3194 पदों पर Bhartiya Pashupalan Nigam Vacancy 2024, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक को मौका – करें आवेदन

By SK Jain

Published on:

Follow Us
Bhartiya Pashupalan Nigam Vacancy 2024

Bhartiya Pashupalan Nigam Vacancy 2024 : Bhartiya Pashupalan Nigam Limited- BPNL के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती को लेकर ऑफिशियल वेबसाइट पर Bhartiya Pashupalan Nigam Vacancy Official Notification जारी की गई है।

आपको बताते चलें की इस Bhartiya Pashupalan Nigam Recruitment 2024 Official Notification के तहत प्रशिक्षण प्रभारी, प्रशिक्षण समन्वयक, पशु सेवक, कार्यालय सहायक (कम कम्प्यूटर ऑपरेटर) और डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के कुल 3194 पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है,

Bhartiya Pashupalan Nigam Recruitment 2024 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अर्थात् Interested And Eligible Candidates से Online Application Form आमंत्रित किए गए हैं.

अप्रेंटिस वालो को मिलेगा 9000 रुपये, DRDO Apprentice New Vacancy 2024

तो अगर आप भी Bhartiya Pashupalan Nigam Bharti 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जाएंगे

10वीं, 12वीं या स्नातक की डिग्री पर सरकारी नौकरी से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Eligibility Criteria क्या रखी गई है इसकी सभी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है जो अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें

Bhartiya Pashupalan Nigam Bharti 2024 के लिए आवेदन करने और अधिक जानकारी अर्थात् How to Apply And More Information के लिए नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आप भी भारत के नागरिक अर्थात् Citizens of India है तो आपको हमारे इस Whatsapp Channel Join जरूर करना चाहिए क्योंकि भारत में जितने भी Sarkari Job या कोई और जॉब या

किसी भी प्रकार की Sarkari Yojana किसी भी प्रकार की अपडेट सभी आपको इस Whatsapp Channel Join के माध्यम से Easy Language में दी जाती है और वेबसाइट के भी माध्यम से दी जाती है,

तो आप चाहे तो Whatsapp Channel Join को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ज्वाइन कर सकते हैं.

Bhartiya Pashupalan Nigam Bahali 2024 Overviews

Recruitment NameBhartiya Pashupalan Nigam Limited- BPNL 
Article NameBhartiya Pashupalan Nigam Bahali 2024
Post TypeLatest Sarkari Naukri
Post Nameप्रशिक्षण प्रभारी, प्रशिक्षण समन्वयक, पशु सेवक, कार्यालय सहायक (कम कम्प्यूटर ऑपरेटर) और डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव
Total Vacancy3194
Who Can Apply?All India Applicants Can Apply
Mode of ApplicationOnline
Online Application Starts Form?Started
Apply Online Last Date08 September 2024
Last Date Fee Payment08 September 2024
Official Websitehttps://bharatiyapashupalan.com/

Bhartiya Pashupalan Nigam Vacancy Details 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3194 पदों को भरा जाएगा. जो पोस्ट वाइज इस प्रकार से है-

Post NameTotal Post
प्रशिक्षण प्रभारी572
प्रशिक्षण समन्वयक1198
पशु सेवक1078
कार्यालय सहायक (कम कम्प्यूटर ऑपरेटर)314
डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव32
Total Post3194

Bhartiya Pashupalan Nigam Vacancy Qualification

भारतीय पशुपालन निगम भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास शैक्षणिक योग्यता वेबसाइट पर जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार होनी चाहिए. जो इस प्रकार से है-

Post NameEducational Qualification
प्रशिक्षण प्रभारी● भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक।
● कौशल विकास प्रशिक्षण में प्रवेश दिलवाने कार्य में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी ।
प्रशिक्षण समन्वयक● भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से किसी भी विषय में 12वीं उत्तीर्ण
● कौशल विकास प्रशिक्षण में प्रवेश दिलवाने कार्य में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी ।
पशु सेवक● भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से किसी भी विषय में 10वीं उत्तीर्ण ।
● मार्केटिंग क्षेत्र में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में वरीयता दी जायेगी ।
कार्यालय सहायक (कम कम्प्यूटर ऑपरेटर)● भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से किसी भी विषय में 12वीं उत्तीर्ण ।
● हिंदी अंग्रेजी टाइपिंग ज्ञान |
● कार्यालय के लिए योग्य अनुभव ।
डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव● भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से किसी भी विषय में 12वीं उत्तीर्ण ।
● डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा / प्रमाण पत्र आवश्यक ।
● कम्प्यूटर कार्य व डिजिटल मार्केटिंग में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में वरीयता दी जायेगी ।

Bhartiya Pashupalan Nigam Vacancy Age Limit

Post NameAge Limit
प्रशिक्षण प्रभारी21-40 वर्ष
प्रशिक्षण समन्वयक21-40 वर्ष
पशु सेवक18-40 वर्ष
कार्यालय सहायक (कम कम्प्यूटर ऑपरेटर)21-40 वर्ष
डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव21-30 वर्ष

Bhartiya Pashupalan Nigam Vacancy Selection Process

  • Online Exam
  • Interview
  • Document Verification

Bhartiya Pashupalan Nigam Vacancy Salary

Post NameSalary
प्रशिक्षण प्रभारीRs. 18,500/-
प्रशिक्षण समन्वयकRs. 15,600/-
पशु सेवकRs. 20,000/-
कार्यालय सहायक (कम कम्प्यूटर ऑपरेटर)Rs. 15,000/-
डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिवRs. 30,000/-

Bhartiya Pashupalan Nigam Vacancy Application Fees

Post NameApplication Fees (All Categories)
प्रशिक्षण प्रभारीRs. 826/-
प्रशिक्षण समन्वयकRs. 708/-
पशु सेवकRs. 708/-
कार्यालय सहायक (कम कम्प्यूटर ऑपरेटर)Rs. 708/-
डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिवRs. 590/-

Bhartiya Pashupalan Nigam Vacancy Required Documents

  • Aadhaar Card,
  • PAN Card,
  • Certificate related to Post,
  • Caste Certificate,
  • Residence Certificate,
  • Passport Size Photo,
  • Mobile Number,
  • Email ID,

Indian Navy SSR Medical Assistant Vacancy 2024 : 12वीं पास इंडियन नेवी में करेंगे सरकारी नौकरी, जाने आयु सीमा

Bhartiya Pashupalan Nigam Vacancy Online Apply Process

  • सबसे पहले Bhartiya Pashupalan Nigam Limited- BPNL की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है। (डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)
Bhartiya pashupalan nigam vacancy 2024
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको Bhartiya Pashupalan Nigam Vacancy पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Bhartiya Pashupalan Nigam Vacancy Official Notification को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
Bhartiya pashupalan nigam vacancy 2024
  • फिर अभ्यर्थी को Bhartiya Pashupalan Nigam Vacancy Apply Online पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को Application Form में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
Bhartiya pashupalan nigam vacancy 2024
  • फिर अपने Required Documents, Passport Size Photo & Signature अपलोड करने हैं।
  • Online Application Form भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक Print Out निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
Direct Link to Apply OnlineClick Here
Official Notification PDF LinkClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

2 thoughts on “3194 पदों पर Bhartiya Pashupalan Nigam Vacancy 2024, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक को मौका – करें आवेदन”

Leave a Comment