Sunday, March 26, 2023

Smartphone Security Tips : अपने फोन को कैसे रखे सुरक्षित? ये 7 टिप्स करेंगे आपकी मदद, आज ही जान लें सबकुछ

Best Security Tips for Smartphones 2023 : दुनियाभर में फिलहाल करोड़ों लोग Smartphones का

इस्तेमाल कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 2.5 Billion स्मार्टफोन (Smartphone) लोगों द्वारा इस्तेमाल

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

किए जा रहे हैं यानी दुनिया की करीब एक तिहाई आबादी SMS, Text, Photo का लेनदेन और ऑडियो-वीडियो

कॉल (Audio-Video Call) का इस्तेमाल कर रही है। अब जबकि लगातार हैकिंग (Hacking) और साइबर

क्राइम (Cyber Crime) के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में सबसे पहला सवाल होता है कि अपने Smartphone को

सुरक्षित कैसे रखा जाए? हम आपको बता रहे हैं Mobile Protection से जुड़ी 7 टिप्स जिन्हें आप स्मार्टफोन में

इस्तेमाल करके अपनी प्राइवेसी को सेफ कर सकते हैं। (Best Security Tips for Smartphones).

Passcode के साथ डिवाइस को लॉक रखें:

आपको बता दें Smartphone सिक्योरिटी के लिए यह पहली लेयर है। कोई भी आपका Smartphone अपने

यह भी पढ़े :  Bihar University : 1000 + छात्राओं के बैंक खाते में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि जारी, जानिए DSW ने क्या कुछ कहा...

हाथ में अगर लेता है और Smartphone में लॉक नहीं है तो आपके ऐप से कोई भी Data ले सकता है। इसलिए

अपने Smartphone में Passcode लगाइये और जब भी जरूरत हो तब इसे Unlock करें। इसके अलावा अब

अधिकतर स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर (Fingerprint Sensor And Face

Unlock Feature) भी मिलता है। इन सिक्योरिटी फीचर का भी इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

बता दें अगर आपको किसी Email या Text में कोई लिंक मिलता है तो उस पर एकदम यकीन ना करें (Don’t Be

Sure)। जिसने आपको यह Link भेजा है और अगर आप उस यूजर को नहीं जानते तो उस Link पर क्लिक करने के

बारे में सोचें भी नहीं। आपको बता दें की झूठे Email, Text & Message के जरिए लोगों को ठगना सबसे आम

साइबर क्राइम का तरीका है और इसे फिशिंग (Phishing) के नाम से जाना जाता है।

अपने फोन के Software को तुरंत अपडेट कर लें:

बता दें जब भी आपकी डिवाइस के लिए Software या Security Update रोल आउट होता है तो उसे तुरंत

डाउनलोड और इंस्टॉल (Quick Download And Install) करें। इन अपडेट में अधिकतर सिक्योरिटी फिक्स,

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : फाइनेंस कंपनी में मैनेजर के पदों पर निकली बंपर बहाली, बस करना है ये काम, 80000 सैलरी

वल्नरेबिलिटी पैच (Security Fixes, Vulnerability Patches) और दूसरी जरूरी फिक्स होते हैं।

हर अकाउंट के लिए Unique Password का इस्तेमाल करें:

बता दें हर अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल ना करें (Don’t Use The Same Password)। जब

साइबरक्रिमिनल (Cybercriminal) को एक यूजर का Password पता चलता है तो वे उस यूजर के हर अकाउंट

में सेंध लगाने की कोशिश करते हैं। तो एक ही पासवर्ड इस्तेमाल करके यह खतरा मोल ना लें। Unique और क्रैक

करने के लिए मुश्किल पासवर्ड (Hard Password) बनाने के लिए सबसे बेहतर है कि पासवर्ड मैनेजर का

इस्तेमाल करें। Password Manager का सबसे बड़ा फायदा है कि यह आपके सारे Password याद रखता है।

इसके अलावा आप याद रखने योग्य Settings या पास फ्रेज को भी अपना Password बना सकते हैं। अगर

आपको अपने Password लिखने की जरूरत भी पड़ती है तो अपने Computer में इन्हें कभी सेव ना करें।

ओपन वाई-फाई नेटवर्क पर VPN का इस्तेमाल करें:

बताते चलें की कई बार हमें Open Wi-Fi इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है। जब कभी हम बाहर हों या फिर कहीं

Mall, Office या Railway Station पर हों तो ओपन वाई-फाई के इस्तेमाल से बचें लेकिन कोई Banking या

यह भी पढ़े :  Bihar Job Camp : कल से यहां लगेगा दो दिवसीय रोजगार मेला, 800+ पदों पर होगी भर्ती, जानें पात्रता और रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया

Online Transaction करनी पड़े तो अपने मोबाइल में VPN ऐप का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से ऑनलाइन

आपकी पहचान उजागर नहीं होती है और आप सुरक्षित तरीके से बिना साइबरक्रिमिनल (Cybercriminal) की

नजरों में आए ओपन वाई-फाई (Open Wi-Fi) को इस्तेमाल कर सकते हैं।

हमेशा क्रेडिबल ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें:

आपको बता दें iPhone और iPad में ऐप्पल ऐप स्टोर जबकि ऐंड्रॉयड डिवाइस में Google Play Sotre से ऐप

डाउनलोड करें। Malware Developers के लिए फेक मैलिशस (Fake Malice) ऐप बनाना बहुत आम है और

वे थर्ड-पार्ट साइड (Third-party Site) पर इन्हें उपलब्ध करा देते हैं ताकि जब कोई ऐप डाउनलोड करें तो उसका

पूरा डेटा या डिवाइस हैक (Data Or Device Hack) हो जाए। ऑफिशल ऐप स्टोर ज्यादा सेफ रहते हैं और ऐप

डिवेलपर्स के लिए कड़ी शर्तें और नियम (Strict Terms and Conditions) भी यहां होते हैं।

अपना डेटा Cloud पर बैकअप करें:

बताते चलें की अगर आप अपने Data को क्लाउड पर स्टोर (Cloud Store) करते हैं तो आप अपनी काफी

टेंशन कम (Much Less Stress) कर सकते हैं। कभी अगर आपका फोन (Smartphone) खो जाता है या

चोरी हो जाता है तो भी आपके सारे Apps, Data, Photo-Video सब बैकअप रहेगा।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.