Tuesday, June 6, 2023

B.Ed. संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज, कॉलेज चॉइस का मिलेगा विकल्प, यहां देखें

SHARE

राज्य स्तरीय B.Ed. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET-B.Ed.) का रिजल्ट बुधवार को यानी आज LNMU के वेबसाइट पर जारी होगी।

आपको बता दे की संयुक्त प्रवेश परीक्षा करीब 94,673 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थें।

वहीं अभी 1 सीट के लिए करीब तीन छात्र दावेदार हैं। रिजल्ट के बाद स्थिति बदलेगी। संभवतः 1 सीट के लिए दो ही उम्मीदवार रहेंगे।

राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि CET-B.Ed. प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज देर रात तक जारी की जायेगी।

कॉलेज च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 3 अक्टूबर से

राज्य नोडल पदाधिकारी ने बताया की “कॉलेज च्वॉइस फिलिंग” की प्रक्रिया 3 अक्टुबर से शुरू होगी।

उन्होंने बताया की जितने भी कॉलेज सूची में हैं, छात्र चाहें तो सभी को भी चुन सकते हैं। या फिर अगर निर्धारित च्वॉइस है तो उसे भी चुन सकते हैं।

यह भी पढ़े :  Best Career Option : 12वीं पास स्टूडेंट्स करें ये कोर्स, पढ़ाई पूरी करते ही मिलेगी लाखों की सैलरी वाली नौकरी, जाने डिटेल्स

काउंसेलिंग के लिए नयी तिथि आज होगी जारी

काउंसलिंग के लिए “New Schedule” बुधवार को यानी आज जारी होगी। मेरिट कम आरक्षण बेसिस के आधार पर कॉलेज का “Allotment” किया जायेगा।

छात्र अगर “First Counciling” में एडमिशन नहीं लेते है तो “Second” और फिर “Third Counciling” में सीटें खाली रहने पर उन्हें मौका मिलेगा।

इसी प्रकार अंत में जब कहीं कोई भी कॉलेज नहीं मिलता तो “Spot Round” के लिए छात्र आवेदन कर “Spot Round” की Counciling में शामिल हो पायेंगे।

CET-B.Ed Result, Download:- Available Soon

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY