Wednesday, June 7, 2023

Modi Government Scheme : मोदी सरकार की इस योजना में करें 55 रुपये से निवेश, मिलेंगे सालाना ₹36000, जानिए कैसे?

SHARE

PM-SYM Scheme : अगर आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan- PM-SYM) का लाभ रहे हैं या लेना चाहते हैं तो आपके लिए भारत सरकार (Government Of

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

India) ने ट्विट कर New Notification जारी किया है. कि जिन मजदूरों के खाते बंद हुए 3 साल हो गए हैं या फिर

उससे कम है, उनको वह फिर से दोबारा चालू कर सकते हैं और इस PM Shram Yogi Maandhan – PM-SYM

योजना का हिस्सा बनकर हर महीने ₹3000 हर महीने पेंशन (Monthly Pension) के रूप में प्राप्त कर सकेंगे।

भारत सरकार मजदूरों को दे रही ये मौका:

भारत सरकार (Government Of India) ऐसे मजदूरों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Pradhan

Mantri Shram Yogi Maandhan- PM-SYM)से जुड़ने का मौका दे रही है. इससे हर मजदूरों का सपना

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 : पीएचडी प्रवेश परीक्षा में हुआ बड़ा खेल, दोहरा दिया 2019 की ही परीक्षा का प्रश्न पत्र, जानिए रिजल्ट पर क्या पड़ेगा असर

साकार हो सकेगा. मजदूर अपने बंद Account को फिर से चालू करके हर महीने 3000 रुपए की पेंशन का लाभ

उठा सकते हैं। बताते चलें अगर आपका PM Shram Yogi Maandhan – PM-SYM Scheme का खाता

बंद हो गया है तो आप फिर से इस खाते को चालू करके निवेश (Investment) करना शुरू कर सकते हैं।

होनी चाहिए ये उम्र:

बता दें कि इस प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan- PM-SYM)

योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए. क्योंकि इस योजना के लिए इतने

साल के मजदूर ही पात्र (Only Laborers Are Eligible) हैं. इस योजना की खास बात ये है कि इसमें

आप हर महीने 55 रुपए के साथ निवेश (Investment) की शुरूआत कर सकते हैं और आपकी 60 साल की पूरी

उम्र होने के बाद जीवनभर 3000 रुपए पेंशन (Lifetime Pension) के रूप में मिलते रहेंगे।

इन लोगों के लिए हैं ये सरकारी योजना:

बताते चलें की असंगठित श्रमिकों (Unorganized Workers) के लिए बुढ़ापे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के

यह भी पढ़े :  Singhara Farming Idea : ऐसे करें सिंघाड़े की खेती, होगी 5 लाख रुपये तक की कमाई, जाने कैसे करें स्टार्ट?

लिए भारत सरकार ने असंगठित श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (Pradhan Mantri

Shram Yogi Maandhan- PM-SYM) नामक एक पेंशन योजना शुरू की है. इस योजना के माध्यम से मजदूर

ज्यादातर घर आधारित श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर्स, मिड-डे मील वर्कर्स, हेड लोडर, ईंट भट्ठा श्रमिक, मोची, चीर बीनने वाले,

घरेलू कामगार, वॉशर मैन, रिक्शा चालक के रूप में लगे हुए हैं। (PM Shram Yogi Maandhan – PM-SYM)

इन बातों का रखें खास ध्यान:

बताते चलें अगर आप भी इस Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan- PM-SYM योजना के

माध्यम से हर महीने 3000 रुपए पाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ Important Terms and Conditions भी

है. क्योंकि इस योजना लाभ सिर्फ वे मजदूर उठा सकते हैं. जिनकी आय 15,000 रुपए प्रति माह से अधिक न हो

और नई पेंशन योजना (NPS), ESIC योजना या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत कवर न जाता हो.

इसके अलावा वह किसी प्रकार का कोई TAX न भर रहे हों. तभी वह इस PM-SYM योजना के पात्र होंगे।

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY