Thursday, March 28, 2024
HomeNewsGovernment Scheme : बेटियों के लिए नई स्कीम, सरकार दे रही 80,000...

Government Scheme : बेटियों के लिए नई स्कीम, सरकार दे रही 80,000 रुपये से अधिक, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Government Scheme For Girl Child : देशभर में महिलाओं और बेटियों के लिए Good News है।

बेटियों को लेकर चलाई जा रही कई अहम योजनाएं:

आपको बता दें केंद्र और राज्य सरकार (Central & State Government) की तरफ से बेटियों को लेकर

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

कई अहम योजनाएं चलाई जा रही हैं. अब अगर आपके घर में बेटी होती है तो आपको 5000 रुपये मिलेंगे. इसके

साथ ही जब आपकी बेटी 18 साल की होगी तो सरकार यानि Government आपको 75,000 रुपये देगी.

आज आइए आपको बताते हैं कि किन लोगों को सरकार की इस योजना (Govt. Scheme) का फायदा मिलेगा।

बेटियों को मिलेंगे पूरे 75,000 रुपये:

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की तरफ से राज्य की बेटियों के लिए एक खास योजना शुरू

की गई है। आपको बता दें की इस योजना में बेटी को 75,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी।

बता दें महाराष्ट्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में Maharashtra Government Lek Ladki

Scheme शुरू करने की घोषणा की है। इसमें आपको बेटी पैदा होने से 18 साल तक आर्थिक सहायता मिलेगी।

किस तरह से मिलेगी आर्थिक मदद:

● इस योजना के तहत बेटी के जन्म (Birth Of Daughter) पर पूरे 5000 रुपये की मदद मिलेगी।

● इसके बाद जब आपकी बेटी पहले क्लास (Class- 1) में होगी तो उसे 4000 रुपये मिलेंगे।

● वहीं, जब आपकी बेटी छठे क्लास (Class- 06) में होगी तब उसे 6000 रुपये मिलेंगे।

● जब आपकी बेटी 11वीं क्लास (Class- 11) में होगी तो 8000 रुपये की मदद मिलेगी।

● 18 साल की हो जाएगी तो उसे Maharashtra Government की तरफ से 75 हजार रुपये मिलेंगे।

किन लोगों को मिलेगा फायदा?

आपको बता दें महाराष्ट्र सरकार की इस Maharashtra Government Lek Ladki Scheme का फायदा सिर्फ

उन लोगों को मिलेगा, जिसके पास में नीले और नारंगी रंग का राशन कार्ड (Blue And Orange Ration Card)

होगा। महाराष्ट्रसरकार बेटियों की पढ़ाई के लिए यह आर्थिक सहायता दे रही है। इस Government Lek

Ladki Scheme में बेटी के जन्म से लेकर 18 साल तक राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता मिल रही है।

क्या है योजना की खासियत:

● Government Lek Ladki Scheme के तहत बेटी का जन्म सरकारी अस्पताल में होना चाहिए।

● महाराष्ट्र सरकार की इस Government Lek Ladki Scheme का लाभ लेने के लिए केवल महाराष्ट्र राज्य के

मूल निवासी परिवार (Native families of Maharashtra State) ही पात्र होंगे।

● योजना का लाभ लेने के लिए बेटी के माता-पिता का बैंक खाता (Bank Account) होना जरूरी है।

किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरी:

आपको बता दें की इस Government Lek Ladki Scheme का फायदा लेने के लिए आपको माता पिता का

Aadhar Card, बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, पीले और नारंगी रंग का राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण

पत्र, निवास प्रमाण पत्र, Mobile No., Bank Account की पासबुक, Passport Size Photo होना चाहिए।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.