Pension Scheme News : केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से कई सरकारी स्कीम चलाई
जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें Central Govt. आपके Bank A/C में
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
हर महीने 5000 रुपये Transfer करेगी. इस स्कीम के तहत आपको Life Long पैसा मिलता रहेगा।
1 अक्टूबर से बदल गए नियम:
आपको बता दें की इस Government Scheme का नाम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) है।
बीते 01 October, 2022 से इस के नियम बदल गए हैं. अब केवल वहीं लोग इस Atal Pension Yojana का
लाभ ले सकते हैं, जो आयकर यानि Income Tax की स्लैब में नहीं आते हैं। बता दें इस Atal Pension Yojana
में 18 साल से लेकर 40 साल तक के लोग पंजीकरण यानि Registration करवा सकते हैं।
पेंशन के रूप में मिलेगा पैसा:
बता दें केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से 60 साल की उम्र के बाद से हर महीने 1000 रुपये से
लेकर 5000 रुपये तक की राशि पेंशन (Atal Pension Yojana) के रूप में दिए जाते हैं। आपको हर महीने मिलने
वाली राशि आपके अंशदान पर निर्भर (Depending On Your Contribution) करती है।
किस आधार पर देना होगा प्रीमियम:
आपको बताते चलें की इस अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत आप मंथली, तिमाही,
छमाही आधार पर Premium जमा कर सकते हैं. अगर आप हर महीने ₹5000 पाना चाहते हैं तो आपको 18
साल की उम्र से ही प्रति माह 210 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, अगर आप 24 साल से शुरुआत (24 Years
Beginning) करते हैं तो आपको 346 रुपये प्रति माह जमा (₹346 Per Month Deposit) करने होंगे।
अटल पेंशन योजना क्या है:
बता दें की अटल पेंशन (Atal Pension Yojana) एक सरकारी योजना (Government Scheme) है. इसमें
आपका निवेश और आपकी उम्र (Investment & Age) के आधार पर तय होता है कि आपको कितनी पेंशन (Atal
Pension Yojana) मिलेगी? इस Atal Pension Yojana को 2015 में शुरू किया गया था।
मृत्यु के बाद क्या होगा:
बताते चलें की अगर किसी कारण से नागरिक की मृत्यु यानि Death 60 साल की आयु से पहले हो जाती है तो
इस अटल पेंशन (Atal Pension Yojana) का पैसा नागरिक की नामांकित नागरिक को दिया जाएगा।
किस बैंक में खुलवा सकते हैं अकाउंट:
बता दें की अटल पेंशन (Atal Pension Yojana) में अपना अकाउंट खुलवाने के लिए आपका जिस Bank में
Saving Account है, वहां जाकर Atal Pension Yojana- APY रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा।
इसके साथ ही आधार और मोबाइल नंबर (Aadhaar & Mobile Number) भी देना होगा।
इसके बाद में उसी Bank Account से आपकी APY इंस्टॉलमेंट हर महीने अपने आप कट जाएगी।