Saturday, July 27, 2024
HomeLatest NewsNPS : करवा चौथ पर अपनी पत्नी के नाम...

NPS : करवा चौथ पर अपनी पत्नी के नाम खुलवाएं ये स्पेशल खाता, हर महीने मिलेंगे ₹44793, जाने तरीका

National Pension Scheme- NPS : इस करवा चौथ (Karva Chauth 2022) आप अपनी पत्नी यानि

Wife के लिए कुछ खास प्लान (Special Plan) कर सकते हैं। (National Pension Scheme- NPS).

बता दें की अगर आप चाहते हैं कि आपकी पत्नी (Wife) भी आत्मनिर्भर (Self Dependent) बने ताकि आपके

अनुपस्थिति में घर में एक Regular Income आती और भविष्य (Feature) में आपकी पत्नी पैसे (Money) के

लिए किसी पर Depend न रहें तो आप आज ही उनके लिए Regular Income का इंतजाम कर सकते हैं।

इसके लिए आपको National Pension Scheme- NPS में निवेश (Investment) करना चाहिए।

पत्नी के नाम पर खोलें NPS खाता:

बता दें की आप अपनी पत्नी के नाम पर National Pension Scheme- NPS अकाउंट खोल सकते हैं।

NPS अकाउंट आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त (Lump Sum) रकम देगा. साथ ही हर

महीने उन्हें पेंशन के रूप में Regular Income भी होगी. इतना ही नहीं, NPS अकाउंट के साथ आप यह भी तय

कर सकते हैं कि आपकी Wife को हर महीने (Per Month) कितनी पेंशन मिलेगी. इससे आपकी वाइफ 60

साल की उम्र के बाद पैसों के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहेंगी. आइए जानते हैं NPS स्कीम के बार में विस्तार से…

पैसा निवेश करना भी है बेहद आसान:

बताते चलें आप National Pension Scheme- NPS अकाउंट में अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने या सालाना

पैसा जमा कर सकते हैं. आप सिर्फ 1,000 रुपये से भी पत्नी के नाम पर NPS Account खोल सकते हैं।

वहीं 60 वर्ष की उम्र में National Pension Scheme- NPS अकाउंट Mature हो जाता है. नए नियमों (New

Rules) के तहत आप चाहें तो Wife की उम्र 65 साल होने तक भी NPS अकाउंट चला सकते हैं।

45 हजार तक की Monthly Income:

उदाहरण से समझिए- बता दें अगर आपकी Wife की उम्र 30 साल है और आप उनके NPS Account में हर महीने

₹5000 का निवेश (Investment) करते हैं. अगर उन्हें निवेश पर सालाना (Annual) 10% रिटर्न मिलता है तो

60 साल की उम्र में उनके NPS Account में कुल 1.12 करोड़ रुपये होंगे. उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये

मिल जाएंगे. इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपये के आसपास Pension मिलने लगेगी।

सबसे खास बात कि यह पेंशन (National Pension Scheme- NPS) उनको आजीवन मिलती रहेगी।

एकमुश्त कितनी मिलेगी रकम और पेंशन:

कितनी मिलेगी पेंशन?

◆ उम्र (Age) : 30 साल

◆ निवेश की कुल अवधि : 30 साल

◆ मंथली कंट्रीब्यूशन : ₹5,000/-

◆ निवेश पर अनुमानित Return : 10%

◆ कुल पेंशन फंड : ₹1,11,98,471/- (मैच्योरिटी पर निकाल सकते हैं रकम)

◆ Annuity Plan खरीदने के लिए रकम : ₹44,79,388/-

◆ अनुमानित Annuity Rate 8% : ₹67,19,083/-

◆ मंथली पेंशन (Monthly Pension) : ₹44,793/-

फंड मैनेजर करते हैं अकाउंट मैनेजमेंट:

आपको बता दें National Pension Scheme- NPS केंद्र सरकार की Social Security Scheme है।

इस National Pension Scheme- NPS में आप जो पैसा निवेश (Money Investment) करते हैं उसका

प्रबंधन Professional Fund Manager करते हैं. केंद्र सरकार (Central Government) इन प्रोफेशनल फंड

मैनेजर्स (Professional Fund Managers) को इसकी जिम्मेदारी देती है. ऐसे में National Pension

Scheme- NPS में आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. हालांकि, इस National Pension Scheme-

NPS के तहत आप जो पैसा निवेश करते हैं, उस पर रिटर्न की गारंटी नहीं होती है. Financial Planners के

मुताबिक, NPS ने शुरुआत के बाद से अब तक सालाना औसतन 10 से 11% तक Return दिया है।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLatest NewsNPS : करवा चौथ पर अपनी पत्नी के नाम खुलवाएं ये स्पेशल...

NPS : करवा चौथ पर अपनी पत्नी के नाम खुलवाएं ये स्पेशल खाता, हर महीने मिलेंगे ₹44793, जाने तरीका

National Pension Scheme- NPS : इस करवा चौथ (Karva Chauth 2022) आप अपनी पत्नी यानि

Wife के लिए कुछ खास प्लान (Special Plan) कर सकते हैं। (National Pension Scheme- NPS).

बता दें की अगर आप चाहते हैं कि आपकी पत्नी (Wife) भी आत्मनिर्भर (Self Dependent) बने ताकि आपके

अनुपस्थिति में घर में एक Regular Income आती और भविष्य (Feature) में आपकी पत्नी पैसे (Money) के

लिए किसी पर Depend न रहें तो आप आज ही उनके लिए Regular Income का इंतजाम कर सकते हैं।

इसके लिए आपको National Pension Scheme- NPS में निवेश (Investment) करना चाहिए।

पत्नी के नाम पर खोलें NPS खाता:

बता दें की आप अपनी पत्नी के नाम पर National Pension Scheme- NPS अकाउंट खोल सकते हैं।

NPS अकाउंट आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त (Lump Sum) रकम देगा. साथ ही हर

महीने उन्हें पेंशन के रूप में Regular Income भी होगी. इतना ही नहीं, NPS अकाउंट के साथ आप यह भी तय

कर सकते हैं कि आपकी Wife को हर महीने (Per Month) कितनी पेंशन मिलेगी. इससे आपकी वाइफ 60

साल की उम्र के बाद पैसों के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहेंगी. आइए जानते हैं NPS स्कीम के बार में विस्तार से…

पैसा निवेश करना भी है बेहद आसान:

बताते चलें आप National Pension Scheme- NPS अकाउंट में अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने या सालाना

पैसा जमा कर सकते हैं. आप सिर्फ 1,000 रुपये से भी पत्नी के नाम पर NPS Account खोल सकते हैं।

वहीं 60 वर्ष की उम्र में National Pension Scheme- NPS अकाउंट Mature हो जाता है. नए नियमों (New

Rules) के तहत आप चाहें तो Wife की उम्र 65 साल होने तक भी NPS अकाउंट चला सकते हैं।

45 हजार तक की Monthly Income:

उदाहरण से समझिए- बता दें अगर आपकी Wife की उम्र 30 साल है और आप उनके NPS Account में हर महीने

₹5000 का निवेश (Investment) करते हैं. अगर उन्हें निवेश पर सालाना (Annual) 10% रिटर्न मिलता है तो

60 साल की उम्र में उनके NPS Account में कुल 1.12 करोड़ रुपये होंगे. उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये

मिल जाएंगे. इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपये के आसपास Pension मिलने लगेगी।

सबसे खास बात कि यह पेंशन (National Pension Scheme- NPS) उनको आजीवन मिलती रहेगी।

एकमुश्त कितनी मिलेगी रकम और पेंशन:

कितनी मिलेगी पेंशन?

◆ उम्र (Age) : 30 साल

◆ निवेश की कुल अवधि : 30 साल

◆ मंथली कंट्रीब्यूशन : ₹5,000/-

◆ निवेश पर अनुमानित Return : 10%

◆ कुल पेंशन फंड : ₹1,11,98,471/- (मैच्योरिटी पर निकाल सकते हैं रकम)

◆ Annuity Plan खरीदने के लिए रकम : ₹44,79,388/-

◆ अनुमानित Annuity Rate 8% : ₹67,19,083/-

◆ मंथली पेंशन (Monthly Pension) : ₹44,793/-

फंड मैनेजर करते हैं अकाउंट मैनेजमेंट:

आपको बता दें National Pension Scheme- NPS केंद्र सरकार की Social Security Scheme है।

इस National Pension Scheme- NPS में आप जो पैसा निवेश (Money Investment) करते हैं उसका

प्रबंधन Professional Fund Manager करते हैं. केंद्र सरकार (Central Government) इन प्रोफेशनल फंड

मैनेजर्स (Professional Fund Managers) को इसकी जिम्मेदारी देती है. ऐसे में National Pension

Scheme- NPS में आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. हालांकि, इस National Pension Scheme-

NPS के तहत आप जो पैसा निवेश करते हैं, उस पर रिटर्न की गारंटी नहीं होती है. Financial Planners के

मुताबिक, NPS ने शुरुआत के बाद से अब तक सालाना औसतन 10 से 11% तक Return दिया है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -