शनिवार, मई 18, 2024
होमGadgetsचोरी या गुम हो जाए Smartphone तो तुरंत करें...

चोरी या गुम हो जाए Smartphone तो तुरंत करें ये काम, वर्ना आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली! जाने पूरी डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Smartphone Tips & Tricks : स्मार्टफोन आज हम सभी की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा (Important

Part Of Our Lives Today) बन चुका है। सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक Smartphone को न जाने

हम कितनी बार चलाते हैं. आज स्मार्टफोन में हमारी सारी निजी जानकारी Digitally Save रहती है। बताते चलें

बैंक अकाउंट (Bank Account) हो, प्रॉपर्टी पेपर हो या अन्य कुछ भी, सब कुछ आजकल हम Smartphone में

Save करके रखते हैं. एक तरह से ये सही भी है क्योकि जरूरत पड़ने पर इससे काम आसानी से हो जाता है।

लेकिन कई बार ये हमें भारी पड़ जाता है. दरअसल, अगर हमारा Smartphone किसी कारण से गुम या चोरी

(Lost Or Stolen) हो जाएं तो इस बात की संभावना काफी ज्यादा रहती है कि चोरी करने वाला व्यक्ति हमारे

Bank Details का गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकता है. इंटरनेट के जरिए आपने कई ऐसी खबरें पढ़ी भी होंगी

जिसमें लोगों का ​Data चुराकर चोर उनका पैसा साफ कर देते हैं. ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से हम आपको

बताने वाले हैं कि अगर आपका Smartphone कभी गलती से चोरी या गुम (Lost Or Stolen) हो जाए तो

आप कैसे अपने बैंक डिटेल्स को सेफ (Bank Account Details Safe) रख सकते हैं।

इस तरह सुरक्षित रखें अपना पैसा:

● Mobile Banking को करवाएं ब्लॉक:

बताते चलें अगर आपका Smartphone किसी कारण से गुम या चोरी (Lost Or Stolen) हो गया है तो सबसे

पहले आप Mobile Banking Service को बंद करवा दें. इसके लिए सबसे पहले आप जिस भी बैंक की सर्विस

इस्तेमाल करते हैं उसके Customer Number Care पर कॉल करें और कुछ जानकारी देकर तुरंत Mobile

Banking को बंद करवा दें. संभव हो तो बैंक की ब्रांच में जाकर ये काम हाथो-हाथ करवा लें.

● SIM Card को करवाएं ब्लॉक:

बताते चलें की हमारा SIM Card आज हमारे Bank Account से डायरेक्ट लिंक होता है. न सिर्फ बैंक

अकाउंट बल्कि सभी जरूरी कागजात और सेवाओं से हमारा Mobile Number लिंक रहता है. ऐसे में कुछ

अप्रिय न हो इसलिए तुरंत SIM Card को भी ब्लॉक करवा दें. सिम कार्ड को ब्लॉक (SIM Card Block)

करवाने के लिए या तो आप Telecom ऑपरेटर को संपर्क करें या फिर Outlet पर जाएं।

● UPI और Mobile Wallet को करें ब्लॉक:

बताते चलें Smartphone चोरी या गुम हो जाने के बाद तुरंत सभी UPI ID और वॉलेट्स को बंद करवा दें.

दरअसल, इन दिनों सभी के Smartphone में UPI कुछ ऐप्स होते हैं. इन UPI ऐप से हमारा Bank Account

लिंक होता है. ऐसे में मोबाइल (Smartphone) को चुराकर ले गया व्यक्ति UPI ऐप्स तक पहुंच सकता है और

हमारा पैसा साफ़ कर सकता है. इसलिए इन्हें भी तुरंत ब्लॉक (UPI & Mobile Wallet Block) करवा दें।

इसके अलावा, जैसे ही आपका Smartphone गुम या चोरी हो गया हो तो तुरंत निकटतम पुलिस थाने में इसकी

रिपोर्ट दर्ज करवाएं और एक F.I.R. की कॉपी अपने पास रख लें. F.I.R. के जरिए आपका काम फटाफट हो सकता

है और आप तमाम चीजों को आसानी से ब्लॉक (UPI & Mobile Wallet Block) कर सकते हैं।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
होमGadgetsचोरी या गुम हो जाए Smartphone तो तुरंत करें ये काम, वर्ना...

चोरी या गुम हो जाए Smartphone तो तुरंत करें ये काम, वर्ना आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली! जाने पूरी डिटेल

Smartphone Tips & Tricks : स्मार्टफोन आज हम सभी की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा (Important

Part Of Our Lives Today) बन चुका है। सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक Smartphone को न जाने

हम कितनी बार चलाते हैं. आज स्मार्टफोन में हमारी सारी निजी जानकारी Digitally Save रहती है। बताते चलें

बैंक अकाउंट (Bank Account) हो, प्रॉपर्टी पेपर हो या अन्य कुछ भी, सब कुछ आजकल हम Smartphone में

Save करके रखते हैं. एक तरह से ये सही भी है क्योकि जरूरत पड़ने पर इससे काम आसानी से हो जाता है।

लेकिन कई बार ये हमें भारी पड़ जाता है. दरअसल, अगर हमारा Smartphone किसी कारण से गुम या चोरी

(Lost Or Stolen) हो जाएं तो इस बात की संभावना काफी ज्यादा रहती है कि चोरी करने वाला व्यक्ति हमारे

Bank Details का गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकता है. इंटरनेट के जरिए आपने कई ऐसी खबरें पढ़ी भी होंगी

जिसमें लोगों का ​Data चुराकर चोर उनका पैसा साफ कर देते हैं. ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से हम आपको

बताने वाले हैं कि अगर आपका Smartphone कभी गलती से चोरी या गुम (Lost Or Stolen) हो जाए तो

आप कैसे अपने बैंक डिटेल्स को सेफ (Bank Account Details Safe) रख सकते हैं।

इस तरह सुरक्षित रखें अपना पैसा:

● Mobile Banking को करवाएं ब्लॉक:

बताते चलें अगर आपका Smartphone किसी कारण से गुम या चोरी (Lost Or Stolen) हो गया है तो सबसे

पहले आप Mobile Banking Service को बंद करवा दें. इसके लिए सबसे पहले आप जिस भी बैंक की सर्विस

इस्तेमाल करते हैं उसके Customer Number Care पर कॉल करें और कुछ जानकारी देकर तुरंत Mobile

Banking को बंद करवा दें. संभव हो तो बैंक की ब्रांच में जाकर ये काम हाथो-हाथ करवा लें.

● SIM Card को करवाएं ब्लॉक:

बताते चलें की हमारा SIM Card आज हमारे Bank Account से डायरेक्ट लिंक होता है. न सिर्फ बैंक

अकाउंट बल्कि सभी जरूरी कागजात और सेवाओं से हमारा Mobile Number लिंक रहता है. ऐसे में कुछ

अप्रिय न हो इसलिए तुरंत SIM Card को भी ब्लॉक करवा दें. सिम कार्ड को ब्लॉक (SIM Card Block)

करवाने के लिए या तो आप Telecom ऑपरेटर को संपर्क करें या फिर Outlet पर जाएं।

● UPI और Mobile Wallet को करें ब्लॉक:

बताते चलें Smartphone चोरी या गुम हो जाने के बाद तुरंत सभी UPI ID और वॉलेट्स को बंद करवा दें.

दरअसल, इन दिनों सभी के Smartphone में UPI कुछ ऐप्स होते हैं. इन UPI ऐप से हमारा Bank Account

लिंक होता है. ऐसे में मोबाइल (Smartphone) को चुराकर ले गया व्यक्ति UPI ऐप्स तक पहुंच सकता है और

हमारा पैसा साफ़ कर सकता है. इसलिए इन्हें भी तुरंत ब्लॉक (UPI & Mobile Wallet Block) करवा दें।

इसके अलावा, जैसे ही आपका Smartphone गुम या चोरी हो गया हो तो तुरंत निकटतम पुलिस थाने में इसकी

रिपोर्ट दर्ज करवाएं और एक F.I.R. की कॉपी अपने पास रख लें. F.I.R. के जरिए आपका काम फटाफट हो सकता

है और आप तमाम चीजों को आसानी से ब्लॉक (UPI & Mobile Wallet Block) कर सकते हैं।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -