NMMS Scholarship 2023 Apply : केंद्र सरकार यानि Central Government की तरफ से गरीब बच्चों
के लिए NMMS यानि National Means cum Merit Scholarship की शुरुआत की गई है. बता दें की इस
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
छात्रवृति में Online Apply करने के लिए कुछ जरूरी योग्यता (Eligibility Requirements) होना जरूरी है।
क्या है नेशनल मीन्स कम मेरिट “NMMS” स्कॉलरशिप:
बता दें National Means cum Merit Scholarship यानि NMMS छात्रवृति योजना की शुरुआत मानव
संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education of India) के
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा साल 2008 में की गयी थी. आपको बता दें ये स्कॉलरशिप (NMMS
Scholarship 2023) MHRD के स्कूली शिक्षा और लिटरेसी डिपार्टमेंट तत्वाधान में प्रदान की जाती है।
NMMS Scholarship 2023 : जरुरी योग्यता
● NMMS स्कॉलरशिप के लिए कैंडिडेट को भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
● NMMS स्कॉलरशिप (NMMS Scholarship 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)
करने के लिए कैंडिडेट के 8वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक का होना अनिवार्य है।
● इस NMMS स्कॉलरशिप के लिए कैंडिडेट को सरकारी स्कूल या राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।
● परिवार की वार्षिक इनकम (Annual Family Income) 1.50 लाख से ऊपर नहीं होनी चाहिए।
● यदि कैंडिडेट अपनी NMMS Scholarship को उच्च माध्यमिक स्कूल में जारी रखना चाहते हैं तो 10वीं में कम
से कम 60 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है। (NMMS Scholarship 2023 Online Apply)
● यदि 12वी में NMMS Scholarship 2023 को जारी रखना चाहते हैं तो कैंडिडेट के 11वीं में कम से कम 50%
से ऊपर अंक होने चाहिए. Reserve Category के अभ्यर्थी को इन अंकों में 5 प्रतिशत की छूट है।
NMMS Scholarship 2023 : चयन प्रक्रिया
● राज्य स्तरीय परीक्षा पास करने के बाद इस NMMS स्कॉलरशिप लेने के लिए योग्य कैंडिडेट माने जाएंगे।
● स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (Scholastic Aptitude Test) के अंतर्गत 7वीं और 8वीं के विज्ञान, गणित, और
सामाजिक विज्ञान (Science, Math, and Social Science) के विषय शामिल हैं।
● मेंटल एप्टीट्यूड टेस्ट (Mental Aptitude Test) यानि मैट के अंतर्गत स्टूडेंट्स की क्रिटिकल थिंकिंग और
तर्क क्षमता (Critical Thinking and Reasoning Ability) का एग्जामिनेशन होता है।
NMMS Scholarship 2023 : स्कॉलरशिप की राशि
आपको बता दें इस साल इस NMMS Scholarship 2023 के लिए अप्लाई करने के लिए अनुमानित तिथि आ
गई है. ऐसे में NMMS Scholarship 2023 का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट अभी से अपने Documents तैयार
रखें. यह स्कॉलरशिप किसी सरकारी स्कूल में अध्यनरत कक्षा 9 से 12 तक के गरीब बच्चों को प्रोत्साहन राशि के
तौर पर प्रदान की जाती है. इसमें सालाना 12000 रुपए की स्कॉलरशिप (NMMS Scholarship) दी जाती है।
NMMS Scholarship 2023 : महत्त्वपूर्ण तिथियां
बता दें NMMS Scholarship 2023 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म September / October,
2023 में जारी होनी की उम्मीद है. जिसके बाद स्टूडेंट एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) जमा
करने की संभावित तिथि 15 November, 2023 तक आवेदन (Online Apply) कर सकेंगे।
NMMS Scholarship 2023 : आवेदन प्रक्रिया
यदि NMMS Scholarship 2023 का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए Offline-Online दोनों तरह से
आवेदन कर सकते हैं. Online Apply करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online
Application Form भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। (NMMS Scholarship 2023 Online Apply)
● सबसे पहले कैंडिडेट को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल यानि NSP में रजिस्ट्रेशन करें। Click Here
● पोर्टल पर जाने के बाद सेंट्रल स्कीम्स (Central Schemes) पर क्लिक करें।
और Department of School Education and Literacy सेलेक्ट करें।
● इसके बाद NMMS 2023 लिंक को सेलेक्ट कर अपनी Online Apply की प्रक्रिया शुरू करें।
● सभी जरूरी जानकारियां जैसे Educational Qualification, Aadhaar Card Number,
इसके अलावा School Enrollment Number and Bank Details आदि भरें।
● पंजीकरण होने के बाद Application ID दी जाएगी जिसे Login ID के तौर पर प्रयोग करेंगे।
● ऐसे स्टूडेंट जो 9वीं या 10वीं के स्टूडेंट्स हैं वे Pre-Matric scholarship के अंतर्गत अप्लाई कर सकते हैं.
● वहीं 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स Post-Matric scholarship के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
● अभ्यर्थी सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents) को अपलोड करके सुरक्षित करें।