Government Scheme For Girl Child : देशभर में महिलाओं और बेटियों के लिए Good News है।
बेटियों को लेकर चलाई जा रही कई अहम योजनाएं:
आपको बता दें केंद्र और राज्य सरकार (Central & State Government) की तरफ से बेटियों को लेकर
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
कई अहम योजनाएं चलाई जा रही हैं. अब अगर आपके घर में बेटी होती है तो आपको 5000 रुपये मिलेंगे. इसके
साथ ही जब आपकी बेटी 18 साल की होगी तो सरकार यानि Government आपको 75,000 रुपये देगी.
आज आइए आपको बताते हैं कि किन लोगों को सरकार की इस योजना (Govt. Scheme) का फायदा मिलेगा।
बेटियों को मिलेंगे पूरे 75,000 रुपये:
महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की तरफ से राज्य की बेटियों के लिए एक खास योजना शुरू
की गई है। आपको बता दें की इस योजना में बेटी को 75,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी।
बता दें महाराष्ट्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में Maharashtra Government Lek Ladki
Scheme शुरू करने की घोषणा की है। इसमें आपको बेटी पैदा होने से 18 साल तक आर्थिक सहायता मिलेगी।
किस तरह से मिलेगी आर्थिक मदद:
● इस योजना के तहत बेटी के जन्म (Birth Of Daughter) पर पूरे 5000 रुपये की मदद मिलेगी।
● इसके बाद जब आपकी बेटी पहले क्लास (Class- 1) में होगी तो उसे 4000 रुपये मिलेंगे।
● वहीं, जब आपकी बेटी छठे क्लास (Class- 06) में होगी तब उसे 6000 रुपये मिलेंगे।
● जब आपकी बेटी 11वीं क्लास (Class- 11) में होगी तो 8000 रुपये की मदद मिलेगी।
● 18 साल की हो जाएगी तो उसे Maharashtra Government की तरफ से 75 हजार रुपये मिलेंगे।
किन लोगों को मिलेगा फायदा?
आपको बता दें महाराष्ट्र सरकार की इस Maharashtra Government Lek Ladki Scheme का फायदा सिर्फ
उन लोगों को मिलेगा, जिसके पास में नीले और नारंगी रंग का राशन कार्ड (Blue And Orange Ration Card)
होगा। महाराष्ट्रसरकार बेटियों की पढ़ाई के लिए यह आर्थिक सहायता दे रही है। इस Government Lek
Ladki Scheme में बेटी के जन्म से लेकर 18 साल तक राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता मिल रही है।
क्या है योजना की खासियत:
● Government Lek Ladki Scheme के तहत बेटी का जन्म सरकारी अस्पताल में होना चाहिए।
● महाराष्ट्र सरकार की इस Government Lek Ladki Scheme का लाभ लेने के लिए केवल महाराष्ट्र राज्य के
मूल निवासी परिवार (Native families of Maharashtra State) ही पात्र होंगे।
● योजना का लाभ लेने के लिए बेटी के माता-पिता का बैंक खाता (Bank Account) होना जरूरी है।
किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरी:
आपको बता दें की इस Government Lek Ladki Scheme का फायदा लेने के लिए आपको माता पिता का
Aadhar Card, बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, पीले और नारंगी रंग का राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण
पत्र, निवास प्रमाण पत्र, Mobile No., Bank Account की पासबुक, Passport Size Photo होना चाहिए।