Saturday, July 27, 2024
HomeAdmissionBRABU : 21 जुलाई से करें स्नातक में एडमिशन...

BRABU : 21 जुलाई से करें स्नातक में एडमिशन के लिए आवेदन, ये डॉक्यूमेंट है जरूरी

Bihar University: स्नातक में एडमिशन लेने के लिए छात्र एवं छात्राएं 21 जुलाई से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

आपको बता दें कि 20 जुलाई की आधी रात के बाद से BRABU के ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक एक्टिवेट हो जाएगा।

BRABU Admission लेने से सम्बंधित Bihar University के तरफ से छात्रों के लिए गाइडलाइन भी तैयार कर दिया गया हैं. यह एडमिशन यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट एंड इनफॉर्मेशन सिस्टम (यूएमआईएस) के माध्यम से लिया जाएगा।

यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन झा द्वारा बताया गया कि 20 जुलाई की देर रात को पोर्टल खुल जाएगा।

BRABU Admission के लिए लगेंगे यह डॉक्यूमेंट

BRABU में Admission के लिए छात्रों को मैट्रिक व इंटर की मार्क्सशीट अपलोड करना अनिवार्य रहेगा।

कोऑर्डिनेटर द्वारा कहा गया कि जिन छात्रों के पास इंटर के अंक पत्र का मूल कॉपी नहीं होगा वैसे छात्र बोर्ड की ओर से जारी ऑनलाइन मार्क्स की कॉपी को भी लगा सकते हैं।

आपको बता दें कि जन्म तिथि वैरिफिकेशन के लिए मैट्रिक के मार्क्सशीट को अनिवार्य किया गया है। वहिं एडमिशन के लिए इंटर में आए हुए अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा.

वही BRABU स्नातक Admission के लिए 20 दिनों के लिए खोला जाएगा पोर्टल. आवेदन फीस 600 रुपये तय किया गया हैं।

एक लाख सात हजार सीटें के लिए 60 कॉलेज

बता दें कि 27 विषयों में एडमिशन लेने के लिए एक लाख सात हजार के आसपास सीटें BRABU के कॉलेजों में हैं. BRABU Admission लेने के लिए 60 कॉलेजों के लिए पोर्टल को खोला जाएगा, जिसमे से 42 अंगीभूत कॉलेज व 18 संबद्ध कॉलेज है.

पांच कॉलेजों के चॉइस का मिलेगा ऑप्शन

BRABU स्नातक Admission के लिए छात्र-छात्राएं पांच कॉलेजों का च्वाइस कर सकेंगे।

पहले नंबर से लेकर पांचवें नंबर तक छात्र सीरियलवाइज कॉलेजो का चयन करेंगे. कोऑर्डिनेटर द्वारा बताया गया कि छात्रों को निर्देश दिए जाएंगे कि वे ऑनर्स विषय के चयन के साथ में ही सब्सिडियरी व एमआईएल, नन हिन्दी का चयन करेंगे.

आपको बता दें कि जिस कॉलेज में जिस सब्सिडियरी विषय की पढ़ाई होती होगी उसी कॉलेज के चुनाव का ऑप्शन आएगा।

मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी के साथ NAD जरूरी

आवेदन करते वक्त दिए जा रहे मोबाइल नंबर व ईमेल ID आपका खुद का होना चाहिए, आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर और ईमेल व ईमेल आईडी पर छात्रों को Bihar University के तरफ से मैसेज भेजा जाएगा।

Online NAD ID कैसे बनाये, NAD ID बनाने के लिए यहां करें अप्लाई,

साथ ही साथ नेशनल एकेडमिक डिपोजिटरी (NAD) पर छात्रों को रजिस्ट्रेशन रहना अनिवार्य है।

तीन दिनों तक मिलेगा सुधार करने का मौका


कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन झा द्वारा बताया गया कि छात्रों को ऑनलाइन अप्लाई करने के दौरान सावधानी पूर्वक अपने सभी जानकारी को भरेंगे।

आवेदन के लिए संबंधित पोर्टल के बंद होने के बाद तीन दिनों का छात्रों को अतिरिक्त मौका दिया जाएगा। अपने आवेदन में छात्रों को जो संशोधन करना है वे कर सकेंगे, इसके उपरांत छात्रों की ओर से भरा गया रिकॉर्ड को ही मान्य माना जायेगा।

Earn Money: इस तरीके से बिल्कुल मुफ्त में कमाए 550 रुपये

तीन बार जारी होगा मेरिट लिस्ट

एडमिशन के लिए तमाम कॉलेजों का मेरिट लिस्ट Bihar University द्वारा ही जारी कीया जायेगा। सीटें बचने पर अधिकतम तीन बार बिहार University की ओर से मेरिट लिस्ट निकाला जायेगा।

इसके उपरांत एडमिशन लेने की प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। छात्रों के द्वारा एडमिशन के अप्लाई के लिए जो रिकार्ड भरा जाएगा उसी के आधार पर छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन होगा।

Bihar University News का Update पाने के लिए फेसबुक पेज को LIKE कर follow see first करें : Click Here

फेसबुक ग्रुप को जॉइन करें : Click Here

यूनिवर्सिटी का न्यूज़ अब व्हाट्सएप पर भी, किसी एक व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करें

Whatsapp Group JOIN NOW

Whatsapp Group 11 JOIN NOW

Whatsapp Group 12 JOIN NOW

संबंधित खबरें

Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeAdmissionBRABU : 21 जुलाई से करें स्नातक में एडमिशन के लिए आवेदन,...

BRABU : 21 जुलाई से करें स्नातक में एडमिशन के लिए आवेदन, ये डॉक्यूमेंट है जरूरी

Bihar University: स्नातक में एडमिशन लेने के लिए छात्र एवं छात्राएं 21 जुलाई से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

आपको बता दें कि 20 जुलाई की आधी रात के बाद से BRABU के ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक एक्टिवेट हो जाएगा।

BRABU Admission लेने से सम्बंधित Bihar University के तरफ से छात्रों के लिए गाइडलाइन भी तैयार कर दिया गया हैं. यह एडमिशन यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट एंड इनफॉर्मेशन सिस्टम (यूएमआईएस) के माध्यम से लिया जाएगा।

यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन झा द्वारा बताया गया कि 20 जुलाई की देर रात को पोर्टल खुल जाएगा।

BRABU Admission के लिए लगेंगे यह डॉक्यूमेंट

BRABU में Admission के लिए छात्रों को मैट्रिक व इंटर की मार्क्सशीट अपलोड करना अनिवार्य रहेगा।

कोऑर्डिनेटर द्वारा कहा गया कि जिन छात्रों के पास इंटर के अंक पत्र का मूल कॉपी नहीं होगा वैसे छात्र बोर्ड की ओर से जारी ऑनलाइन मार्क्स की कॉपी को भी लगा सकते हैं।

आपको बता दें कि जन्म तिथि वैरिफिकेशन के लिए मैट्रिक के मार्क्सशीट को अनिवार्य किया गया है। वहिं एडमिशन के लिए इंटर में आए हुए अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा.

वही BRABU स्नातक Admission के लिए 20 दिनों के लिए खोला जाएगा पोर्टल. आवेदन फीस 600 रुपये तय किया गया हैं।

एक लाख सात हजार सीटें के लिए 60 कॉलेज

बता दें कि 27 विषयों में एडमिशन लेने के लिए एक लाख सात हजार के आसपास सीटें BRABU के कॉलेजों में हैं. BRABU Admission लेने के लिए 60 कॉलेजों के लिए पोर्टल को खोला जाएगा, जिसमे से 42 अंगीभूत कॉलेज व 18 संबद्ध कॉलेज है.

पांच कॉलेजों के चॉइस का मिलेगा ऑप्शन

BRABU स्नातक Admission के लिए छात्र-छात्राएं पांच कॉलेजों का च्वाइस कर सकेंगे।

पहले नंबर से लेकर पांचवें नंबर तक छात्र सीरियलवाइज कॉलेजो का चयन करेंगे. कोऑर्डिनेटर द्वारा बताया गया कि छात्रों को निर्देश दिए जाएंगे कि वे ऑनर्स विषय के चयन के साथ में ही सब्सिडियरी व एमआईएल, नन हिन्दी का चयन करेंगे.

आपको बता दें कि जिस कॉलेज में जिस सब्सिडियरी विषय की पढ़ाई होती होगी उसी कॉलेज के चुनाव का ऑप्शन आएगा।

मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी के साथ NAD जरूरी

आवेदन करते वक्त दिए जा रहे मोबाइल नंबर व ईमेल ID आपका खुद का होना चाहिए, आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर और ईमेल व ईमेल आईडी पर छात्रों को Bihar University के तरफ से मैसेज भेजा जाएगा।

Online NAD ID कैसे बनाये, NAD ID बनाने के लिए यहां करें अप्लाई,

साथ ही साथ नेशनल एकेडमिक डिपोजिटरी (NAD) पर छात्रों को रजिस्ट्रेशन रहना अनिवार्य है।

तीन दिनों तक मिलेगा सुधार करने का मौका


कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन झा द्वारा बताया गया कि छात्रों को ऑनलाइन अप्लाई करने के दौरान सावधानी पूर्वक अपने सभी जानकारी को भरेंगे।

आवेदन के लिए संबंधित पोर्टल के बंद होने के बाद तीन दिनों का छात्रों को अतिरिक्त मौका दिया जाएगा। अपने आवेदन में छात्रों को जो संशोधन करना है वे कर सकेंगे, इसके उपरांत छात्रों की ओर से भरा गया रिकॉर्ड को ही मान्य माना जायेगा।

Earn Money: इस तरीके से बिल्कुल मुफ्त में कमाए 550 रुपये

तीन बार जारी होगा मेरिट लिस्ट

एडमिशन के लिए तमाम कॉलेजों का मेरिट लिस्ट Bihar University द्वारा ही जारी कीया जायेगा। सीटें बचने पर अधिकतम तीन बार बिहार University की ओर से मेरिट लिस्ट निकाला जायेगा।

इसके उपरांत एडमिशन लेने की प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। छात्रों के द्वारा एडमिशन के अप्लाई के लिए जो रिकार्ड भरा जाएगा उसी के आधार पर छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन होगा।

Bihar University News का Update पाने के लिए फेसबुक पेज को LIKE कर follow see first करें : Click Here

फेसबुक ग्रुप को जॉइन करें : Click Here

यूनिवर्सिटी का न्यूज़ अब व्हाट्सएप पर भी, किसी एक व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करें

Whatsapp Group JOIN NOW

Whatsapp Group 11 JOIN NOW

Whatsapp Group 12 JOIN NOW

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -