Ayushman Bharat Golden Card 2023 Online Apply : भारत सरकार (Government Of India)
द्वारा हमारे स्वास्थ्य की देखभाल (Health Care) के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
बता दें की जब हम बीमार हो जाते हैं तो सरकार कई योजनाओं के माध्यम से हमें आर्थिक सहायता और मुफ्त
इलाज की सुविधा (Financial Assistance And Free Treatment Facility) प्रदान करती है।
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड क्या है?
बता दें की हमारे देश में गरीबी बहुत ज्यादा है (There Is A Lot Of Poverty In Our Country) जिसकी वजह
से जब व्यक्ति बीमार होते हैं तो बिना अपना इलाज किए बीमारी से लड़ते-लड़ते ही मर जाते हैं। भारत सरकार यानि
India Govt ने ऐसे में आदेश दिया है कि किसी भी व्यक्ति का प्राइवेट अथवा सरकारी हॉस्पिटल (Private & Govt
Hospital) में बिल्कुल फ्री में इलाज होना चाहिए. ऐसे में सरकार Ayushman Bharat Golden Card के जरिए
₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा आपको दे रही है जिससे आप अपना इलाज अच्छे से करवा पाएंगे।
Ayushman Bharat Golden Card : उद्देश्य
◆ Ayushman Bharat Golden Card 2023 के तहत भारत का कोई भी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन
करने वाला परिवार (Family) अथवा व्यक्ति ₹500000 तक का इलाज बिल्कुल FREE में करवा सकता है।
◆ ऐसे गरीब लोग जो बीमारी से लड़ते रहते हैं लेकिन इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं होते हैं. वह Ayushman
Bharat Golden Card के माध्यम से लाभान्वित होंगे और अपना इलाज बेहतर तरीके से करवा पाएंगे।
◆ देश के कई गरीब नागरिक जो बीमारियों से लड़ते रहते हैं. उनको इस योजना के माध्यम से बचाया जाएगा।
◆ PM श्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है कि देश का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ और आत्मनिर्भर बने.
Ayushman Bharat Golden Card : पात्रता की जांच कैसे करें?
◆ आयुष्मान भारत योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें। Click Here
◆ यहां पर आपके सामने एक होम पेज (Ayushman Bharat Home Page) खुलेगा।
◆ यहाँ पर आपको Am I Eligible का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
◆ यहां पर आपको Mobile No. दर्ज करने का विकल्प मिलेगा, वह दर्ज करके Generate OTP पर क्लिक करें।
◆ आपके Mobile No. पर एक OTP आएगा उसे वेरीफाई करके Submit बटन पर क्लिक करें।
◆ उसके बाद आपको कुछ ऑप्शन नजर आएंगे जैसे –
नाम से
मोबाइल नंबर (Mobile Number) से /
राशन कार्ड (Ration Card) के द्वारा /
RSBI URN द्वारा
◆ आपको इनमें से कोई भी उचित विकल्प चुनकर वहां पर जो भी जानकारी आप से पूछी जा रही है वह दर्ज करें।
◆ उसके बाद स्क्रीन पर आपके सामने Ayushman Bharat Golden Card के लिए आप पात्र हैं अथवा नहीं उसकी जानकारी खुलकर आएगी।
Ayushman Bharat Golden Card : आवश्यक दस्तावेज
◆ आधार कार्ड (Aadhaar Card)
◆ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile No.)
◆ राशन कार्ड (Ration Card)
◆ पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
Ayushman Bharat Golden Card : कैसे बनवा सकते हैं?
◆ Ayushman Bharat Golden Card बनवाने हेतु आपको अपने निकटतम जन सेवा केंद्र पर जाना होगा।
◆ यहां पर आपका नाम Ayushman Bharat Golden Card की लिस्ट में चेक किया जाएगा।
◆ अगर आपका नाम इस लिस्ट में शामिल है तो आपको एक Golden Card दिया जाता है।
◆ आपको अपनी सभी आवश्यक दस्तावेज जन सेवा केंद्र पर जमा करवाने होंगे।
◆ उसके बाद आपका Registration किया जाएगा और आपको एक Registration ID मिलेगी।
◆ रजिस्ट्रेशन के लगभग 10 से 15 दिन के अंदर आपका Ayushman Bharat Card आपको मिल जाएगा।
◆ आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Golden Card) के लिए ₹30 का शुल्क लग रहा है।
◆ निकटतम (Nearest) निजी अथवा सरकारी हॉस्पिटल से आप अपने सभी प्रमुख दस्तावेजों को लेकर अपने
नजदीकी Private Hospital अथवा Government Hospitals में जा सकते हैं।
◆ यहां पर आपको सभी दस्तावेज (All Required Documents) जमा करवाने हैं. अगर आपका नाम पात्र
लोगों की लिस्ट में है तो आपको Ayushman Bharat Golden Card प्रदान किया जाएगा।
Ayushman Bharat Golden Card : डाउनलोड कैसे करें?
◆ सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Click Here
◆ यहां पर आपके सामने वेबसाइट (Ayushman Bharat Website) का होम पेज खुलेगा।
◆ यहाँ पर (Ayushman Bharat Website) आपको MENU पर क्लिक करना है।
◆ यहां पर एक लिस्ट खुलेगी जिसमे आपको Open Beneficiary Identification System (BIS 2.0) का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
◆ एक नया पेज आपके सामने खुलेगा। (Ayushman Bharat Golden Card Download)
◆ उसके बाद आपको Register/Sign in का बटन नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
◆ उसके बाद आपको अपना Mobile Number डालकर Login करना है।
◆ Login करने के बाद आपको आयुष्मान गोल्डन कार्ड को डाउनलोड करने का विकल्प मिल जायेगा।