इंटर में Admission हेतु आज से Online आवेदन शुरू हो गया हैं। इच्छुक विद्यार्थी 17 जुलाई 2020 तक नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Online आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को BSEB की OFSS Website www.ofssbihar.in पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय छात्रों को Mobile No. एवं E-mail Id. देना अनिवार्य होगा।
इंटर में नामांकन के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें https://Higher-Education/admission.aspx
ऑनलाइन आवेदन करते समय छात्र न्यूनतम 10 तथा अधिकतम 10 संस्थानों का चयन कर सकेंगे।
आवेदन करते समय छात्रों को 300 शुल्क देने होगें। बिना आवेदन शुल्क के आवेदन मान्य नहीं होगा।
फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थी को Mobile No. तथा E-Mail पर एक User-Id और Password मिलेगा।
इस बार नामांकन के लिए तीनों संकायों Science, Commerce, Arts And Agriculture में कुल मिलाकर 16 लाख 55 हजार 152 सीटों पर नामांकन होगा।
जिसमें Science में 6,75,400, Commerce में 2,28,180 तथा Arts में 7,50,012 सीटें है।
वहीं Agriculture में प्रत्येक जिलें में 40 सीटें है, इस प्रकार 38×40= 1520 सीटें हैं।
अगर किसी छात्र को Online फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है तो, BSEB की Helpline No. 0612-2230009 पर कॉल कर सकते हैं।
आवेदन करने हेतु आवश्यक कागजात :
👉 विद्यार्थी अपना रॉल कोड, रौल नम्बर तथा जन्म तिथि तैयार रखें।
👉 मैट्रिक मार्कशीट ( नेट वाला भी चलेगा )/ admit card
👉 आधार कार्ड
👉 मोबाइल नंबर
👉 ई-मेल
👉 कम से कम 5 कॉलेजो का नाम, जिसमे आप Admission लेना चाहते हैं।
आवेदक भरे गए जानकारी को Submit करने से पूर्व दोबारा से चेक कर सत्यापन कर लें, निश्चिंत हो जाने के बाद ही आवेदक फॉर्म को सबमिट करें।
Whatsapp पर पाए महत्वपूर्ण NEWS की जानकारी, किसी एक whatsapp group को join करें : धन्यवाद