Sunday, May 28, 2023

Whatsapp पर डिलीटेड मैसेज ऐसे पढ़े

SHARE

आजकल हर यूजर्स के मोबाइल में कुछ हो न हो व्हाट्सएप्प जरूर रहता हैं।

व्हाट्सएप्प ने 2018 में डिलीट मैंसेज का फीचर्स लाया था जिसके अंतर्गत किसी यूजर को संदेश भेजने के बाद उस संदेश को डिलीट करने का अनुमति देता है।

इससे यह फायदा है की अगर कोई यूजर गलती से किसी यूजर को मैसेज या कोई फ़ाइल भेज दिया तो वह उस संदेश को तुरंत डिलेट कर सकता हैं।

आपको बता दें कि किसी यूजर को संदेश भेजने के 1 घण्टे के भीतर तक भेजे गए संदेश को डिलेट किया जा सकता हैं। एक घण्टे के बाद आप भेजे गए संदेश को डिलेट नही कर सकते।

Android पर डिलीट किये गए मैसेज को कैसे पढ़े?

डिलीटेड व्हाट्सएप्प मैसेज पढ़ने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं।

Google Play Store Open करें :

Search करें WhatsRemoved+

Application को Install करें, इंस्टॉल हों जाने के बाद app को ओपन करें, app द्वारा मांगा जा रहा आवश्यक अनुमति को Allow करें।

अब आपको उस aap को चयन करना है जिसकी सूचनाओं को आप सहेजना चाहते हैं।

इसके अलावा एप्पलीकेशन द्वारा यह पूछा जाएगा कि “इसे क्या आप हटाना चाहते हैं या हटाया गया फाइलों का पता लगाना चाहते है

यह भी पढ़े :  सेफ्टी के लिए स्मार्टफोन में कवर तो लगा लिया, लेकिन इसके नुकसान के बारे में जानेंगे तो अभी उतार फेकेंगे

आपको फाइलों को बचाने वाले विकल्प को चूज करना हैं “हां” विकल्प को चुनना है

App को आपके द्वारा सभी अनुमति दे दिए जाने के बाद, आपने जिस जिस app को चुना है उन सभी app से हटाया गया मैसेज को प्रदर्शित करने हेतु app सेट हो चुका हैं।

Whatsapp Deleted Messages Recovery app

इस एप्लिकेशन के अलावा भी गूगल प्लेस्टोर पर ओर भी Android Application हैं जो Deleted Whatsapp Message Recovery App को सपोर्ट करता है जिसकी मदद से आप डिलीटेड मैसेज को पढ़ सकते हैं

App के नाम – व्यू डिलीट मैसेज और फ़ोटो रिकवरी, व्हात्सएप्ड, WAMR ( इसकी मदद से स्टेटस भी डाऊनलोड कर सकते हैं। )

ऊपर दिए एंड्रॉइड app में से आपको सबसे ज्यादा जो पसंद आये उसका इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए कोई भी चार्ज नही लगता हैं।

IOS Deleted Whatsapp Message Recovery App

डिलीटेड मैसेज को पढ़ पाने का ऑप्शन सिर्फ एंड्रॉयड वर्जन में ही उपलब्ध है IOS के लिए ऐसा कोई app नही है जिससे डिलीटेड मैसेज को रिकवर किया जा सके और पढ़ा जा सके।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.