Tuesday, September 24, 2024
HomeLatest NewsRJD Seema Kushwaha : राजद की ये महिला नेता है सोशल मीडिया...

RJD Seema Kushwaha : राजद की ये महिला नेता है सोशल मीडिया की सनसनी

राजनीति से जुड़े हर फैसले में पति आम भूमिका निभाते हैं. बिहार के सियासी माहौल में उनके सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान है, जहां उनकी गतिविधियों को गहराई से अनुसरण किया जाता है। उनकी उपस्थिति ने बिहारी युवाओं में नई राजनीतिक उत्साह को जागृत किया है.

RJD Seema Kushwaha : सीमा कुशवाहा एक ऐसी नेत्री हैं, और वह सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से विकसित हो रहा है. अकेले फेसबुक पर उनके 15 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. रील बनाकर भी खूब अपलोड करती हैं. सीमा रोहतास जिले से ताल्लुक रखती हैं और जिला परिषद सदस्य भी रह चुकी है. अपने फॉलोवर्स के दम पर राज्य स्तर की पॉलिटिक्स में भी पकड़ है.

यह भी पढ़ें: गर्दा ! रामदयालू से कांटी नॉन स्टॉप… मुजफ्फरपुर में यहां-यहां बनेगा मेट्रो स्टेशन

सीमा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. दिनभर में कई फोटो और अलग-अलग रील अपलोड करती हैं. वह युवाओं की पसंदीदा नेता में से एक हैं. इनके चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इनके फैन फॉलोइंग बिहार सहित अन्य प्रदेश में भी है. उनके विचारों का व्यापक प्रसार सोशल मीडिया पर उन्हें एक लोकप्रिय सियासी व्यक्ति बना दिया है.

हम आपको बता देना चाहते हैं कि, सीमा कुशवाहा (RJD Seema Kushwaha), बिहार के रोहतास जिले की एक गहरी संघर्ष और जुनूनी सियासी नेता हैं उनका राजद के साथ संबंधित योगदान ने उन्हें लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में एक महत्वपूर्ण रोल दिया है.

राजद के नेताओं और सीमा कुशवाहा (RJD Seema Kushwaha) के बीच हुई मुलाकात ने उनके सियासी करियर में एक नई दिशा दिखाई. इस मुलाकात के बाद उन्होंने तेजस्वी यादव के लिए लोकसभा चुनाव में भाग लेने का फैसला किया, जिससे सीमा (RJD Seema Kushwaha) के समर्थकों में बड़ी उत्साहना उत्पन्न हुई.

RJD Seema Kushwaha : हर वक्त साथ रहते हैं सीमा के पति

उनके पति का नाम मनु कुशवाहा है. जो साये की तरह हर वक्त साथ रहते हैं. राजनीति से जुड़े हर फैसले में पति आम भूमिका निभाते हैं. बिहार के सियासी माहौल में उनके सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान है, जहां उनकी गतिविधियों को गहराई से अनुसरण किया जाता है। उनकी उपस्थिति ने बिहारी युवाओं में नई राजनीतिक उत्साह को जागृत किया है.

हम आपको बता दें कि, सीमा कुशवाहा (RJD Seema Kushwaha) ने अपने सोशल मीडिया के प्रभाव के साथ बिहारी युवाओं के बीच बड़ी प्रेरणा और समर्थन प्राप्त किया है. उनका योगदान राजद के लिए काफी महत्वपूर्ण है और यह दर्शाता है कि सोशल मीडिया की शक्ति समर्थन में कैसे बदल सकती है. क्या आपको लगता है कि सीमा कुशवाहा की ये कदम समर्थन और राजनीतिक प्रतिष्ठा में बढ़ते कदम के रूप में महत्वपूर्ण है?

यह भी पढ़ें: 10 जुलाई से 4 सितंबर तक होगी यूजीसी नेट एवं सीएसआईआर की सभी रद्द परीक्षा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tanisha Mishra
Tanisha Mishrahttps://nearnews.in/author/tanisha-com/
तनीषा मिश्रा nearnews.in में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं। इन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 5 साल से अधिक अनुभव हैं।इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत सरकारी नौकरी बिहार से की थी। अब करीब 3 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं।
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular