Chanakya Niti : जीवन में कुछ चीजें बहुत अमूल्य होती हैं, इन्हें कितना भी धन देकर खरीदा नहीं जा सकता हैं.
इसलिए लोग इन चीजों को पाने के लिए अपना सब कुछ लगा देते हैं. महान विद्वान आचार्य चाणक्य (Scholar Acharya Chanakya) ने इन चीजों को लेकर कुछ खास बातें बताईं हैं.
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
उन्होंने अपने नीति शास्त्र (Niti Shastra) चाणक्य नीति में एक श्लोक के जरिए बताया है कि एक व्यक्ति के जीवन में सबसे जरूरी चीजें क्या हैं और उसे इन चीजों के लिए अपना सब कुछ लुटाने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए.
पैसे को नहीं पत्नी को दें प्राथमिकता
Chanakya Niti कहती है कि यदि जीवन में कभी ऐसी स्थिति आ जाए कि पैसे और पत्नी में से कोई एक को चुनना पड़े तो पूरा धन लुटाकर भी सिर्फ अपनी पत्नी की ही रक्षा करनी चाहिए.
आचार्य चाणक्य यह कहते हैं कि जीवन में आने वाली मुसीबतों से निपटने के लिए कुछ धन बचाकर रखनी अच्छी बात हैं लेकिन यदि जब मामला पत्नी की सुरक्षा का आ जाए
तो पूरा धन लुटाकर भी हमेशा ही उसकी रक्षा को ही महत्व दें. क्योंकि महिला के सम्मान से बड़ा कोई भी धन नहीं है. पत्नी घर की इज्जत होती हैं और हर सुख-दुख की साथी होती हैं.
..लेकिन इस मामले को दें पत्नी से ज्यादा महत्व
चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में एक स्थिति ऐसी भी बताई गई हैं, जिसमें पत्नी को भी इसके बाद यानी कि दूसरे नंबर पर रखी गई है.
यह मामला है अपनी आत्मा की उन्नति का. यानी कि बात जब अध्यात्म, तपस्या या फिर मोक्ष पाने की हो तो इनके आगे सब चीजों को छोड़कर
भगवान को पाने की राह पर चढ़ना ही सर्वश्रेष्ठ होता है. क्योंकि आत्मा ही वह ऐसी चीज हैं जो व्यक्ति को परमात्मा से जोड़ती हैं.