Tuesday, June 6, 2023

B.Ed. कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया आज से, शेड्यूल जारी

SHARE

बीएड संयुक्त प्रवेश में सफल छात्र-छात्राओं की “Online Counciling” की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही हैं।

“Online Counciling” की शेड्यूल मंगलवार को LNMU द्वारा जारी कर दिया गयी।

आपको बता दें की “Online Counciling” की प्रक्रिया 4 चरणों में होगी।

पहले चरण में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को 7 से 17 अक्तूबर तक “Online Counciling” के लिए Registration, प्राथमिकता के आधार पर नामांकन के लिए B.Ed. कॉलेजों का चयन, काउंसेलिंग के लिए Registration Fees, आंशिक “Admission Fees” जमा करना होगा।

आपको बता दें की 21 अक्तूबर को “First Counciling” में नामांकित छात्रों की सूची जारी होगी।

इसी दिन से छात्र से 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आंशिक फीस के रूप में 3000 रुपये जमा लेकर नामांकन सुनिश्चित करेंगे।

“Final Allotment” की सूची 3 नवंबर को जारी होगी।

यह भी पढ़े :  जब बिहार में हुआ था दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा, चली गई थी 800 लोगों की जान! ​भारतीय रेलवें का वो काला दिन...

इसी प्रकार से Second व Third Round में नामांकन होगा।

वहीं, “Spot Round” विश्वविद्यालय के मुख्यालय में संपन्न होगी।

अभ्यर्थी इस तरह चुन सकेंगे कॉलेज:

1.सबसे पहले अभ्यर्थी अपने “Login Id” तथा “Password” डालकर Login करें।
2.उसके बाद अपना परिणाम व रैंक की जांच करें।
3.उसके बाद प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय चुनें।
4.उसके बाद प्रवेश के लिए B.Ed. कॉलेज को चुनें।
5.चयन के बाद B.Ed. कॉलेजों को अपनी वरीयता के अनुसार सूचीबद्ध दें. या फिर सभी कॉलेजों को भी चुन सकते हैं।
6.उसके बाद कॉलेजों के चयन बाद वरीयता दें।
7.उसके बाद सूची को अच्छी तरह जांच कर लें।
8.“Counciling Fees” का भुगतान करें।
9.भुगतान करने के बाद का “Print Out” ले लें।
10.स्वचालित सीट आवंटन के बाद आंशिक प्रवेश शुल्क का भुगतान करें।
11.अगर आवंटित कॉलेज से संतुष्ट नहीं हैं तो अगली काउंसेलिंग के लिए ऑप्शन चुनेंगे।
12.प्रवेश के लिए आंशिक शुल्क 3000 रुपये का भुगतान करें।
13.भुगतान करने के बाद का Print Out ले लें।
14. “Physical Verification” के लिए संबंधित विश्वविद्यालय जिसके कॉलेज में नामांकन लेना है, वहां जाकर और सत्यापन कराएं।
15.“Seat Allotment” की पुष्टि के बाद Generated Admission Slip” बटन सक्रिय होगा।
16.छात्र उक्त ऑप्शन पर Click जाकर कॉलेज प्रवेश रसीद निकाल लें।
17.उसके बाद अभ्यर्थी का एडमिशन मान्य हो जायेगा।
18.प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने पर शेष राशि कॉलेज में जमा करना होगा।
19.अगर कॉलेज परिवर्तन “Option” को चुनेंगे और दूसरे कॉलेज में नामांकन मिल जाता है तो जमा राशि है वह उक्त कॉलेज को ट्रांसफर हो जायेगी।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY