Saturday, April 27, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBRABUप्रोविजनल, डिग्री, पेंडिंग रिजल्ट या प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी की शिकायत विद्यार्थी सीधे...

प्रोविजनल, डिग्री, पेंडिंग रिजल्ट या प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी की शिकायत विद्यार्थी सीधे परीक्षा विभाग में करें, एक सप्ताह के भीतर होगा समाधान

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

Whatsapp GroupJoin Now
TelegramJoin करें
Google NewsClick Now

MUZAFFARPUR : BRABU में COVID-19 संक्रमण का प्रभाव कम होते ही बिचौलियों की सक्रियता बढ़ने लगी है।

कई बिचौलिए सोमवार को भी BRABU के परीक्षा विभाग और इसके आसपास मंडराते हुए दिखे।

परीक्षा नियंत्रक ने यह बताया:

BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ.संजय कुमार ने बताया कि Provisional, डिग्री, Pending Result या प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी की शिकायत विद्यार्थी सीधे BRABU के परीक्षा विभाग में करें।

यदि Result Pending हो तो उसकी प्रति को आवेदन के साथ परीक्षा विभाग या BRABU के Single Window Counter पर जमा कराएं।

एक सप्ताह के भीतर उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। बैकलाग की Degree और Pending की समस्या 3 महीने के भीतर निष्पादित कर दी जाएगी।

इसके बाद विद्यार्थियों को आवेदन के 7 दिनों के भीतर Degree मिलने लगेगी। Pending Result में हाथों-हाथ सुधार होगा।

परीक्षा विभाग में जमा करें आवेदन:

BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि छात्रों को बिचौलियों के चक्कर में नहीं पड़ना है। वे सीधे BRABU के परीक्षा विभाग में आकर आवेदन करें।

अब BRABU में छात्र-छात्राओं को Degree नहीं दी जाएगी, जिनको Degree की जरूरत है वे कॉलेज से संपर्क करें।

उन्होंने बताया की कई कॉलेजों की Degree बनकर रखी है पर वे नहीं ले जा रहे।

वेबसाइट पर भुगतान में परेशानी:

BRABU की वेबसाइट पर Degree के लिए Online Apply करने वाले विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विद्यार्थियों का फंस गया Payment:

आपको बता दें की सोमवार को BRABU के वेबसाइट में समस्या होने के कारण दर्जनभर से अधिक विद्यार्थियों का Payment फंस गया।

गौतम कुमार ने यह बताया:

गौतम कुमार ने बताया कि उन्हें MCA की Degree की जरूरत है।

वेबसाइट पर Online Apply करने पर Payment हो गया और इसके बाद पावती पर न Transaction No. दिख रहा है और न Online Application की स्थिति।

उन्होंने बताया की कोई Helpline No. भी जारी नहीं किया गया है जिसपर Contact कर जानकारी ली जा सके। जयंत कुमार, अनुप्रिया ने भी यही शिकायत की।

तकनीकी गड़बड़ी की समस्या दूर:

BRABU की ओर से बताया गया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण विद्यार्थियों को परेशानी हुई। शाम के बाद यह ठीक हो गया।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBRABUप्रोविजनल, डिग्री, पेंडिंग रिजल्ट या प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी की शिकायत विद्यार्थी सीधे...

प्रोविजनल, डिग्री, पेंडिंग रिजल्ट या प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी की शिकायत विद्यार्थी सीधे परीक्षा विभाग में करें, एक सप्ताह के भीतर होगा समाधान

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

Whatsapp GroupJoin Now
TelegramJoin करें
Google NewsClick Now

MUZAFFARPUR : BRABU में COVID-19 संक्रमण का प्रभाव कम होते ही बिचौलियों की सक्रियता बढ़ने लगी है।

कई बिचौलिए सोमवार को भी BRABU के परीक्षा विभाग और इसके आसपास मंडराते हुए दिखे।

परीक्षा नियंत्रक ने यह बताया:

BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ.संजय कुमार ने बताया कि Provisional, डिग्री, Pending Result या प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी की शिकायत विद्यार्थी सीधे BRABU के परीक्षा विभाग में करें।

यदि Result Pending हो तो उसकी प्रति को आवेदन के साथ परीक्षा विभाग या BRABU के Single Window Counter पर जमा कराएं।

एक सप्ताह के भीतर उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। बैकलाग की Degree और Pending की समस्या 3 महीने के भीतर निष्पादित कर दी जाएगी।

इसके बाद विद्यार्थियों को आवेदन के 7 दिनों के भीतर Degree मिलने लगेगी। Pending Result में हाथों-हाथ सुधार होगा।

परीक्षा विभाग में जमा करें आवेदन:

BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि छात्रों को बिचौलियों के चक्कर में नहीं पड़ना है। वे सीधे BRABU के परीक्षा विभाग में आकर आवेदन करें।

अब BRABU में छात्र-छात्राओं को Degree नहीं दी जाएगी, जिनको Degree की जरूरत है वे कॉलेज से संपर्क करें।

उन्होंने बताया की कई कॉलेजों की Degree बनकर रखी है पर वे नहीं ले जा रहे।

वेबसाइट पर भुगतान में परेशानी:

BRABU की वेबसाइट पर Degree के लिए Online Apply करने वाले विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विद्यार्थियों का फंस गया Payment:

आपको बता दें की सोमवार को BRABU के वेबसाइट में समस्या होने के कारण दर्जनभर से अधिक विद्यार्थियों का Payment फंस गया।

गौतम कुमार ने यह बताया:

गौतम कुमार ने बताया कि उन्हें MCA की Degree की जरूरत है।

वेबसाइट पर Online Apply करने पर Payment हो गया और इसके बाद पावती पर न Transaction No. दिख रहा है और न Online Application की स्थिति।

उन्होंने बताया की कोई Helpline No. भी जारी नहीं किया गया है जिसपर Contact कर जानकारी ली जा सके। जयंत कुमार, अनुप्रिया ने भी यही शिकायत की।

तकनीकी गड़बड़ी की समस्या दूर:

BRABU की ओर से बताया गया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण विद्यार्थियों को परेशानी हुई। शाम के बाद यह ठीक हो गया।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
error: Copyright © 2024 All Rights Reserved.