Saturday, July 27, 2024
HomeIndia20 रुपए में धक-धक चलने वाला इंटरनेट, 13 OTT...

20 रुपए में धक-धक चलने वाला इंटरनेट, 13 OTT ऐप्स और 550 टीवी चैनल

Jio Rs 599 Plan: यदि आप घर से काम (Work) करते हैं और आप धाकड़ स्पीड वाली इंटरनेट चाहते हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए है. जिसमें हम आप सभी को जिओ के ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले है जिसमें आप हाई स्पीड इंटरनेट का फायदा उठा सकेंगे.

ऐसे में अगर आप भी धाकड़ स्पीड वाली इंटरनेट चाहते है तो हमारे साथ लेख अंत तक बने रहें. बता दें कि, जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्यूशन है जिसमें होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस मिलता है. इसलिए आज हम आप सभी के लिए Jio Rs 599 Plan लेकर आये है.

यदि हम Jio Rs 599 Plan को रोज के खर्च के हिसाब से कैलकुलेट करें तो इसमें आपका रोजाना 20 रुपये से भी कम का खर्च पड़ता है. ऐसे में जियो के इस प्लान के साथ सिर्फ 20 रुपये में ही ढेरों सारे फायदे दिए जाते है.

हम आप सभी को यह भी जानकारी दें कि, जियो एयर फाइबर प्लान साथ ग्राहक बिना फाइबर लेन के हाई स्पीड इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं. वहीं इस जियो फाइबर के साथ पूरा परिवार हाई स्पीड इंटरनेट का लुप्त उठा सकता है.

साथ ही साथ इस बेहतरीन प्लान में 13 OTT ऐप्स और 550 से अधिक टीवी चैनल देखने को मिलेंगे. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है इस प्लान के बारे में विस्तार से…

यह भी पढ़े: Upcoming Cars in India 2024

Jio Fiber 599 Plan In Hindi

हम आप सभी को बता दें कि, Jio Fiber Rs 599 Plan में यूज़र्स को 30 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है. साथ ही आपको 30 दिन के लिए अनलिमिटेड 1000GB डेटा दिया जाता है. यानी इस प्लान में आपके पास डेली डेटा लिमिट नहीं रहेगी.

यदि आप चाहें तो जितनी मर्जी उनता डेटा खर्च कर सकते हैं. वहीं इस सुपरहिट प्लान के दौरान इंटरनेट स्पीड 30Mpbs मिलेगी. साथ ही इस प्लान में 500 से अधिक आपको टीवी चैनल ऑन डिमांड मिलेंगे. इसके अलावा भी आपको प्लान में 13 फ्री ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.

फ्री मिलते हैं ये OTT Apps

अगर आप भी Jio Fiber 599 Plan में OTT Apps को जानना चाहते है तो ये OTT Apps कुछ इस प्रकार से है-

  • Disney + Hotstar
  • SonyLIV
  • ZEE5
  • Voot Select
  • Voot Kids
  • Sun NXT
  • Hoichoi
  • Discovery+
  • Universal+
  • ALT Balaji
  • Eros Now
  • Lionsgate play
  • ShemarooMe
  • Jio Cinema
  • Jio Saavn

ऊपर हमारे द्वारा सूचीबद्ध बताएं गये सभी ओटीटी ऐप्स का फायदा उठा सकते है.

हम आप सभी को यह भी जानकारी दें कि, इस फाइबर प्लान में आपको जीएसटी भी अलग से देनी पड़ेगी. इसके अलावा यूजर्स को नया कनेक्शन लेते वक्त सिक्योरिटी डिपॉजिट भी करता होता है. वहीं आउटदूर इंस्टालेशन हेतु आपको 1000 रुपये का चार्ज देना होता है. चूँकि, एनुअल प्लान लेने पर ये चार्ज नहीं देना होता है.

यह भी पढ़े: 1200 घंटे पढ़ाई पर मिलेंगे 40 अंक, कक्षा 6 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए यह प्रावधान

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Jio Rs 599 Plan के बारे में बताई गई है. जिसमें होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस मिलता है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Jio Rs 599 Plan” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

Nika Chauhan
Nika Chauhan
निका चौहान Near News में एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के न्यूज जैसे टेक, इंटरटेनमेंट, व वायरल खबर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये वायरल खबर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeIndia20 रुपए में धक-धक चलने वाला इंटरनेट, 13 OTT ऐप्स और 550...

20 रुपए में धक-धक चलने वाला इंटरनेट, 13 OTT ऐप्स और 550 टीवी चैनल

Jio Rs 599 Plan: यदि आप घर से काम (Work) करते हैं और आप धाकड़ स्पीड वाली इंटरनेट चाहते हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए है. जिसमें हम आप सभी को जिओ के ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले है जिसमें आप हाई स्पीड इंटरनेट का फायदा उठा सकेंगे.

ऐसे में अगर आप भी धाकड़ स्पीड वाली इंटरनेट चाहते है तो हमारे साथ लेख अंत तक बने रहें. बता दें कि, जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्यूशन है जिसमें होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस मिलता है. इसलिए आज हम आप सभी के लिए Jio Rs 599 Plan लेकर आये है.

यदि हम Jio Rs 599 Plan को रोज के खर्च के हिसाब से कैलकुलेट करें तो इसमें आपका रोजाना 20 रुपये से भी कम का खर्च पड़ता है. ऐसे में जियो के इस प्लान के साथ सिर्फ 20 रुपये में ही ढेरों सारे फायदे दिए जाते है.

हम आप सभी को यह भी जानकारी दें कि, जियो एयर फाइबर प्लान साथ ग्राहक बिना फाइबर लेन के हाई स्पीड इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं. वहीं इस जियो फाइबर के साथ पूरा परिवार हाई स्पीड इंटरनेट का लुप्त उठा सकता है.

साथ ही साथ इस बेहतरीन प्लान में 13 OTT ऐप्स और 550 से अधिक टीवी चैनल देखने को मिलेंगे. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है इस प्लान के बारे में विस्तार से…

यह भी पढ़े: Upcoming Cars in India 2024

Jio Fiber 599 Plan In Hindi

हम आप सभी को बता दें कि, Jio Fiber Rs 599 Plan में यूज़र्स को 30 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है. साथ ही आपको 30 दिन के लिए अनलिमिटेड 1000GB डेटा दिया जाता है. यानी इस प्लान में आपके पास डेली डेटा लिमिट नहीं रहेगी.

यदि आप चाहें तो जितनी मर्जी उनता डेटा खर्च कर सकते हैं. वहीं इस सुपरहिट प्लान के दौरान इंटरनेट स्पीड 30Mpbs मिलेगी. साथ ही इस प्लान में 500 से अधिक आपको टीवी चैनल ऑन डिमांड मिलेंगे. इसके अलावा भी आपको प्लान में 13 फ्री ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.

फ्री मिलते हैं ये OTT Apps

अगर आप भी Jio Fiber 599 Plan में OTT Apps को जानना चाहते है तो ये OTT Apps कुछ इस प्रकार से है-

  • Disney + Hotstar
  • SonyLIV
  • ZEE5
  • Voot Select
  • Voot Kids
  • Sun NXT
  • Hoichoi
  • Discovery+
  • Universal+
  • ALT Balaji
  • Eros Now
  • Lionsgate play
  • ShemarooMe
  • Jio Cinema
  • Jio Saavn

ऊपर हमारे द्वारा सूचीबद्ध बताएं गये सभी ओटीटी ऐप्स का फायदा उठा सकते है.

हम आप सभी को यह भी जानकारी दें कि, इस फाइबर प्लान में आपको जीएसटी भी अलग से देनी पड़ेगी. इसके अलावा यूजर्स को नया कनेक्शन लेते वक्त सिक्योरिटी डिपॉजिट भी करता होता है. वहीं आउटदूर इंस्टालेशन हेतु आपको 1000 रुपये का चार्ज देना होता है. चूँकि, एनुअल प्लान लेने पर ये चार्ज नहीं देना होता है.

यह भी पढ़े: 1200 घंटे पढ़ाई पर मिलेंगे 40 अंक, कक्षा 6 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए यह प्रावधान

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Jio Rs 599 Plan के बारे में बताई गई है. जिसमें होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस मिलता है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Jio Rs 599 Plan” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
Nika Chauhan
Nika Chauhan
निका चौहान Near News में एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के न्यूज जैसे टेक, इंटरटेनमेंट, व वायरल खबर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये वायरल खबर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -