MUZAFFARPUR : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय यानि BRA Bihar University- BRABU के 29 सरकारी व
प्राइवेट कॉलेजों (Govt. & Private Colleges) की 1823 छात्राओं के बैंक अकाउंट में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
योजना (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana) का 4.38 करोड़ ट्रांसफर कर दिया गया है।
वहीं छात्राओं के अकाउंट (Bank Account) में मंगलवार को राशि ट्रांसफर की गयी है।
बता दें की यह जानकारी BRA Bihar University- BRABU के DSW डॉ अभय कुमार सिंह ने दी है।
BRABU के DSW ने बताया:
BRA Bihar University के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि 25-25 हजार रुपये हर छात्रा को उनके
Bank Account में भेजे गये हैं. इसमें सबसे ज्यादा 181, 161 व 160 श्याम नंदन सहाय कॉलेज मुजफ्फरपुर, पंडित
उगम पांडेय कॉलेज मोतिहारी एवं डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज मुजफ्फरपुर की छात्राओं के बैंक अकाउंट (Bank
Account) में ट्रांसफर हुआ है। (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Updates).
वर्ष 2021 के बाद उर्तीण छात्राओं को मिलेगा 50 हजार:
BRA Bihar University के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया की शहर के RBBM कॉलेज की 102,
RDS कॉलेज की 128, रामेश्वर सिंह कॉलेज की 121 व MDDM कॉलेज की 63 छात्राओं के Bank Account में
राशि भेजी गयी है. यह राशि वर्ष 2018, 19 व 20 में स्नातक में उत्तीर्ण छात्राओं के अकाउंट में भेजी गयी है।
वर्ष 2018 से हुई इस योजना की शुरुआत:
आपको बता दें की Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana की शुरुआत वर्ष 2018 से हुई है। बिहार सरकार
ने वर्ष 2021 में स्नातक उर्तीर्ण हुए छात्राओं को 50-50 हजार रुपये देने का निर्णय लिया है।
उच्च शिक्षा निदेशक ने बताया:
बताते चलें उच्च शिक्षा निदेशक डाॅ रेखा कुमारी ने बताया कि Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana पर
मुख्यमंत्री का विशेष फोकस है. अप्रैल 2022 तक स्नातक उत्तीर्ण (Graduation Pass) करने वाली छात्राओं का
डाटा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश देते हुए बताया कि अगले सप्ताह से पोर्टल छात्राओं के लिए खोला जायेगा.
इस पोर्टल पर Apply करने वाली छात्राओं के अकाउंट में सरकार के स्तर से 50 हजार रुपये भेजे जायेंगे।
19187 छात्राओं का डाटा अपलोड:
BRA Bihar University के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया की अबतक पोर्टल पर विश्वविद्यालय की
ओर से 56 काॅलेज, 40 कोर्स और 19187 छात्राओं का डाटा (Students Data) अपलोड किया जा चुका है।
नहीं आया पैसा तो करें ये काम:
बताते चलें की जिन छात्राओं को Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का पैसा उनके बैंक अकाउंट में
नहीं आया है सबसे पहले अपने Bank में Aadhaar चेंक करें. इसके साथ ही, बैंक में KYC कराएं. साथ ही,
BRA Bihar University- BRABU से भी पैसे न मिलने के बारे में जानकारी लें.