Sunday, March 26, 2023

Sarkari Scholarship 2023 : 1 लाख रुपये की स्कॉलरशिप पाने का शानदार मौका, ये छात्र फौरन करें आवेदन, जानें पूरी जानकारी

TSDPL Silver Jubilee Scholarship 2023 : एक अच्छी स्कॉलरशिप या फेलोशिप प्रोग्राम मेधावी छात्रों के

लिए जीवन (Life For Bright Students) बदल सकती है. खासकर गरीब परिवार (Poor Family) से

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

आने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप बड़ी मदद साबित हो सकती है. बताते चलें भारत के कई टॉप संस्थान छात्रों

(Top Institute Students Of India) की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप के माध्यम से आर्थिक मदद करते हैं।

इससे न सिर्फ पढ़ाई में मदद मिलती है बल्कि बेहतर करियर (Better Career) के लिए बिजनेस कनेक्शन

यह भी पढ़े :  ISRO Recruitment 2023 : 10वीं - स्नातक पास के लिए ISRO में निकली वैकेंसी, इस तारीख से भरें फॉर्म

बनाने में भी मदद मिलती है. आपको बताते चलें की टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TSDPL) ऐसी एक

स्कॉरशिप (TSDPL Silver Jubilee Scholarship Programme 2022) दे रहा है।

इन राज्यों के छात्र उठा सकते हैं फायदा:

बता दें की Tata Steel Downstream Products Limited- TSDPL ने उन छात्रों के लिए स्कॉलरशिप

निकाली है जो Jamshedpur, Kalinganagar, Pantnagar, Faridabad, Pune, Chennai, Tada

और Kolkata के निवासी हैं. छात्रवृत्ति कम आय वाले परिवारों के मेधावी छात्रों को उनकी पढ़ाई जारी रखने के

लिए मदद करेगी। (TSDPL Silver Jubilee Scholarship 2023 Online Apply).

कौन कर सकता है आवेदन?

TSDPL Silver Jubilee Scholarship 2023 के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं

में कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हों. सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से Nursing, MBBS, BDS, PG

यह भी पढ़े :  SAIL Recruitment 2023 : सेल में 200+ पदों पर निकली बंपर बहाली, जानें कैसे होगा सेलेक्शन और कब तक आवेदन

Medical Course (Any Specialization), Paramedical Course में ग्रेजुएशन (UG) या

पोस्टग्रेजुएशन (PG) किया हो या फिटर, इलेक्ट्रिकल, वेल्डर आदि ट्रेड्स में ITI/ Diploma किया होना चाहिए।

आवेदकों की सभी स्रोतों से वार्षिक पारिवारिक आय 5,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

स्कॉलरशिप की राशि:

बताते चलें की Tata Steel Downstream Products Limited- TSDPL के द्वारा TSDPL Silver Jubilee

Scholarship 2023 के जरिए योग्य छात्रों को एक साल के लिए 1 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया:

स्कॉलरशिप (TSDPL Silver Jubilee Scholarship 2023) की राशि हासिल करने के लिए छात्रों का चयन के

लिए सबसे पहले Documents Verification के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. शॉर्टलिस्ट

छात्रों को Telephone पर Interview देना होगा और आखिर में TSDPL जरूरतमंद छात्रों का चयन करेगा।

यह भी पढ़े :  Google Free Courses : घर बैठें करें GOOGLE के ये 5 फ्री-सर्टिफिकेट कोर्स, मिलेगी मोटी सैलरी वाली जॉब, जाने पूरी जानकारी

आवेदन प्रक्रिया:

TSDPL Silver Jubilee Scholarship 2023 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार TSDPL की वेबसाइट

पर जाकर आगामी 31 January, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। (आवेदन लिंक नीचे दिया गया है।)

TSDPL Silver Jubilee Scholarship Apply – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.