Astrology : कहते हैं व्यक्ति के नाम में उसके जीवन से जुड़े कई गहरे राज छिपा होता हैं. क्योंकि अधिकतर लोगों का नाम उनकी जन्म राशि के हिसाब पर रखा जाता है.
हर व्यक्ति के लिए उसका नाम काफी खास होते हैं. नाम के पहले अक्षर से व्यक्ति के जीवन से जुड़ा कई अहम जानकारी हासिल की जा सकती हैं.
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
यहां हम बात करने जा रहे है कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसें शुरू होने वाली नाम की लड़कियां ससुराल पक्ष के लिए लकी मानी गई हैं.
कहते हैं जिस भी घर में इनके शुभ कदम पड़ते हैं वहां खुशहाली और समृद्धि आ जाती हैं. ये राजयोग के साथ जन्मी होती हैं. इनके जीवन में धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती हैं.
D अक्षर से शुरू होने वाला नाम
जिन लड़कियों का नाम D अक्षर से शुरू होता हैं वो ऊंचे भाग्य वाली मानी गई हैं. इन्हें मां लक्ष्मी का रूप माना जाता हैं. ये राजयोग लेकर ही जन्मी होती हैं.
जिस वजह से इनके जीवन में कभी सुख-सुविधाओं की कमी नहीं होती हैं. ये एक बार जिस काम को करने की सोच लेती है उस काम में सफलता पाकर ही
दम लेती हैं. लाइफ में आने वाली हर चुनौती का इस अक्षर वाली लड़कियां डटकर सामना करती हैं. ससुराल पक्ष के लिए ये काफी लकी मानी जाती हैं.
L अक्षर से शुरू होने वाला नाम
जिन लड़कियों का नाम L अक्षर से शुरू होता हैं वो धन के मामले में काफी लकी होती हैं. इन्हें लाइफ में अपने भाग्य का काफी साथ मिलता है.
ये अपने ससुराल वालों की किस्मत जगाने वालो में से मानी जाती हैं. इनकी तेज किस्मत का फायदा इनके परिवार वालों को भी काफी मिलता है.
M अक्षर से शुरू होने वाला नाम
जिन लड़कियों का नाम M अक्षर से शुरू होता है वो भी काफी भाग्यवान मानी गई हैं. इनकी तेज किस्मत का फायदा इनके परिवार वालों को भी मिलता हैं.
इनके पैर ससुराल पक्ष के लिए भी काफी शुभ माने जाते हैं. M अक्षर से शुरू होने वाली नाम की लड़कियां राजयोग के साथ जन्मी होती हैं.
P अक्षर से शुरू होने वाला नाम
जिन लड़कियों का नाम P अक्षर से शुरू होता है वो भी काफी लकी होती हैं. इन्हें हर क्षेत्र में सफलता हासिल होती है. ये मेहनती और काफी ईमानदार होती हैं.
जल्दी से इस नाम की लड़कियां हार नहीं मानती. ये हर जगह अपना परचम लहराती हैं. ससुराल वालों की किस्मत में भी ये चार चांद लगा देती हैं.