Post Office RD Scheme : देश में Salary क्लास के लोगों के लिए Post Office की स्कीम्स निवेश यानि
Investment के लिए एक बेहतर विकल्प बन गया है। सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न (Safe Investment
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
and Better Returns) के लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश एक बेहतर विकल्प हो सकता है। आपको बता दें की
Recurring Deposit- RD जैसी कई सारी स्कीम्स है। जो पोस्ट ऑफिस निवेशकों को Offer कर रहा है।
बताते चलें की यह बैंक की Recurring Deposit- RD और Fixed Deposit- FD से बेहतर है। क्योंकि अगर
हम रिटर्न की बात करते है, तो फिर इसमें बेहतर रिटर्न मिलता है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में।
Post Office RD Account:
आपको बता दें डाकघर आरडी खाता (Post Office RD Account) खोलना बेहद आसान है। पोस्ट ऑफिस की
इस Recurring Deposit- RD स्कीम में 10 वर्ष से ज्यादा के वयस्क या बच्चे के नाम से भी इन्वेस्ट किया जा
सकता है। अगर हम Post Office RD में मासिक जमा की बात करते है, तो फिर उसमें आप कम से कम ₹100
की राशि को हर महीने जमा कर सकते है और जमाकर्ता हर महीने 10 के Multiple में निवेश कर सकते है। इसमें
5.8 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। आपको बताते चलें की हर 3 साल में सरकार यानि Government के द्वारा छोटी
बचत योजनाओं (Saving Schemes) की ब्याज की दरों को रिवाइज किया जाता है।
यह है Post Office RD का नियम:
बताते चलें Post Office RD Account खोलने की तारीख से 5 वर्ष या 60 महीने जो भी पहले आए, ये इसके
Mature होने की तारीख तय करता है। जब आप अकाउंट को ओपन करते है, तो फिर आप Post Office RD A/C
को ओपन करने के 1 साल के बाद 50% राशि को निकाल सकते हैं या फिर जब Post Office RD A/C को खोलते
है। बताते चलें इसको खोलने कर 1 वर्ष के बाद जमाकर्ता यानि Depositor उस राशि के 50% के बराबर का
Loan ले सकते हैं। जो लोग हर महीने कुछ पैसे की बचत करते है, तो फिर उनके लिए यह एक बेहतर ऑप्शन है।
इतना मिलेगा रिटर्न:
बताते चलें की अगर आप 5.8% ब्याज को दर से हर महीने ₹10,000 का निवेश (Investment) करते है या फिर
आप रोजाना करीब ₹333 का निवेश करते है और आप 10 साल निवेश करते है, तो फिर आपको करीब ₹16 लाख
मिलेंगे। आप 10 साल निवेश यानि Investment करते है, तो फिर आपको लगभग 12 लाख रुपये जमा करेंगे। अगर
हम ब्याज (Interest) की बात करते है, तो फिर आपको इसमें लगभग ₹4.26 लाख का ब्याज मिलेगा। इसमें जो
ब्याज मिलता है इसमें चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) मिलता है। आपको बता दें इसके वजह से
निवेशकों की आय निरंतर बढ़ती जाती (Investors’ Income Keeps On Increasing) है।
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now