Saturday, July 27, 2024
HomeLatest NewsPM Sarkari Yojana : मोदी सरकार की इस योजना...

PM Sarkari Yojana : मोदी सरकार की इस योजना से हर महीने मिलेंगे 15000 रुपए! 12वीं पास फटाफट यहां करें आवेदन

Ayushman Bharat Yojana : केंद्र की मोदी सरकार की सबसे महत्‍वाकांक्षी ‘Ayushman Bharat Yojana’

की देश ही नहीं दुन‍ियाभर में तारीफ (Appreciation Not Only In India But All Over The World)

होती है. इस Ayushman Bharat Yojana से गरीबों को बेहरत उपचार में मदद म‍िल रही है. स्वास्थ्य योजना

(Health Yojana) होने के साथ ही इससे लोगों को रोजगार भी म‍िल रहा है. केंद्र की Modi Government

ने Ayushman Bharat Yojana के तहत पांच साल में 10 लाख रोजगार पैदा करने का लक्ष्य रखा था.

1 लाख से ज्यादा आयुष्मान मित्र किए गए तैनात:

आपको बता दें की Ayushman Bharat Yojana के तहत सरकारी और प्राइवेट हॉस्‍प‍िटल (Government &

Private Hospital) में एक लाख से ज्यादा आयुष्मान मित्र (Ayushman Mitra) तैनात किए गए हैं. आयुष्मान

मित्रों को वेतन यानि Salary के साथ अन्‍य सुविधाएं दी जाती हैं. अगर आप भी केंद्र की Modi Government

की इस Ayushman Bharat Yojana से जुड़ना चाहते हैं तो आयुष्मान मित्र (Ayushman Mitra) बनकर हर

महीने 15 हजार रुपये तक का फायदा कमा सकते हैं. आयुष्मान मित्र की भर्ती (Ayushman Mitra

Recruitment 2022) के ल‍िए स्वास्थ्य मंत्रालय और कौशल विकास मंत्रालय मिलकर काम करते हैं।

यह है आयुष्मान मित्र का काम:

बता दें की आयुष्मान मित्र का मुख्‍य कार्य Ayushman Bharat Yojana से जुड़ा हर फायदा लाभार्थी को देना

होता है. इन्‍हें मोदी सरकार की योजना (Ayushman Bharat Yojana) से जुड़े अस्पतालों में इन्हें तैनात किया

जाता है. क‍िसी का आवेदन कराना और उसके आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवाने की जिम्मेदारी

आयुष्मान मित्र (Ayushman Mitra) की ही होती है. वहीं इनका चयन 12 महीने के संविदा के आधार यानि

Contract Basis पर किया जाता है. 12 महीने पूरे होने पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

वेतन और इंसेंट‍िव:

बता दें आयुष्मान मित्रों (Ayushman Mitras) को हर महीने 15 हजार रुपये जाते हैं. इसके अलावा हर मरीज पर

50 रुपये का इंसेंटिव (Incentive) भी मिलता है. प्रत्‍येक ज‍िले पर आयुष्मान मित्र (Ayushman Mitras) की

नियुक्ति होती है. इनकी नियुक्ति की ज‍िम्‍मेदारी जिला स्तरीय एजेंसी करती है. चयन के बाद प्रशिक्षण (Training) की

जिम्मेदारी Ministry of Skill Development and Entrepreneurship की होती है।

आयुष्मान मित्र बनने के लिए योग्‍यता:

● सबसे आवेदक को 12वीं यानि इंटर पास होना चाहिए।

● साथ ही कंप्यूटर और इंटरनेट (Computer & Internet) की जानकारी होनी चाहिए।

● आवेदक ने Ayushman Mitras Training Course पूरा किया हो।

● उसे स्थानीय भाषा (Local Language) की जानकारी हो।

● आवेदकों की उम्र 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

● इसकी न‍ियुक्‍त‍ि में महिला उम्मीदवारों (Female Candidates) को वरीयता मिलती है।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLatest NewsPM Sarkari Yojana : मोदी सरकार की इस योजना से हर महीने...

PM Sarkari Yojana : मोदी सरकार की इस योजना से हर महीने मिलेंगे 15000 रुपए! 12वीं पास फटाफट यहां करें आवेदन

Ayushman Bharat Yojana : केंद्र की मोदी सरकार की सबसे महत्‍वाकांक्षी ‘Ayushman Bharat Yojana’

की देश ही नहीं दुन‍ियाभर में तारीफ (Appreciation Not Only In India But All Over The World)

होती है. इस Ayushman Bharat Yojana से गरीबों को बेहरत उपचार में मदद म‍िल रही है. स्वास्थ्य योजना

(Health Yojana) होने के साथ ही इससे लोगों को रोजगार भी म‍िल रहा है. केंद्र की Modi Government

ने Ayushman Bharat Yojana के तहत पांच साल में 10 लाख रोजगार पैदा करने का लक्ष्य रखा था.

1 लाख से ज्यादा आयुष्मान मित्र किए गए तैनात:

आपको बता दें की Ayushman Bharat Yojana के तहत सरकारी और प्राइवेट हॉस्‍प‍िटल (Government &

Private Hospital) में एक लाख से ज्यादा आयुष्मान मित्र (Ayushman Mitra) तैनात किए गए हैं. आयुष्मान

मित्रों को वेतन यानि Salary के साथ अन्‍य सुविधाएं दी जाती हैं. अगर आप भी केंद्र की Modi Government

की इस Ayushman Bharat Yojana से जुड़ना चाहते हैं तो आयुष्मान मित्र (Ayushman Mitra) बनकर हर

महीने 15 हजार रुपये तक का फायदा कमा सकते हैं. आयुष्मान मित्र की भर्ती (Ayushman Mitra

Recruitment 2022) के ल‍िए स्वास्थ्य मंत्रालय और कौशल विकास मंत्रालय मिलकर काम करते हैं।

यह है आयुष्मान मित्र का काम:

बता दें की आयुष्मान मित्र का मुख्‍य कार्य Ayushman Bharat Yojana से जुड़ा हर फायदा लाभार्थी को देना

होता है. इन्‍हें मोदी सरकार की योजना (Ayushman Bharat Yojana) से जुड़े अस्पतालों में इन्हें तैनात किया

जाता है. क‍िसी का आवेदन कराना और उसके आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवाने की जिम्मेदारी

आयुष्मान मित्र (Ayushman Mitra) की ही होती है. वहीं इनका चयन 12 महीने के संविदा के आधार यानि

Contract Basis पर किया जाता है. 12 महीने पूरे होने पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

वेतन और इंसेंट‍िव:

बता दें आयुष्मान मित्रों (Ayushman Mitras) को हर महीने 15 हजार रुपये जाते हैं. इसके अलावा हर मरीज पर

50 रुपये का इंसेंटिव (Incentive) भी मिलता है. प्रत्‍येक ज‍िले पर आयुष्मान मित्र (Ayushman Mitras) की

नियुक्ति होती है. इनकी नियुक्ति की ज‍िम्‍मेदारी जिला स्तरीय एजेंसी करती है. चयन के बाद प्रशिक्षण (Training) की

जिम्मेदारी Ministry of Skill Development and Entrepreneurship की होती है।

आयुष्मान मित्र बनने के लिए योग्‍यता:

● सबसे आवेदक को 12वीं यानि इंटर पास होना चाहिए।

● साथ ही कंप्यूटर और इंटरनेट (Computer & Internet) की जानकारी होनी चाहिए।

● आवेदक ने Ayushman Mitras Training Course पूरा किया हो।

● उसे स्थानीय भाषा (Local Language) की जानकारी हो।

● आवेदकों की उम्र 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

● इसकी न‍ियुक्‍त‍ि में महिला उम्मीदवारों (Female Candidates) को वरीयता मिलती है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -