Saturday, July 27, 2024
HomeLatest NewsPension Scheme : लाइफ रहेगी टेंशन फ्री, अब मोदी...

Pension Scheme : लाइफ रहेगी टेंशन फ्री, अब मोदी सरकार आपको हर महीने देगी पैसा, जानें कितनी राशि आएगी आपके बैंक खाते में…

Pension Scheme News : केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से कई सरकारी स्कीम चलाई

जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें Central Govt. आपके Bank A/C में

हर महीने 5000 रुपये Transfer करेगी. इस स्कीम के तहत आपको Life Long पैसा मिलता रहेगा।

1 अक्‍टूबर से बदल गए नियम:

आपको बता दें की इस Government Scheme का नाम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) है।

बीते 01 October, 2022 से इस के नियम बदल गए हैं. अब केवल वहीं लोग इस Atal Pension Yojana का

लाभ ले सकते हैं, जो आयकर यानि Income Tax की स्‍लैब में नहीं आते हैं। बता दें इस Atal Pension Yojana

में 18 साल से लेकर 40 साल तक के लोग पंजीकरण यानि Registration करवा सकते हैं।

पेंशन के रूप में मिलेगा पैसा:

बता दें केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से 60 साल की उम्र के बाद से हर महीने 1000 रुपये से

लेकर 5000 रुपये तक की राशि पेंशन (Atal Pension Yojana) के रूप में दिए जाते हैं। आपको हर महीने मिलने

वाली राशि आपके अंशदान पर निर्भर (Depending On Your Contribution) करती है।

किस आधार पर देना होगा प्रीमियम:

आपको बताते चलें की इस अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत आप मंथली, तिमाही,

छमाही आधार पर Premium जमा कर सकते हैं. अगर आप हर महीने ₹5000 पाना चाहते हैं तो आपको 18

साल की उम्र से ही प्रति माह 210 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, अगर आप 24 साल से शुरुआत (24 Years

Beginning) करते हैं तो आपको 346 रुपये प्रति माह जमा (₹346 Per Month Deposit) करने होंगे।

अटल पेंशन योजना क्या है:

बता दें की अटल पेंशन (Atal Pension Yojana) एक सरकारी योजना (Government Scheme) है. इसमें

आपका न‍िवेश और आपकी उम्र (Investment & Age) के आधार पर तय होता है क‍ि आपको क‍ितनी पेंशन (Atal

Pension Yojana) मि‍लेगी? इस Atal Pension Yojana को 2015 में शुरू किया गया था।

मृत्यु के बाद क्या होगा:

बताते चलें की अगर किसी कारण से नागरिक की मृत्यु यानि Death 60 साल की आयु से पहले हो जाती है तो

इस अटल पेंशन (Atal Pension Yojana) का पैसा नागरिक की नामांकित नागरिक को दिया जाएगा।

किस बैंक में खुलवा सकते हैं अकाउंट:

बता दें की अटल पेंशन (Atal Pension Yojana) में अपना अकाउंट खुलवाने के लिए आपका जिस Bank में

Saving Account है, वहां जाकर Atal Pension Yojana- APY रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा।

इसके साथ ही आधार और मोबाइल नंबर (Aadhaar & Mobile Number) भी देना होगा।

इसके बाद में उसी Bank Account से आपकी APY इंस्टॉलमेंट हर महीने अपने आप कट जाएगी।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLatest NewsPension Scheme : लाइफ रहेगी टेंशन फ्री, अब मोदी सरकार आपको हर...

Pension Scheme : लाइफ रहेगी टेंशन फ्री, अब मोदी सरकार आपको हर महीने देगी पैसा, जानें कितनी राशि आएगी आपके बैंक खाते में…

Pension Scheme News : केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से कई सरकारी स्कीम चलाई

जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें Central Govt. आपके Bank A/C में

हर महीने 5000 रुपये Transfer करेगी. इस स्कीम के तहत आपको Life Long पैसा मिलता रहेगा।

1 अक्‍टूबर से बदल गए नियम:

आपको बता दें की इस Government Scheme का नाम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) है।

बीते 01 October, 2022 से इस के नियम बदल गए हैं. अब केवल वहीं लोग इस Atal Pension Yojana का

लाभ ले सकते हैं, जो आयकर यानि Income Tax की स्‍लैब में नहीं आते हैं। बता दें इस Atal Pension Yojana

में 18 साल से लेकर 40 साल तक के लोग पंजीकरण यानि Registration करवा सकते हैं।

पेंशन के रूप में मिलेगा पैसा:

बता दें केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से 60 साल की उम्र के बाद से हर महीने 1000 रुपये से

लेकर 5000 रुपये तक की राशि पेंशन (Atal Pension Yojana) के रूप में दिए जाते हैं। आपको हर महीने मिलने

वाली राशि आपके अंशदान पर निर्भर (Depending On Your Contribution) करती है।

किस आधार पर देना होगा प्रीमियम:

आपको बताते चलें की इस अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत आप मंथली, तिमाही,

छमाही आधार पर Premium जमा कर सकते हैं. अगर आप हर महीने ₹5000 पाना चाहते हैं तो आपको 18

साल की उम्र से ही प्रति माह 210 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, अगर आप 24 साल से शुरुआत (24 Years

Beginning) करते हैं तो आपको 346 रुपये प्रति माह जमा (₹346 Per Month Deposit) करने होंगे।

अटल पेंशन योजना क्या है:

बता दें की अटल पेंशन (Atal Pension Yojana) एक सरकारी योजना (Government Scheme) है. इसमें

आपका न‍िवेश और आपकी उम्र (Investment & Age) के आधार पर तय होता है क‍ि आपको क‍ितनी पेंशन (Atal

Pension Yojana) मि‍लेगी? इस Atal Pension Yojana को 2015 में शुरू किया गया था।

मृत्यु के बाद क्या होगा:

बताते चलें की अगर किसी कारण से नागरिक की मृत्यु यानि Death 60 साल की आयु से पहले हो जाती है तो

इस अटल पेंशन (Atal Pension Yojana) का पैसा नागरिक की नामांकित नागरिक को दिया जाएगा।

किस बैंक में खुलवा सकते हैं अकाउंट:

बता दें की अटल पेंशन (Atal Pension Yojana) में अपना अकाउंट खुलवाने के लिए आपका जिस Bank में

Saving Account है, वहां जाकर Atal Pension Yojana- APY रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा।

इसके साथ ही आधार और मोबाइल नंबर (Aadhaar & Mobile Number) भी देना होगा।

इसके बाद में उसी Bank Account से आपकी APY इंस्टॉलमेंट हर महीने अपने आप कट जाएगी।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -