Saturday, July 27, 2024
HomeBusinessToday Petrol Diesel Price : 29 नंवबर के लिए...

Today Petrol Diesel Price : 29 नंवबर के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानिए कहां-कितने

Today Petrol Diesel Price : International Market में कच्चे तेल की कीमतों में आज यानि बुधवार को हल्की तेजी देखने को मिल रही है। आपको बता दें आज सुबह 6 बजे के करीब WTI क्रूड हरे निशान में रहते हुए 76.65 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रू़ड बेहद हल्की गिरावट के साथ 81.68 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। (Petrol Diesel Price Today 29 November 2023).

बता दें देश में Oil Marketing कंपनियों ने Latest Petrol Diesel Price जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है. बता दें 4 जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.

इन राज्यों में मंहगा हुआ पेट्रोल

आपको बता दें छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 60 पैसे और डीजल 59 पैसे सस्ता हो गया है. महाराष्ट्र में पेट्रोल 46 और डीजल 45 पैसे सस्ता हुआ है. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पंजाब में भी Today Petrol Diesel Price में कटौती देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में Petrol Diesel Price में तेजी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें : Business Idea for Housewife : कोई भी कर सकता है यह बिजनेस, पढ़े- लिखे होना जरूरत नहीं

किन किन शहरों में बदल गए पेट्रोल डीजल के रेट

City NamePetrol PriceDiesel Price
Delhi₹96.72/-₹90.08/-
Mumbai₹106.31/-₹94.27/-
Kolkata₹106.03/-₹92.76/-
Chennai₹102.73/-₹94.33/-
Noida₹96.64/-₹89.82/-
Ghaziabad₹96.58/-₹89.75/-
Lucknow₹96.57/-₹89.76/-
Patna₹107.24/-₹94.04/-
Port Blair₹84.10/-₹79.74/-

हर दिन सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

आपको बता दें की सुबह 6 बजे हर दिन Petrol Diesel Price में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में Excise Duty, Dealer Commission, VAT और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है। बताते चलें यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है।

ऐसे पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल का ताजा रेट

बताते चलें आप SMS के जरिए भी Daily Petrol Diesel Rate जान सकते हैं। अगर आप IOCL के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP व City Code लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL कस्टमर HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 10th Pass New Business Idea : 10वीं पास खोलें अपना खाद – बीज की दुकान, इसतरह होगी खूब कमाई

सरांश

तेज गति से दौड़ रही आपकी जिन्दगी में अनचारा ब्रेक ना लगे इसके लिए हम आपको इस लेख में ना केवल Petrol and Diesel Prices के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से SMS की मदद से Petrol & Diesel Prices चेक करने की प्रक्रिया की जानकारी भी प्रदान की ताकि आप आसानी से इस प्रोसेस का लाभ प्राप्त कर सकें और

लेख के अन्त मे हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह लेख बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस लेख को लाइक, शेयर व कमेंट करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBusinessToday Petrol Diesel Price : 29 नंवबर के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम...

Today Petrol Diesel Price : 29 नंवबर के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानिए कहां-कितने

Today Petrol Diesel Price : International Market में कच्चे तेल की कीमतों में आज यानि बुधवार को हल्की तेजी देखने को मिल रही है। आपको बता दें आज सुबह 6 बजे के करीब WTI क्रूड हरे निशान में रहते हुए 76.65 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रू़ड बेहद हल्की गिरावट के साथ 81.68 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। (Petrol Diesel Price Today 29 November 2023).

बता दें देश में Oil Marketing कंपनियों ने Latest Petrol Diesel Price जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है. बता दें 4 जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.

इन राज्यों में मंहगा हुआ पेट्रोल

आपको बता दें छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 60 पैसे और डीजल 59 पैसे सस्ता हो गया है. महाराष्ट्र में पेट्रोल 46 और डीजल 45 पैसे सस्ता हुआ है. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और पंजाब में भी Today Petrol Diesel Price में कटौती देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में Petrol Diesel Price में तेजी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें : Business Idea for Housewife : कोई भी कर सकता है यह बिजनेस, पढ़े- लिखे होना जरूरत नहीं

किन किन शहरों में बदल गए पेट्रोल डीजल के रेट

City NamePetrol PriceDiesel Price
Delhi₹96.72/-₹90.08/-
Mumbai₹106.31/-₹94.27/-
Kolkata₹106.03/-₹92.76/-
Chennai₹102.73/-₹94.33/-
Noida₹96.64/-₹89.82/-
Ghaziabad₹96.58/-₹89.75/-
Lucknow₹96.57/-₹89.76/-
Patna₹107.24/-₹94.04/-
Port Blair₹84.10/-₹79.74/-

हर दिन सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

आपको बता दें की सुबह 6 बजे हर दिन Petrol Diesel Price में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में Excise Duty, Dealer Commission, VAT और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है। बताते चलें यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है।

ऐसे पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल का ताजा रेट

बताते चलें आप SMS के जरिए भी Daily Petrol Diesel Rate जान सकते हैं। अगर आप IOCL के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP व City Code लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL कस्टमर HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 10th Pass New Business Idea : 10वीं पास खोलें अपना खाद – बीज की दुकान, इसतरह होगी खूब कमाई

सरांश

तेज गति से दौड़ रही आपकी जिन्दगी में अनचारा ब्रेक ना लगे इसके लिए हम आपको इस लेख में ना केवल Petrol and Diesel Prices के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से SMS की मदद से Petrol & Diesel Prices चेक करने की प्रक्रिया की जानकारी भी प्रदान की ताकि आप आसानी से इस प्रोसेस का लाभ प्राप्त कर सकें और

लेख के अन्त मे हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह लेख बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस लेख को लाइक, शेयर व कमेंट करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -