Union Budget 2024 Live Update : मोदी सरकार का 3.0 बजट @ Live Update

Union Budget 2024 Live Update : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण / Union Finance Minister Nirmala Sitharaman आज 23 जुलाई दिन मंगलवार को संसद में Modi Govt 3.0 Budget पेश कर रही हैं। खास बात है कि यह उनकी तरफ से पेश किया जाने वाला 7वां बजट है।

0
Union Budget 2024 Live Update

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है


23 July 2024 | 02:35 PM : Union Budget 2024 Live Update मोबाइल फोन- चार्जर सस्ते होंगे

23 July 2024 | 03:20 PM : Union Budget 2024 Live Update क्या सस्ता और क्या महंगा?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान के मुताबिक Telecom उपकरण महंगे हो गए हैं, इनपर लगने वाली Custom Duty को 15% कर दिया गया है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर New Budget 2024 में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ है-

सस्ता हो गया ये सामान

  • सोना-चांदी सस्ता
  • इंपोर्टेड ज्वैलरी
  • प्लेटिनम पर Custom Duty घटी
  • कैंसर की दवाएं
  • Mobile-Charger
  • मछली का भोजन
  • चमड़े से बनी वस्तुएं
  • Chemicals Petrochemicals
  • PVC Flex Banner
  • Solar Panel

महंगी हो गई ये चीजें

  • प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा
  • Petrochemical – Ammonium Nitrate पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
  • PVC – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा
  • हवाई सफर / Air Travel महंगा
  • सिगरेट महंगी
  • Plastic Accessories पर आयात शुल्क बढ़ा

23 July 2024 | 02:35 PM : Union Budget 2024 Live Update मोबाइल फोन- चार्जर सस्ते होंगे

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट में बड़ा ऐलान किया गया है. Mobile Phone-Charger सस्ते होंगे. इसके अलावा बिजली के तार, X-Ray Machine सस्ती होंगी. कैंसर की तीन दवाइयों से Custom Duty कम कर दी गई है. सोना-चांदी से Custom Duty कम किया गया है. ऐसे में ये भी सस्ते होंगे. 


23 July 2024 | 02:30 PM : Union Budget 2024 Live Update इनकम टैक्स और TDS पर भी बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण / Finance Minister Nirmala Sitharaman ने ऐलान किया कि Income Tax को आसान बनाया जाएगा. Tax Deducted at Source- TDS वक्त पर न भरना अब अपराध नहीं होगा. 


23 July 2024 | 02:20 PM : Union Budget 2024 Live Update युवाओं के लिए इन 5 नई योजनाओं का ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Union Budget 2024 पेश करने के दौरान बताया की, मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय / Central Outlay के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार,

Skill और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के Pardhanmantri Package की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस वर्ष हमने शिक्षा / Education, रोजगार / Employment और कौशल / Skill के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान / Provision किया है.


23 July 2024 | 02:15 PM : Union Budget 2024 Live Update निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान

  • 5 साल Free Ration की व्यवस्था चलती रहेगी.
  • इस साल कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान.
  • रोजगार के लिए 3 प्रमुख योजनाओं पर काम करेगी सरकार.
  • बिहार में 3 Express Way का ऐलान.
  • Bodh Gaya – Vaishali Express way बनेगा.
  • Patna-Purnia Express way का निर्माण.
  • Buxar में गंगा नदी पर दो लेन का पुल.
  • बिहार में एक्सप्रेस वे के लिए 26 हजार करोड़ का प्रावधान.
  • छात्रों को 7.5 लाख का Skill Module Loan.
  • पहली बार Naukri वालों को अतिरिक्त PF
  • नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता

23 July 2024 | 02:05 PM : Union Budget 2024 Live Update बिहार के लिए में वित्त मंत्री के ये बड़े ऐलान

  • काशी की तर्ज पर बिहार के Bodhagaya में कॉरिडोर बनेगा.
  • बिहार में पर्यटन पर बजट में जोर दिया गया है.
  • नालंदा में पर्यटन / Tourism का विकास होगा।
  • बिहार में Rajgir Tourist Center का निर्माण होगा।
  • बाढ़ आपदा पर बिहार के लिए 11000 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

23 July 2024 | 02:00 PM : Union Budget 2024 Live Update केंद्रीय बजट 2024-25 में हुये ये 6 बड़े ऐलान

  • महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये. 
  • पूर्वोत्तर क्षेत्र में India Post Payment Bank की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी
  • राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पोलावरम सिंचाई परियोजना / Polavaram Irrigation Project का समापन
  • केंद्रीय बजट 2024-25 MSMEs और विनिर्माण, विशेष रूप से श्रम-गहन विनिर्माण पर विशेष ध्यान प्रदान करता है।
  • MSMEs को उनके तनाव की अवधि के दौरान Bank Loan जारी रखने की सुविधा के लिए नई व्यवस्था / New Deal की घोषणा की गई
  • PM Mudra Yojana Loan Limit ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख की गई

23 July 2024 | 01:42 PM : Union Budget 2024 Live Update शिक्षा क्षेत्र में 32% हुई वृद्धि

केंद्रीय वित्त मंत्री ने मंगलवार को शिक्षा के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का Budget 2024 पेश किया, जो पिछले बजट की तुलना 32 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में नौकरियों और Skill Training से संबंधित पांच योजनाओं का एलान किया।

उन्होंने कहा कि Modi Sarkar पहली बार रोजगार के तहत एक लाख रुपये से कम वेतन होने पर Employees Provident Fund Organisation- EPFO में पहली बार Registration करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद देगी,

जो तीन कश्तिों में मिलेगी। ये किश्तें Direct Bank में स्थानांतरण (DBI) के जरिए सीधे बैंक खातों में भेजी जाएगी। इस Scheme से 210 लाख युवओं को मदद दी जाएगी।


23 July 2024 | 01:40 PM : Union Budget 2024 Live Update घर खरीदने पर स्टाम्प शुल्क में कटौती पर विचार

वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार महिलाओं के आवासीय संपत्तियों / Residential Properties की खरीद पर शुल्क कम करने और इसे शहरी विकास योजनाओं / Urban Development Plans का एक अनिवार्य घटक बनाने पर विचार करेगी।

सीतारमण ने FY 2024-25 Budget पेश करते हुए बताया कि मोदी सरकार महिलाओं द्वारा खरीदी जाने वाली संपत्तियों के लिए शुल्क कम करने वाले राज्यों को प्रोत्साहित करेगी।


23 July 2024 | 01:32 PM : Union Budget 2024 Live Update जानें क्या सस्ता, क्या महंगा?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर की दवाओं यानी Cancer Drugs और Mobile Phone पर Custom Duty में बड़ी कटौती की घोषणा की. इसके साथ ही Imported सोना, चांदी, चमड़े का सामान और सीफूड भी सस्ता हो जाएगा.


23 July 2024 | 01:26 PM : Union Budget 2024 Live Update सलाना 3 लाख रुपये से कम कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स

केंद्रीय वित्त मंत्री बजट पेश करने के दौरान बताया कि Income Tax Slabs Change का ऐलान किया गया है.इसके तहत अगर आपकी कमाई सालाना 3 लाख रुपये से कम है तो आपको TAX नहीं देना होगा.


23 July 2024 | 01:11 PM : Union Budget 2024 Live Update बजट की इस बात पर कांग्रेस जता रही खुशी

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम / Former Finance Minister Chidambaram ने ‘X’ पर पोस्ट किया, ‘मुझे यह जानकर खुशी हुई कि माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Loksabha Result 2024 के बाद Congress का Loksabha 2024 का घोषणापत्र पढ़ा है।

मुझे इस बात की भी खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र / Congress Manifesto के पृष्ठ 30 पर उल्लिखित Rojgar से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) को वस्तुतः अपना लिया है।’

कांग्रेस ने हाल में संपन्न हुए Loksabha Election 2024 के लिए जारी अपने घोषणापत्र में Apprenticeship के अधिकार का वादा किया था जिसके तहत उसने Diploma and Degree holders बेरोजगार युवाओं को Training के साथ एक साल तक हर महीने 8500 रुपये देने का वादा किया था। Congress ने इस कार्यक्रम को ‘पहली नौकरी पक्की’ नाम भी दिया था।


23 July 2024 | 12:56 PM : Union Budget 2024 Live Update सरकार रोजगार से जुड़ी तीन योजनाएं करेंगी शुरू

वित्त मंत्री ने मंगलवार को Budget 2024-25 पेश करने के दौरान बताया कि वह रोजगार से जुड़ी तीन योजनाएं शुरू करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Loksabha में 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए बताया कि ये योजनाएं Employees’ Provident Fund Organisation – EPFO में नामांकन पर आधारित होंगी।

पहली योजना के तहत सभी क्षेत्रों में कार्यबल में प्रवेश करने वालों को एक महीने का Salary प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरी योजना में पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों के रोजगार से जुड़े विनिर्माण क्षेत्र / Manufacturing Sector में अतिरिक्त रोजगार को प्रोत्साहित करेगी।


23 July 2024 | 12:38 PM : Union Budget 2024 Live Update स्टैंडर्ड डिडक्शन सीमा 75000 तक बढ़ी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि जो लोग New Tax Regime ले रहे हैं। Standard Deduction को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75000 कर दिया गया है। Family Pension के मामले में भी Pensioners के लिए भी Deduction के आंकड़े को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया है।

23 July 2024 | 12:37 PM : Union Budget 2024 Live Update लोकसभा स्पीकर ने स्थगित की सदन की कार्यवाही

मोदी सरकार / Modi Government की तरफ से केंद्रीय बजट पेश किए जाने के दौरान Lok Sabha speaker Om Birla ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। उन्होंने बताया, ‘सदन की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित / Postponed की जाती है।’


23 July 2024 | 12:33 PM : Union Budget 2024 Live Update न्यू टैक्स रिजीम में ये होंगे नए रेट

  • 0-3 लाख रुपये : 0%
  • 3-7 लाख रुपये : 5%
  • 7-10 लाख रुपये :10%
  • 10-12 लाख रुपये :15%
  • 12-15 लाख रुपये : 20%
  • 15 लाख रुपये से ज्यादा : 30%

23 July 2024 | 12:25 PM : Union Budget 2024 Live Update सोना-चांदी पर भी घटेगा सीमा शुल्क

केंद्र सरकार ने Modi 3.0 Budget पेश करने के दौरान सोने और चांदी पर सीमा शुल्क अर्थात् Custom Duty घटाकर 6%, प्लैटिनम पर 6.5% करने का प्रस्ताव दिया। Mutual Funds & UTI पर 2% कर को वापस लिया गया। Mobile Phones & Mobile PCBs & Mobile Chargers पर BCD को घटाकर 15% करने का प्रस्ताव भी सरकार ने दिया।


23 July 2024 | 12:16 PM : Union Budget 2024 Live Update ये दवाएं सस्ती होने वाली हैं

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान कैंसर मरीजों / Cancer Patients के लिए 3 और दवाओं को Custom से छूट देने का ऐलान किया है।


23 July 2024 | 12:16 PM : Union Budget 2024 Live Update मोबाइल फोन होने वाली है सस्ती

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Mobile Phones And Related Parts के मामले में Mobile Phone, Charger पर 15 फीसदी Basic Custom Duty घटाई जाने का प्रस्ताव दिया है।


23 July 2024 | 12:05 PM : Union Budget 2024 Live Update NPS वात्सल्य योजना की होगी शुरुआत

केंद्रीय वित्त मंत्री बजट पेश करने के दौरान बताया कि NPS वात्सल्य योजना की शुरुआत होगी, जिसके तहत Parents Or Guardians नाबालिगों के लिए योगदान दे सकते हैं। उनके बालिग होने पर इसे नियमित NPS Account में बदला जा सकेगा।


23 July 2024 | 12:01 PM : Union Budget 2024 Live Update IPPB की 100 शाखाएं स्थापित करेगा केंद्र सरकार

केंद्र सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि वह देश के पूर्वोत्तर राज्यों / Northeastern States में India Post Payments Bank – IPPB की 100 शाखाएं स्थापित करेगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Current Financial Year 2024-25 Union Budget में इसकी घोषणा की। IPPB में वर्तमान में करोड़ों खाते हैं और यह लाखों शाखाओं के जरिये संचालित किए जाते हैं।


23 July 2024 | 12:00 PM : Union Budget 2024 Live Update मुद्रा योजना के तहत अब 20 लाख तक मिलेगा ऋण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अर्थात् Union Finance Minister Nirmala Sitharaman ने मंगलवार को बताया कि Mudra Yojana के तहत ऋण सीमा / Loan Limit दोगुनी यानी 20 लाख रुपये की जाएगी। 


23 July 2024 | 11:58 AM : Union Budget 2024 Live Update 11.11 लाख करोड़ रुपेय पूंजीगत व्यय के लिए आवंटित

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman ने बताया कि 11.11 लाख करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय अर्थात् Capital Expenditure के लिए आवंटित किए गए हैं। खास बात है कि यह भारत की GDP का 3.4 फीसदी होगा।


23 July 2024 | 11:49 AM : Union Budget 2024 Live Update मोदी सरकार ने बजट में नौ प्राथमिकताओं की घोषणा की

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अर्थात् Union Finance Minister Nirmala Sitharaman ने मंगलवार को पर्याप्त अवसर उत्पन्न करने के लिए नौ प्राथमिकताओं की घोषणा की। जिसमें उत्पादकता, रोजगार, सामाजिक न्याय, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, नवाचार और सुधार शामिल है। 


23 July 2024 | 11:44 AM : Union Budget 2024 Live Update इन राज्यों में शुरू होगी पूर्वोदय योजना

आपको जानकारी के लिए बता दें की केंद्र Bihar, Jharkhand, West Bengal, Odisha and Andhra Pradesh के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्वोदय योजना / Purvodaya Scheme भी लाएगा। 


23 July 2024 | 11:40 AM : Union Budget 2024 Live Update 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अर्थात् Union Finance Minister Nirmala Sitharaman ने New Internship Scheme का ऐलान किया है। कहा जा रहा है कि इससे 1 करोड़ युवाओं को फायदा होने के आसार हैं।

मोदी सरकार ने बताया है कि 5 सालों में 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को Internship का मौका मिलेगा। इस दौरान 5000 रुपये Per Month मिलेंगे। 


23 July 2024 | 11:32 AM : Union Budget 2024 Live Update बिहार बनेंगे नए एयरपोर्ट्स

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अर्थात् Union Finance Minister Nirmala Sitharaman बिहार में New Airports, Medical Facilities And Sports Infrastructure का ऐलान किया है। साथ ही राज्य में Highway के लिए 26 हजार करोड़ रुपये और आवंटित किए गए हैं।


23 July 2024 | 11:21 AM : Union Budget 2024 Live Update 10 लाख रुपये का एजुकेशन लोन देगी सरकार

किसी भी Sarkari Schemes का लाभ नहीं ले पा रहे युवाओं के लिए Modi Government ने उच्च शिक्षा अर्थात् Higher Education के लिए 10 लाख रुपये लोन देने का ऐलान किया है। यह सहायता विशेष रूप से उन छात्रों को दी जाएगी, जो किसी भी Sarkari Schemes का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।


23 July 2024 | 11:14 AM : बजट का फोकस रोजगार, MSME, स्किलिंग और मिडिल क्लास पर

Finance Minister Nirmala Sitharaman ने बताया कि Modi 3.0 Budget की थीम में पूरे साल और उसके बाद के समय को ध्यान में रखा गया है। बजट का फोकस रोजगार, MSME, स्किलिंग और मिडिल क्लास पर होगा।

ये भी पढ़ें : Private School Alert 2024


23 July 2024 | 11:10 AM Union Budget 2024 Live Update : महंगाई पर क्या बोली वित्त मंत्री

देश में महंगाई पर Finance Minister Nirmala Sitharaman ने बताया कि इनफ्लेशन के 4 फीसदी के Target के करीब हम पहुंच रहे हैं। हमारा फोकस इनक्लूसिव ग्रोथ है। इस सोच के साथ हमारी लड़ाई inflation के साथ जारी है। Modi Government सभी की ग्रोथ के लिए समर्पित हैं।


Union Budget 2024 Live Update : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल अर्थात् Central Cabinet ने मंगलवार को FY 2024-25 Budget को मंजूरी दे दी। PM Modi की अध्यक्षता में हुई Central Cabinet Meeting में बजट को मंजूरी दी गई।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर बाद 11 बजे लोकसभा में FY 2024-25 Budget पेश करेंगी। Modi 3.0 कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट होगा।


23 July 2024 | 10:17 AM Union Budget 2024 Live Update : संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी

PM Modi संसद भवन पहुंच गए हैं. वे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक अर्थात् Union Cabinet Meeting में शामिल होंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी Union Cabinet meeting में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंच गई हैं. 


23 July 2024 | 10:01 AM Union Budget 2024 Live Update : वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से ली बजट पेश करने की मंजूरी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति भवन / President’s House में अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू / President Draupadi Murmu से मुलाकात की और उन्हें बजट की कॉपी सौंपी. वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करने की मंजूरी भी राष्ट्रपति से ली. इस दौरान राष्ट्रपति ने Nirmala Sitharaman को दही-चीनी खिलाया.


23 July 2024 | 09:26 AM Union Budget 2024 Live Update : बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

Union Budget 2024-25 पेश होने से पहले Share Market बढ़त के साथ खुला है. BSE Share Market 124 अंकों की बढ़त के साथ खुला. बजट से पहले बाजार में सकारात्मक संकेत / Positive Sign देखने को मिला है. NIFTY भी बढ़त के साथ खुला है. 


23 July 2024 | 08:47 AM Union Budget 2024 Live Update : वित्त मंत्रालय पहुंचीं निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय / Finance Ministry पहुंच गई हैं. वे थोड़ी देर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू / President Draupadi Murmu से मुलाकात करेंगी. वे राष्ट्रपति को केंद्रीय बजट 2024-25 की कॉपी भी सौंपेंगी. 


Union budget 2024 live update
Union budget 2024 live update : मोदी सरकार का 3. 0 बजट @ live update
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here