकी सफाई दो से तीन बार दिन में किया जाए

Whatsapp पर मैसेज करें 

7. जूते व यूनिफॉर्म को अनिवार्य नही किया जाए जिससे कि बच्चे अलग अलग धुला हुआ ड्रेस पहन कर आ सके।

8. महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई ही स्कूलों में हो अन्य विषयों के लिए होमवर्क दिया जाए।

9. बच्चे की संख्या के आधार पर दो पाली में स्कूलों को लगाया जा सकता हैं।

10. स्कूल में आने से पहले बच्चो को सैनीटाइज किया जाए साथ ही साथ स्क्रीनिंग भी किया जाए।

11. बच्चे स्कूल में लंच बैठने के स्थान पर ही करे।

12. क्लासरूम के टेबल, कुर्सी व बेंच को डेटॉल से साफ करने की व्यवस्था हों।

13. स्कूल वाहन व बसों को प्रतिदिन सैनीटाइज किया जाए

14. 55 सीटर वाले स्कूल बसों में 25 बच्चों को ही बैठाया जाए।

यह भी पढ़े :  जब बिहार में हुआ था दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा, चली गई थी 800 लोगों की जान! ​भारतीय रेलवें का वो काला दिन...

15. स्कूल में आने वाले शिक्षकों सहित गार्ड, सफाई कर्मी एवं दाई का भी स्क्रीनिंग किये जाने की व्यवस्था रहें।

लॉकडाउन में सरकारी कर्मचारियों के लिए बिहार सरकार ने जारी किए गाइडलाइन

अभिवावकों के लिए दिशानिर्देश

1. अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल तभी भेजे जब बच्चे स्वस्थ हो

2. बच्चे के स्वस्थ होने की घोषणा पत्र अभिवावकों द्वारा भेजा जाए।

3. जुकाम, सर्दी अथवा अन्य कोई परेशानी हो तो बच्चे को स्कूल न भेजे।

4. बच्चे के बैग, स्कूल यूनिफॉर्म व जुटे मोजे की सफाई का ध्यान रखें।

5. घर आने पर कॉपी किताब को छूने के बाद सैनेटाइज करवावे।

6. बच्चे को मास्क पहनवाकर ही स्कूल भेजें।

7. बच्चे के स्कूल जाते वक्त उनके साथ सैनेटाइजर भी साथ मे भेजे।

नियर न्यूज अब टेलीग्राम और फेसबुक पर भी उपलब्ध हैं, जरूरी जानकारियों के लिए अभी हमारे साथ जुड़े :

फेसबुक पेज के लिए : यहां क्लिक करें

फेसबुक ग्रुप के लिए : यहां क्लिक करें

Input : First Bihar

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY