Friday, June 2, 2023

खुशखबरी : LIC की इस स्कीम में एकबार जमा करें पैसा, जिंदगीभर अकाउंट में आएंगे ₹50,000, जानिए कैसे?

SHARE

LIC Policy Scheme : एलआईसी (LIC Policy) की तरफ से कई तरह की Policy चलाई जाती हैं, जिसके

तहत आपको पैसे और सुरक्षा की गारंटी (Money & Security Guaranteed) मिलती है, लेकिन आज हम

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

आपको एक ऐसी LIC Scheme के बारे में बताएंगे जिसमें आपकी जिंदगीभर (Life Time) कमाई होगी।

सिर्फ एक बार देना होगा प्रीमियम:

आपको बताते चलें की LIC की इस पॉलिसी का नाम सरल पेंशन योजना (LIC Saral Pension Yojana) है,

जिसमें आपको LIC कंपनी की ओर से 40 साल की उम्र से ही पेंशन की सुविधा (Pension Facility) मिलना शुरू

हो जाती है औ सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको सिर्फ एक बार ही Premium देना होता है।

जिंदगी भर होगी कमाई:

बता दें यह एक तरह का Single Premium Pension Scheme है, जिसमें आपको सिर्फ एक बार ही प्रीमियम

देना होता है और आपकी जिंदगी भर कमाई (Lifetime Money Earnings) हो सकती है. अगर पॉलिसी धारक

की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशी (Single Premium Amount) लौटा दी जाती है।

LIC Saral Pension Yojana एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है, यानी LIC Policy लेते ही आपको Pension

मिलना शुरू हो जाता है. इस LIC Saral Pension Yojana को लेने के बाद जितना पेंशन (Pension) से

शुरुआत होती है, उतनी ही LIC Saral Pension Yojana पूरी जिंदगी मिलती है।

दो तरह की होती है LIC Scheme में सुविधा:

● सिंगल लाइफ (Single Life):

इस Single Life Scheme में पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी, जबतक पेंशनधारी जिंदा रहेंगे उन्हें पेंश

यह भी पढ़े :  AIIMS Patna Vacancy 2023: AIIMS Patna ने निकाली ग्रुप A, B and C के पदों पर नई भर्ती, तुरंत ऐसे करें अप्लाई

मिलती रहेगी, उसकी मृत्यु के बाद बेस Premium की रकम उसके Nominee को लौटा दी जाएगी.

● ज्वाइंट लाइफ (Joint Life):

आपको बता दें की इस Joint Life Scheme में दोनों जीवनसाथी (Life Partner) की कवरेज होती है.

जबतक प्राइमरी पेंशनधारी (Primary Pensioner) जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी.

उनकी मृत्यु के बाद उनके जीवनसाथी (Life Partner) को जीवनभर पेंशन मिलती रहेगी, उनकी मृत्यु के बाद बेस

प्रीमियम की राशि (Base Premium Amount) उनके नॉमिनी (Nominee) को सौंप दी जाएगी।

क्या है प्लान की खासियत:

● इस LIC Saral Pension Yojana का लाभ के लिए न्यूनतम (Minimum) आयु सीमा 40 साल है और अधिकतम (Maximum) 80 साल है।

● यह LIC Saral Pension Yojana एक होल लाइफ पॉलिसी है तो इसमें Pension पूरी जिंदगी मिलती है।

● LIC Saral Pension Yojana को शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद कभी भी सरेंडर की जा सकती है।

● LIC Saral Pension Yojana में आप पेंशन हर महीने ले सकते हैं।

● इसके अलावा तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर भी ले सकते हैं।

जानें कैसे मिलेंगे 50,000 रुपये:

बता दें अगर आप हर महीने पैसा चाहते हैं तो आपको कम से कम 1000 रुपये Pension लेनी होगी.

इसमें आपको Minimum 12000 रुपये पेंशन चुनने होगा. वहीं, Maximum की कोई सीमा नहीं है. यदि

आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपये का Single Premium जमा किया है तो अपको सालाना

50250 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे जो आजीवन (Life Time) मिलेंगे. इसके अलावा यदि आपको बीच में अपनी

जमा की गई रकम वापस (Amount Return) चाहिए तो ऐसी स्थिति में 5 फीसदी की कटौती करके आपको जमा

की गई रकम वापस (Amount Return) मिल जाती है। (LIC Saral Pension Yojana).

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.