Wednesday, May 31, 2023

PM Sarkari Yojana : मोदी सरकार की इस योजना से हर महीने मिलेंगे 15000 रुपए! 12वीं पास फटाफट यहां करें आवेदन

SHARE

Ayushman Bharat Yojana : केंद्र की मोदी सरकार की सबसे महत्‍वाकांक्षी ‘Ayushman Bharat Yojana’

की देश ही नहीं दुन‍ियाभर में तारीफ (Appreciation Not Only In India But All Over The World)

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

होती है. इस Ayushman Bharat Yojana से गरीबों को बेहरत उपचार में मदद म‍िल रही है. स्वास्थ्य योजना

(Health Yojana) होने के साथ ही इससे लोगों को रोजगार भी म‍िल रहा है. केंद्र की Modi Government

ने Ayushman Bharat Yojana के तहत पांच साल में 10 लाख रोजगार पैदा करने का लक्ष्य रखा था.

1 लाख से ज्यादा आयुष्मान मित्र किए गए तैनात:

आपको बता दें की Ayushman Bharat Yojana के तहत सरकारी और प्राइवेट हॉस्‍प‍िटल (Government &

Private Hospital) में एक लाख से ज्यादा आयुष्मान मित्र (Ayushman Mitra) तैनात किए गए हैं. आयुष्मान

मित्रों को वेतन यानि Salary के साथ अन्‍य सुविधाएं दी जाती हैं. अगर आप भी केंद्र की Modi Government

की इस Ayushman Bharat Yojana से जुड़ना चाहते हैं तो आयुष्मान मित्र (Ayushman Mitra) बनकर हर

महीने 15 हजार रुपये तक का फायदा कमा सकते हैं. आयुष्मान मित्र की भर्ती (Ayushman Mitra

Recruitment 2022) के ल‍िए स्वास्थ्य मंत्रालय और कौशल विकास मंत्रालय मिलकर काम करते हैं।

यह भी पढ़े :  GPay-PhonePay हुआ पुराना! अब आया चुम्माPay! 1 किस में सामान Free!

यह है आयुष्मान मित्र का काम:

बता दें की आयुष्मान मित्र का मुख्‍य कार्य Ayushman Bharat Yojana से जुड़ा हर फायदा लाभार्थी को देना

होता है. इन्‍हें मोदी सरकार की योजना (Ayushman Bharat Yojana) से जुड़े अस्पतालों में इन्हें तैनात किया

जाता है. क‍िसी का आवेदन कराना और उसके आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवाने की जिम्मेदारी

आयुष्मान मित्र (Ayushman Mitra) की ही होती है. वहीं इनका चयन 12 महीने के संविदा के आधार यानि

Contract Basis पर किया जाता है. 12 महीने पूरे होने पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

वेतन और इंसेंट‍िव:

बता दें आयुष्मान मित्रों (Ayushman Mitras) को हर महीने 15 हजार रुपये जाते हैं. इसके अलावा हर मरीज पर

50 रुपये का इंसेंटिव (Incentive) भी मिलता है. प्रत्‍येक ज‍िले पर आयुष्मान मित्र (Ayushman Mitras) की

नियुक्ति होती है. इनकी नियुक्ति की ज‍िम्‍मेदारी जिला स्तरीय एजेंसी करती है. चयन के बाद प्रशिक्षण (Training) की

जिम्मेदारी Ministry of Skill Development and Entrepreneurship की होती है।

आयुष्मान मित्र बनने के लिए योग्‍यता:

● सबसे आवेदक को 12वीं यानि इंटर पास होना चाहिए।

● साथ ही कंप्यूटर और इंटरनेट (Computer & Internet) की जानकारी होनी चाहिए।

● आवेदक ने Ayushman Mitras Training Course पूरा किया हो।

● उसे स्थानीय भाषा (Local Language) की जानकारी हो।

● आवेदकों की उम्र 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

● इसकी न‍ियुक्‍त‍ि में महिला उम्मीदवारों (Female Candidates) को वरीयता मिलती है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.