Wednesday, May 31, 2023

PM Kisan Yojana : 13वीं क‍िस्‍त से पहले मोदी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, खाते में आएंगे पूरे 15 लाख रुपये, जानिए कैसे करें अप्लाई

SHARE

PM Kisan FPO Yojana 2022 : अगर आप भी किसान योजना (PM Kisan FPO Yojana) के लाभार्थी

हैं तो आपके लिए Good News है. दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) किसानों की

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

आय यानि Income बढ़ाने और उनके कर्जे यानि Loan उतारने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. इसके लिए

सरकार (Central Government) ने कई योजनाएं शुरू की हैं. इसी क्रम में Central Government किसानों को

नया कृषि बिजनेस (New Agriculture Business) शुरू करने के लिए 15 लाख रुपये मुहैया करा रही है।

आज आइए जानते हैं कैसे आप इस योजना (PM Kisan FPO Yojana 2022) का लाभ उठा सकते हैं।

किसानों को मिलेंगे 15 लाख:

बताते चलें की किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने ‘पीएम किसान

एफपीओ’ (PM Kisan FPO Yojana) स्कीम की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत फॉर्मर्स प्रोड्यूसर

ऑर्गेनाइजेशन (Producer Organization) को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे. Central Government देशभर

के किसानों को नया कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी. इस PM Kisan FPO

यह भी पढ़े :  HDFC Bank Loan Apply : HDFC बैंक से ऐसे मिलेगा ₹50000 हजार तक का पर्सनल लोन, ऑनलाइन अप्लाई शुरू…

Yojana का लाभ लेने के लिए 11 किसानों को मिलकर एक Organization या Company बनानी होगी. इससे

किसानों को कृषि से संबंधित उपकरण या Fertilizers, बीज या दवाएं खरीदने में भी काफी आसानी होगी।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:

● सबसे पहले राष्ट्रीय कृषि बाजार (E-NAM) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Click Here

● अब आपके सामने Home Page खुलकर आएगा।

● अब होम पेज पर FPO के विकल्प पर क्लिक करें।

● अब आप ‘Registration’ के विकल्प पर क्लिक करें।

● अब आपके सामने ‘Registration Form’ खुलेगा।

● अब आप ‘Registration Form’ में मांगी गई जानकारियों को भरें।

● इसके बाद आप Passbook या फिर Cancel Cheque एवं ID Proof को स्कैन करके अपलोड करें।

● अब आप सब्मिट के विकल्प (Submit Option) पर क्लिक करें।

ऐसे करें लॉग इन:

● अगर आपको लॉगिन करना है तो सबसे पहले E-NAM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Click Here

● अब आपके सामने Home Page खुलेगा।

● इसके बाद आप FPO के विकल्प पर क्लिक करें।

● अब आप Login के विकल्प पर क्लिक करें।

● इसके बाद आपके सामने Login In Form खुलेगा।

● अब इसमें User Name, Password और Captch Code दर्ज करें।

● इसके साथ ही आप लोग इन कर लेंगे।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.