PM Kisan Mandhan Yojana Apply : केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) अपने कार्यकाल के
दौरान किसानों के लिए कई योजनाएं लाई है. केंद्र की ओर से PM Kisan Samman Yojana चलाई जा रही है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
इस PM Kisan Samman Yojana में हर साल किसानों को 6-6 हजार रुपये दिए जाते हैं. ₹2,000 की तीन
किस्तों में यह राशि किसानों के Bank Account में भेजी जाती है. अगर आप इस PM Kisan Samman Yojana
के लाभार्थी हैं तो पीएम मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) का भी फायदा ले सकते हैं।
केंद्र सरकार समय-समय पर लाती रहती है योजनाएं:,
बताते चलें की किसानों की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए Central Government समय-समय पर
योजनाएं लेकर आती है. इन्हीं योजनाओं में से एक है PM Kisan Mandhan Yojana. इसमें बुजुर्ग किसानों को
पेंशन मुहैया कराई जाती है. खास बात है कि इस PM Kisan Mandhan Yojana में पंजीकरण के लिए अलग
से फॉर्म भरने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. जैसे ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman
Yojana) में रजिस्ट्रेशन करते हैं, PM Kisan Mandhan Yojana में भी खुद ही रजिस्ट्रेशन हो जाता है।
क्या है ये योजना और फायदे?
बता दें यह PM Kisan Mandhan Yojana भारत के बुजुर्ग अन्नदाताओं को Pension देने के लिए शुरू की गई
है। इस PM Kisan Mandhan Yojana में 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग किसानों को हर महीने ₹3,000 बतौर
पेंशन दिए जाएंगे. यानी एक साल में ₹36,000. इस PM Kisan Mandhan Yojana का फायदा 18 साल से
ज्यादा उम्र के युवा से लेकर 40 वर्षीय किसान भी ले सकते हैं. पेंशन हासिल करने के लिए उनको अपनी आयु
के मुताबिक इस PM Kisan Mandhan Yojana में हर माह पैसे जमा करने होंगे।
हर महीने किसानों को मिलेगी पेंशन:
बताते चलें की इस PM Kisan Mandhan Yojana में किसानों को हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन दी जाती है।
इस PM Kisan Mandhan Yojana का प्रीमियम PM Kisan Samman Yojana की राशि से ही काट लिया
जाता है. लेकिन इसके लिए आपको अलग से एक Application Form भरना होगा।
प्रीमियम कितना है?
आपको बता दें PM Kisan Mandhan Yojana का फायदा उठाने के लिए किसानों को PM Kisan
Samman Yojana के तहत मिलने वाली राशि से ही Premium भरना होता है. यह राशि 55 रुपये से 200
रुपये के बीच होती है. जब आयु 60 साल हो जाती है तो उसके बाद प्रीमियम के पैसे (Premium Amount)
कटना बंद हो जाते हैं और हर माह 3 हजार रुपये की पेंशन मिलने लगती है। (PM Kisan Samman Yojana).