Thursday, March 28, 2024
HomeIndiaNREGA Job Card New List 2023 : जारी हुई नरेगा जॉब कार्ड...

NREGA Job Card New List 2023 : जारी हुई नरेगा जॉब कार्ड की नयी लिस्ट, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम, जाने लाभ व अन्य डिटेल्स

NREGA Job Card New List 2023 : नरेगा 2023 की Official List हो गयी है जारी.

प्रति वर्ष NREGA की Job List जारी होती है. वर्ष 2023 के लिए भी NREGA की Job List जारी कर दी गई है. आप Official Website पर जाकर यह List देख सकते हैं.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

आपको बतायें, प्रत्येक वर्ष NREGA द्वारा Job List जारी कर नरेगा के अंदर नए श्रमिकों और लाभार्थियों को जोड़ा जाता है.

इसके तहत जो नरेगा के लिए योग्य है, उन्हें प्रत्येक साल इसके लिए आवेदन करके नया Job Card बनवाना होता है.

आज हम इस Article के माध्यम से हम आपको NREGA New Job Card List 2023 के विषय में सारी जानकारियां देंगे. साथ ही आप कैसे इस Job List में अपना नाम चेक कर सकते हैं,

इन सबके विषय में यहां सबकुछ बतायेंगे. इसीलिए पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े…

NREGA Job Card New List 2023 : Brief Introduction

Name of ArticleNREGA Job Card New List 2023
Type of ArticleLatest Update
Name of Yojana NREGA Job Card New List 2023
Initiated ByGovernment of India
Name of Department Ministry of Rural Development, Government of India
Who Are Beneficiaries Unemployed People of India
Mode of List Checking Online

NREGA Job Card New List 2023 : जानें NREGA के विषय में

>> यहां जानें NREGA के विषय में…

  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा वर्ष 2005 में गरीब बेरोजगार परिवारों को रोजगार प्रदान करने के लिए NREGA की शुरुआत की गई.
  • NREGA Job Card के माध्यम से आपको 1 वर्ष में कम-से-कम 100 दिन का रोजगार निश्चित रूप से मिलता है. 
  • देश के सभी 35 राज्यों में NREGA Job Card की Facility उपलब्ध है.
  • वर्ष 2023 के लिए NREGA Job Card की New List सरकार द्वारा जारी कर दी है.
  • प्रत्येक राज्य के लिए यह Job List राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग जारी की जाती है.

NREGA Job Card New List 2023 : Aims of NREGA Job Card New List

NREGA Job Card New List 2023 के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित हैं –

  • बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए शुरू की गई है यह योजना.
  • अधिकतर राज्यों में NREGA पंचायत स्तर पर चलाई जा रही है. इसीलिए ग्रामीण अपने आस-पास के क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.
  • यह Job Card पाने वालों को 1 वर्ष में कम-से-कम 100 दिनों का रोजगार जरूर दिया जाता है. इसके लिए उन्हें मेहनताना दी जाती है.

NREGA Job Card New List 2023 : NREGA Job Card के अंतर्गत दिए जाने वाले कार्य

NREGA Job Card के अंतर्गत दिए जाने वाले प्रमुख कार्य नीचे बताये गए हैं –

  • सिंचाई का कार्य
  • नेविगेशन का कार्य
  • आवास-निर्माण का कार्य
  • शालागांठ का कार्य
  • वृक्षारोपण का कार्य, आदि.

ये सभी कार्य NREGA Job Card के तहत करवाए जाते हैं.

NREGA Job Card New List 2023 : Required Eligibility

NREGA Job Card के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको निम्न Eligibility Criteria को Fulfill करना होगा –

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक व्यक्ति एक श्रमिक होना चाहिए.
  • आवेदक के पास राशन कार्ड आवश्यक रूप से होना चाहिए.

NREGA Job Card New List 2023 : Important Documents

NREGA के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको कुछ Documents की आवश्यकता होगी. ये आवश्यक Documents इस प्रकार हैं–

  • Aadhar Card
  • Domicile Certificate
  • Ration Card
  • Age Certificate
  • Income Certificate
  • Passport Size Photo
  • Mobile No.

NREGA Job Card New List 2023 : State Wise NREGA Job Card New List

Andhra Pradesh
Assam
Andaman Nicobar
Arunachal Pradesh 
Bihar
Chhattisgarh
Chandigarh
Daman & Diu
Dadra & Nagar Haveli
Gujarat
Goa
Himachal Pradesh
Haryana
Jharkhand
Jammu & Kashmir
Kerala
Karnataka
Lakshdweep
Mizoram
Meghalaya
Manipur
Maharashtra
Madhya Pradesh
Nagaland
Odisha
Punjab
Pondicherry
Rajasthan
Sikkim
Tripura
Tamil Nadu
Uttarakhand
Uttar Pradesh
Ladakh
Telangana
West Bengal

NREGA Job Card New List 2023 : How to Apply Online

NREGA Job Card के लिए Apply करने के लिए नीचे बताये गए Steps को Follow करें–

  • सबसे पहले NREGA के Official Website पर जाएं.
  • इसके Homepage पर आपको Data Entry के Section पर Click करें.
  • आपके सामने देश के सभी राज्यों की एक List खुलकर आएगी.आप जिस राज्य के लिए Registration कर रहे हैं उस राज्य के नाम पर Click करें.
  • इसके बाद आपके सामने एक Registration Form खुलेगा. इसमें कुछ जानकारियां पूछी जाएंगी, उन्हें दर्ज करें.
  • इसके बाद Captcha Code डालें व Login पर Click करें.
  • अब आपके सामने एक नया Form खुलेगा. यहां पर आप Registration & Job Card के Option पर Click करें.
  • इसके बाद Application Form खुलेगा. इसे ध्यानपूर्वक भरें.
  • इसके बाद Save Button पर Click करें.
  • अंत में एक Registration No. मिलेगा. इसे Save कर लें.
  • अंत में आप अपना एक Passport Size का Photo परिवार के मुखिया का फोटो Upload करें.
  • सबकुछ हो जाने के बाद अंत में Save Button पर Click करें.

NREGA Job Card New List 2023 : How to Check Your Name in List

NREGA Job Card New List में अपना नाम Check करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें–

  • सबसे पहले इसके Official Website पर जाएं.
  • Website के Homepage पर Reports Section में जाएं एवं Job Card के Option पर Click करें.
  • यहां पर सभी राज्यों की एक List आपके सामने खुलकर आएगी.आपको अपने राज्य के नाम पर Click करके आगे बढ़ना है.
  • इसके बाद आपके सामने NREGA Gram Panchayat Module Report का एक Page खुलेगा. इस पेज पर आपको Financial Year, District, Block, Panchayat की जानकारी Choose करनी होगी.
  • इसके बाद आप Proceed Button पर Click करें.
  • इसके बाद आपके सामने सभी NREGA Job Card Beneficiaries का नाम आ जाएगा. आप इस List में अपने Job Card No. को Search करें.
  • अपने Job Card No. पर Click करें.
  • इसके बाद आपका पूरा Job Card आपके सामने Screen पर आ जाएगा.
  • आप चाहे तो इस Job Card को Dowoad कर सकते हैं या इसका Print निकाल सकते हैं.

NREGA Job Card New List 2023 : Features & Benefits

NREGA Job Card से मिलने वाले प्रमुख लाभ नीचे बताये गए हैं –

  • NREGA के सभी कार्य पंचायत स्तर पर होते हैं. इस कारण रोजगार आपके घर के आस-पास की Location पर ही मिल जाता है.
  • इस List में शामिल होने वाले परिवार को कम-से-कम 100 दिनों का रोजगार अवश्य मिलता है.
  • देश के सभी राज्यों में जितने भी गरीब निर्धन और बेरोजगार परिवार रहते हैं, ग्रामीण इलाकों में रहते हैं उनको इस रोजगार गारंटी अधिनियम का लाभ मिलता है.
  • NREGA Job Card की नई लिस्ट में शामिल प्रत्येक नागरिक को प्रतिदिन काम करने पर कम-से-कम 309/- से अधिक मजदूरी भी दी जा सकती है.
Official Website Click Here
Job Card ListClick Here

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.