Thursday, March 28, 2024
HomeLoanPM Kisan : किसानों के लिए खुशखबरी! सिर्फ इस नंबर पर करें...

PM Kisan : किसानों के लिए खुशखबरी! सिर्फ इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल, अकाउंट में आएगा इतना पैसा, जानिए सही तरीका…

PM Kisan Scheme : देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी (Big Good News) है। अगर आप भी

किसान है तो देश का सरकारी बैंक Punjab National Bank- PNB आपके लिए बड़ा तोहफा लेकर आया है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर सीधे खाते में आएगा पैसा:

बता दें अब अगर आपको पैसों की जरूरत है तो आपको सिर्फ एक Missed Call करनी है. किसानों की Income

को बढ़ाने के लिए Govt. की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसके तहत उनके A/C में सीधे Money

Transfer किया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आपको किन नंबरों पर Missed Call करनी है।

PNB ने किया ये ट्वीट:

Punjab National Bank- PNB ने अपने ऑफिशियल Tweet में बताया है कि अगर किसानों को पैसों की

जरूरत है तो उसके लिए इन लोगों को परेशान होने की जरूरत (People Need To Worry) नहीं. किसानों को

सिर्फ एक Missed Call करना है और उसके बाद में पैसा उनके Bank Account में आ जाएगा।

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

बताते चलें की Punjab National Bank- PNB की तरफ से किसानों को कृषि लोन (Agriculture Loan)

की सुविधा दी जा रही है, जिसके तहत किसानों की Income बढ़ने के साथ ही उनकी जिंदगी भी बेहतर होगी.

इस लोन के लिए SMS करके, Missed Call देकर और ऑनलाइन भी आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं।

अपने फोन में सेव कर लें ये सभी नंबर्स:

● कृषि लोन (Agriculture Loan) के लिए आपको 56070 पर SMS करना है और उसमें LOAN लिखना है।

● इसके अलावा आप 18001805555 पर Missed Call दे सकते हैं।

● 18001802222 पर भी आप Call Center पर संपर्क कर सकते हैं।

● इसके अलावा आप PNB One App के जरिए भी Online Apply कर सकते हैं।

● नेट बैंकिंग की वेबसाइट netpnb.com के जरिए भी आप Online Apply कर सकते हैं।

बिना शर्तों के मिल जाता है लोन:

आपको बता दें Punjab National Bank- PNB की तरफ से देश के किसानों को कई तरह की सुविधाएं दी

जाती हैं. इसमें आपको काफी आसानी से बिना किसी शर्तों के लोन (Loan Without Conditions) मिल जाता है।

इसके लिए आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को Pradhan

Mantri Kisan Samman Nidhi के तहत 2000 रुपये की तीन किस्तें दी जाती हैं।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.