Sunday, April 28, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBiharगांवों में एबुलेंस खरीद के लिए चुने गए 1020 आवेदक, 2 लाख...

गांवों में एबुलेंस खरीद के लिए चुने गए 1020 आवेदक, 2 लाख रुपये तक देगी बिहार सरकार, इतने दिनों के अंदर मिलेगा अनुदान

PATNA : राज्य के ग्रामीण इलाकों में जल्द ही बड़ी संख्या में Ambulance सेवा बहाल हो सकेगी।

CM Village Transport Scheme के तहत एंबुलेंस खरीद (Ambulance Purchase) पर अनुदान के लिए परिवहन विभाग (Transport Department) ने 1020 लोगों का चयन (Selection) कर लिया है।

एंबुलेंस की खरीद पर 50 फीसद या अधिकतम दो लाख रुपये का अनुदान:

परिवहन विभाग(Transport Department) की ओर से इनकी अंतिम चयन सूची (Final Selection List) भी जारी कर दी गई है।

वहीं की अंतिम चयन सूची(Final Selection List) में चुने गए आवेदकों को Ambulance की खरीद पर 50% या

अधिकतम 2 लाख रुपये का अनुदान सीधे उनके Bank A/C में भेज दिया जाएगा।

सभी Ambulance आक्सीजन युक्त तथा प्राथमिक चिकित्सा सुविधा के साथ होंगी।

4500 लोगों ने किया था ऑनलाइन आवेदन:

बताते चलें की इस CM Village Transport Scheme के तहत एंबुलेंस खरीद(Ambulance Purchase) पर अनुदान के लिए राज्य भर में 4500 लोगों ने Online Apply किया था।

COVID-19 काल में ग्रामीण इलाकों(Rural Areas) में Ambulance की जरूरत को देखते हुए CM Village Transport Scheme के अंतर्गत Ambulance खरीद को शामिल करने की मंजूरी दी गई थी।

वहीं इससे प्रखंडों में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ-साथ चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध हो पाएगी।

सात दिनों के अंदर मिलेगा अनुदान:

परिवहन विभाग(Transport Department) के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि एंबुलेंस खरीदने के बाद अनुदान के लिए Online Apply की प्रक्रिया सोमवार से ही शुरू कर दी गई है।

Online Apply प्राप्ति के 7 दिनों के अंदर अनुदान की राशि लाभुक के Bank A/C में उपलब्ध करा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस CM Village Transport Scheme पर राज्य सरकार द्वारा अनुदान के रूप में लगभग 21 करोड़ रुपये खर्च का प्रविधान किया गया है।

हर प्रखंड में दो को मिलेगा लाभ:

परिवहन विभाग(Transport Department) की मंत्री श्रीमती शीला कुमारी ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में दो लाभार्थियों का इस CM Village Transport Scheme के तहत चयन(Selection) किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसमें एक अनुसूचित जाति से तथा एक अत्यंत पिछड़ा वर्ग के आवेदक होंगे।

अब तक 36 हजार को मिला रोजगार:

CM Village Transport Scheme के तहत अब तक 36 हजार लोगों को वाहन उपलब्ध करवाया जा चुका है।

वे सभी अपने अपने क्षेत्र(Area) में रोजगार के साथ-साथ लोगों को आवागमन की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBiharगांवों में एबुलेंस खरीद के लिए चुने गए 1020 आवेदक, 2 लाख...

गांवों में एबुलेंस खरीद के लिए चुने गए 1020 आवेदक, 2 लाख रुपये तक देगी बिहार सरकार, इतने दिनों के अंदर मिलेगा अनुदान

PATNA : राज्य के ग्रामीण इलाकों में जल्द ही बड़ी संख्या में Ambulance सेवा बहाल हो सकेगी।

CM Village Transport Scheme के तहत एंबुलेंस खरीद (Ambulance Purchase) पर अनुदान के लिए परिवहन विभाग (Transport Department) ने 1020 लोगों का चयन (Selection) कर लिया है।

एंबुलेंस की खरीद पर 50 फीसद या अधिकतम दो लाख रुपये का अनुदान:

परिवहन विभाग(Transport Department) की ओर से इनकी अंतिम चयन सूची (Final Selection List) भी जारी कर दी गई है।

वहीं की अंतिम चयन सूची(Final Selection List) में चुने गए आवेदकों को Ambulance की खरीद पर 50% या

अधिकतम 2 लाख रुपये का अनुदान सीधे उनके Bank A/C में भेज दिया जाएगा।

सभी Ambulance आक्सीजन युक्त तथा प्राथमिक चिकित्सा सुविधा के साथ होंगी।

4500 लोगों ने किया था ऑनलाइन आवेदन:

बताते चलें की इस CM Village Transport Scheme के तहत एंबुलेंस खरीद(Ambulance Purchase) पर अनुदान के लिए राज्य भर में 4500 लोगों ने Online Apply किया था।

COVID-19 काल में ग्रामीण इलाकों(Rural Areas) में Ambulance की जरूरत को देखते हुए CM Village Transport Scheme के अंतर्गत Ambulance खरीद को शामिल करने की मंजूरी दी गई थी।

वहीं इससे प्रखंडों में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ-साथ चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध हो पाएगी।

सात दिनों के अंदर मिलेगा अनुदान:

परिवहन विभाग(Transport Department) के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि एंबुलेंस खरीदने के बाद अनुदान के लिए Online Apply की प्रक्रिया सोमवार से ही शुरू कर दी गई है।

Online Apply प्राप्ति के 7 दिनों के अंदर अनुदान की राशि लाभुक के Bank A/C में उपलब्ध करा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस CM Village Transport Scheme पर राज्य सरकार द्वारा अनुदान के रूप में लगभग 21 करोड़ रुपये खर्च का प्रविधान किया गया है।

हर प्रखंड में दो को मिलेगा लाभ:

परिवहन विभाग(Transport Department) की मंत्री श्रीमती शीला कुमारी ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में दो लाभार्थियों का इस CM Village Transport Scheme के तहत चयन(Selection) किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसमें एक अनुसूचित जाति से तथा एक अत्यंत पिछड़ा वर्ग के आवेदक होंगे।

अब तक 36 हजार को मिला रोजगार:

CM Village Transport Scheme के तहत अब तक 36 हजार लोगों को वाहन उपलब्ध करवाया जा चुका है।

वे सभी अपने अपने क्षेत्र(Area) में रोजगार के साथ-साथ लोगों को आवागमन की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
error: Copyright © 2024 All Rights Reserved.