Ladli Lakshmi Yojana 2.0 : बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार यानि Government की ओर से कई
योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें शिक्षा (Education) से लेकर शादी (Marriage) तक का खर्च कवर किया
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
जाता है. ऐसी ही एक योजना Ladli Lakshmi Yojana है, जो बच्चियों के जन्म से लेकर शिक्षा का पूरा खर्च उठाती
है. यह स्कीम मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) की ओर से शुरू की गई स्कीम है. इस
Ladli Lakshmi Yojana को मध्य प्रदेश यानि M.P. सरकार ने 2007 में शुरू किया था, लेकिन अभी इसमें
संशोधन करके लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 (Ladli Lakshmi Yojana 2.0) कर दिया गया है।
बेटियों के लिए सरकार की ये है अनोखी योजना:
बता दें की लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Lakshmi Yojana) के तहत बेटी के जन्म से लेकर पांच सालों तक
M.P. सरकार 6-6 हजार रुपये करके लाडली योजना निधि में जमा करती है. इसके बाद जब बेटी कक्षा 6 में
पहुंचती है, तो उसे आर्थिक सहायता के तौर पर 2,000 रुपये दिया जाता है. वहीं अगर कक्षा 9 में बच्ची एडमिशन
लेती है, तो मध्य प्रदेश यानि M.P. सरकार 4000 रुपये की राशि देती है. इसके अलावा, जब बेटी 11 में प्रवेश लेती
है तो 6000 रुपये और 12वीं में प्रवेश (Admission) पर भी 6000 रुपये की राशि दी जाती है।
25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि:
बता दें की Ladli Lakshmi Yojana के तहत स्नातक यानि Graduation में प्रवेश और अन्य किसी भी दो साल
के कोर्स में एंट्री पर मध्य प्रदेश (M.P.) सरकार बेटियों को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देती है. वहीं अगर वह
आगे Admission नहीं कराती है, तो मध्य प्रदेश (M.P.) सरकार की ओर से यह राशि नहीं दी जाएगी।
1 लाख रुपये का अंतिम भुगतान:
बताते चलें की Ladli Lakshmi Yojana 2.0 के तहत 21 साल की आयु पूरी होने के बाद शादी के लिए मध्य
प्रदेश (M.P.) सरकार 1 लाख रुपये का अंतिम भुगतान यानि Final Payment करती है. हालांकि यह अनिवार्य है
कि बच्ची का एडमिशन 12वीं यानि इंटर में हुआ हो और उसने 12वीं की Exam दी हो.
कौन ले सकता है लाभ:
आपको बताते चलें की 01 January, 2006 के बाद पैदा हुई कोई भी बच्ची इस Ladli Lakshmi Yojana 2.0 के
तहत पात्र है. केवल मध्य प्रदेश (M.P.) के निवासियों को ही इस Ladli Lakshmi Yojana 2.0 का लाभ दिया
जाएगा. साथ ही शर्त है कि बच्ची के माता-पिता यानि Parents टैक्स नहीं भरते हों।
कैसे उठा सकते हैं लाभ:
◆ आपको सबसे पहले M.P. सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। (लिंक नीचे दिया गया है।)
◆ इसके बाद Ladli Lakshmi Yojana 2.0 के आवेदन पत्र पर क्लिक करें।
◆ अब तीन ऑप्शन में से जनसामान्य विकल्प का चयन करें।
◆ पूरी जानकारी भरें और दस्तावेज (Documents) अपलोड करें।
◆ अब आपको Online Application Form भरकर पूछे गए सभी जानकारी को देना होगा।
◆ इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें, आपका आवेदन (Application) पूरा हो जाएगा।