Saturday, July 27, 2024
HomeLatest NewsESM Daughters Yojana 2023 : बेटियों को मोदी सरकार...

ESM Daughters Yojana 2023 : बेटियों को मोदी सरकार देगी 50 हजार रुपए, जानें लाभ- पात्रता व आवेदन करने का तरीका

ESM Daughters Yojana 2023 : भारत सरकार देश की बेटियों को बेहतर शिक्षा (Better Education To

The Daughters Of The Country), समाज में सम्मान और भविष्य के लिए आत्मनिर्भर (Self Reliant

For The Future) बनाने के लिए अनेकों तरहा की योजनाएं संचालित कर रही है।

आज हम आपको अपने इस ESM Daughters Yojana 2023 पोस्ट के माध्यम से केंद्र सरकार की

सहमति से केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा शुरू की गई ESM Daughters Yojana के बारे में बताने जा रहे हैं।

आपको बता दें इस ESM Daughters Yojana 2023 के माध्यम से पेंशनभोगी/गैर पेंशनभोगी भूतपूर्व सैनिकों

(ESM), नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की लड़कियों की शादी के लिए

आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा ESM की विधवाओं को दोबारा शादी करने एवं ESM की

विधवाओं की बेटियों की शादी करने के लिए इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता भी दी जाती है।

ESM Daughters Yojana 2023 : क्या हैं?

केंद्रीय सैनिक बोर्ड (Kendriya Sainik Board) द्वारा ESM Daughters Yojana को सन् 1981 में आरंभ

किया गया था। प्रारंभ में इस ESM Daughters Yojana 2023 के माध्यम से पात्र लाभार्थी बेटियों को शादी के लिए

₹3000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती थी। जिसे बाद में May, 2017 में संशोधित करके ₹16000 प्रति

व्यक्ति एवं उसकी दो बेटियों पर लागू किया गया था। बताते चलें फिर 1 April, 2016 में विधवाओं में विवाह अनुदान

₹16000 से प्रति बेटी बढ़ाकर ₹50000 प्रति बेटी किया गया है। (ESM Daughters Yojana 2023 Apply).

इस ESM Daughters Yojana 2023 का लाभ एक‌ ESM/ESM की विधवा/उसकी अनाथ बेटी एवं नौसेना

यानि Navy, वायु सेना यानि Air Force में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की बेटियों को दिया जाता

है। इस ESM Daughters Yojana 2023 के तहत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता की धनराशि सीधे

लाभार्थी के बैंक खाते (Bank Account) में हस्तांतरित यानि Transfer की जाती है।

ESM Daughters Yojana 2023 : उद्देश्य

आपको बता दें इस ESM Daughters Yojana 2023 को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य एक ESM/ESM की

विधवा/उसकी अनाथ बेटी एवं नौसेना यानि Navy, वायु सेना यानि Air Force में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की

पोस्ट तक की बेटियों को विवाह हेतु वित्तीय सहायता यानि Financial Help उपलब्ध करवाना है। ताकि उन्हें शादी

के समय अन्य व्यक्तियों के आगे आर्थिक सहायता के लिए हाथ ना फैलाने पड़े। इस ESM Daughters Yojana

2023 के माध्यम से सन् 2016 में ESM और विधवा हेतु विवाह अनुदान ₹16000 से बढ़ाकर ₹50000 कर दिया

गया है। ESM Daughters Yojana का लाभ एक परिवार की दो बेटियां उठा सकती है।

ESM Daughters Yojana 2023 : पात्रता

◆ इस योजना के लिए आवेदक को एक ESM या उसकी विधवा या उसके अनाथ बेटी होना चाहिए।

◆ हवलदार एवं उसके नीचे के पद के आवेदक भी इस योजना के तहत Online Apply करने के पात्र हैं।

◆ आवेदक को शादी के 180 दिनों के भीतर ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करना होगा।

◆ संबंधित Zilla Sainik Board- ZSB और RSB द्वारा अनुशंसित किया जाना चाहिए।

◆ ESM Daughters Yojana के लिए बेटी की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक की होनी चाहिए।

◆ ESM Daughters Yojana 2023 के लिए आवेदक शादी के लिए राज्य सरकार (State Government) या

अन्य सेवाओं से कोई वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं किया हुआ होना चाहिए।

ESM Daughters Yojana 2023 : महत्वपूर्ण दस्तावेज

◆ बेटी का आयु प्रमाण पत्र,

◆ विवाह का प्रमाण,

◆ बैंक खाता विवरण,

◆ राज्य सरकार या अन्य सेवाओं से शादी के लिए सहायता,

◆ ना लेने का प्रमाण पत्र,

◆ दस्तावेज़ की स्कैन कॉपी,

◆ PPO,

ESM Daughters Yojana 2023 : आवेदन प्रक्रिया

● ESM Daughters Yojana 2023 के लिए सबसे पहले आवेदक को Kendriya Sainik Board

Secretariat की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना Online Application Form भरना है।

● इसके बाद ZSB कर्मचारी आवेदक को अपॉइंटमेंट देने के बाद Online Application का सत्यापन करता है।

● एप्लीकेशन (Online Application Form) का सत्यापन करने के Zilla Sainik Board- ZSB कर्मचारी

मामले की सिफारिश करता है और एप्लीकेशन को Rajya Sainik Boards- RSB के पास फॉरवर्ड करता है।

● जिसके बाद सेक्रेटरी RSB इस मामले की अनुशंसा करता है और एप्लीकेशन को KSB तक पहुंचाता है।

● जब एप्लीकेशन (Online Application Form) KSB सेक्रेटरी तक पहुंच जाता है। इसके बाद KSB यानी

केंद्र सैनिक बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी इसकी जांच करके इसे प्रूफ (Proof) करते हैं।

● इसके बाद फाइनल पेमेंट AFFD फंड की उपलब्धता के आधार पर नियमित समय (Regular Time) पर

आवेदक को ऑनलाइन माध्यम (Online Mode) से हस्तांतरित कर दिया जाता है।

Note : आवेदक को दूसरी बेटी की शादी की स्थिति में आवेदन (Online Apply) नए सिरे से करना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLatest NewsESM Daughters Yojana 2023 : बेटियों को मोदी सरकार देगी 50 हजार...

ESM Daughters Yojana 2023 : बेटियों को मोदी सरकार देगी 50 हजार रुपए, जानें लाभ- पात्रता व आवेदन करने का तरीका

ESM Daughters Yojana 2023 : भारत सरकार देश की बेटियों को बेहतर शिक्षा (Better Education To

The Daughters Of The Country), समाज में सम्मान और भविष्य के लिए आत्मनिर्भर (Self Reliant

For The Future) बनाने के लिए अनेकों तरहा की योजनाएं संचालित कर रही है।

आज हम आपको अपने इस ESM Daughters Yojana 2023 पोस्ट के माध्यम से केंद्र सरकार की

सहमति से केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा शुरू की गई ESM Daughters Yojana के बारे में बताने जा रहे हैं।

आपको बता दें इस ESM Daughters Yojana 2023 के माध्यम से पेंशनभोगी/गैर पेंशनभोगी भूतपूर्व सैनिकों

(ESM), नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की लड़कियों की शादी के लिए

आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा ESM की विधवाओं को दोबारा शादी करने एवं ESM की

विधवाओं की बेटियों की शादी करने के लिए इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता भी दी जाती है।

ESM Daughters Yojana 2023 : क्या हैं?

केंद्रीय सैनिक बोर्ड (Kendriya Sainik Board) द्वारा ESM Daughters Yojana को सन् 1981 में आरंभ

किया गया था। प्रारंभ में इस ESM Daughters Yojana 2023 के माध्यम से पात्र लाभार्थी बेटियों को शादी के लिए

₹3000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती थी। जिसे बाद में May, 2017 में संशोधित करके ₹16000 प्रति

व्यक्ति एवं उसकी दो बेटियों पर लागू किया गया था। बताते चलें फिर 1 April, 2016 में विधवाओं में विवाह अनुदान

₹16000 से प्रति बेटी बढ़ाकर ₹50000 प्रति बेटी किया गया है। (ESM Daughters Yojana 2023 Apply).

इस ESM Daughters Yojana 2023 का लाभ एक‌ ESM/ESM की विधवा/उसकी अनाथ बेटी एवं नौसेना

यानि Navy, वायु सेना यानि Air Force में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की बेटियों को दिया जाता

है। इस ESM Daughters Yojana 2023 के तहत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता की धनराशि सीधे

लाभार्थी के बैंक खाते (Bank Account) में हस्तांतरित यानि Transfer की जाती है।

ESM Daughters Yojana 2023 : उद्देश्य

आपको बता दें इस ESM Daughters Yojana 2023 को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य एक ESM/ESM की

विधवा/उसकी अनाथ बेटी एवं नौसेना यानि Navy, वायु सेना यानि Air Force में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की

पोस्ट तक की बेटियों को विवाह हेतु वित्तीय सहायता यानि Financial Help उपलब्ध करवाना है। ताकि उन्हें शादी

के समय अन्य व्यक्तियों के आगे आर्थिक सहायता के लिए हाथ ना फैलाने पड़े। इस ESM Daughters Yojana

2023 के माध्यम से सन् 2016 में ESM और विधवा हेतु विवाह अनुदान ₹16000 से बढ़ाकर ₹50000 कर दिया

गया है। ESM Daughters Yojana का लाभ एक परिवार की दो बेटियां उठा सकती है।

ESM Daughters Yojana 2023 : पात्रता

◆ इस योजना के लिए आवेदक को एक ESM या उसकी विधवा या उसके अनाथ बेटी होना चाहिए।

◆ हवलदार एवं उसके नीचे के पद के आवेदक भी इस योजना के तहत Online Apply करने के पात्र हैं।

◆ आवेदक को शादी के 180 दिनों के भीतर ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करना होगा।

◆ संबंधित Zilla Sainik Board- ZSB और RSB द्वारा अनुशंसित किया जाना चाहिए।

◆ ESM Daughters Yojana के लिए बेटी की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक की होनी चाहिए।

◆ ESM Daughters Yojana 2023 के लिए आवेदक शादी के लिए राज्य सरकार (State Government) या

अन्य सेवाओं से कोई वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं किया हुआ होना चाहिए।

ESM Daughters Yojana 2023 : महत्वपूर्ण दस्तावेज

◆ बेटी का आयु प्रमाण पत्र,

◆ विवाह का प्रमाण,

◆ बैंक खाता विवरण,

◆ राज्य सरकार या अन्य सेवाओं से शादी के लिए सहायता,

◆ ना लेने का प्रमाण पत्र,

◆ दस्तावेज़ की स्कैन कॉपी,

◆ PPO,

ESM Daughters Yojana 2023 : आवेदन प्रक्रिया

● ESM Daughters Yojana 2023 के लिए सबसे पहले आवेदक को Kendriya Sainik Board

Secretariat की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना Online Application Form भरना है।

● इसके बाद ZSB कर्मचारी आवेदक को अपॉइंटमेंट देने के बाद Online Application का सत्यापन करता है।

● एप्लीकेशन (Online Application Form) का सत्यापन करने के Zilla Sainik Board- ZSB कर्मचारी

मामले की सिफारिश करता है और एप्लीकेशन को Rajya Sainik Boards- RSB के पास फॉरवर्ड करता है।

● जिसके बाद सेक्रेटरी RSB इस मामले की अनुशंसा करता है और एप्लीकेशन को KSB तक पहुंचाता है।

● जब एप्लीकेशन (Online Application Form) KSB सेक्रेटरी तक पहुंच जाता है। इसके बाद KSB यानी

केंद्र सैनिक बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी इसकी जांच करके इसे प्रूफ (Proof) करते हैं।

● इसके बाद फाइनल पेमेंट AFFD फंड की उपलब्धता के आधार पर नियमित समय (Regular Time) पर

आवेदक को ऑनलाइन माध्यम (Online Mode) से हस्तांतरित कर दिया जाता है।

Note : आवेदक को दूसरी बेटी की शादी की स्थिति में आवेदन (Online Apply) नए सिरे से करना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -