पतंजलि के मंजन से दाँत साफ करने वाले सावधान! नॉनवेज मटेरियल होने का दावा – केंद्र सरकार को नोटिस जारी

By Rahul

Published on:

Follow Us

Patanjali Divya Dant Manjan : हमारे घर पर अक्सर महिलायें सुबह-सुबह उठकर फ्रेस होकर पूजा पाठ करती हैं और ऐसे में आपको अगर यह पता चले कि आपने जिस मंजन से अपने दांतों को साफ किया है उसमें नॉनवेज मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है….. क्योकि कुछ ऐसा ही याचिका दायर किया गया पतंजलि के ऊपर।

देश की राजधानी दिल्ली हाईकोर्ट में पतंजलि के प्रोडेक्ट जिसे नित्य कर्म में इस्तेमाल होने वाले ‘Divya Dant Manjan‘ को लेकर याचिका दायर किया गया हैं। उक्त याचिका में पतंजलि के इस प्रोडक्ट में नॉनवेज मटेरियल के इस्तेमाल होने का दावा की गई है।

दिव्य दंत मंजन में समुद्री फेन (कटलफिश) होने का दावा

पतंजलि प्रोडक्ट को लेकर याचिककर्ता एडवोकेट यतिन शर्मा ने यहआरोप लगाया है कि कंपनी अपने ‘Divya Dant Manjan’ में ‘समुद्र फेन’ (कटलफिश) नाम की मांसाहारी पदार्थ का इस्तेमाल करती है।

एडवोकेट यतीन शर्मा के द्वारा यह भी बताया गया कि नॉन वेजिटेरियन पदार्थ के इस्तेमाल किये जाने के बावजूद भी उस प्रोडक्ट पर ग्रीन यानी की वेजिटेरियन का लेबल दिया गया हैं।

कोर्ट ने मांगा जवाब

इस पर कोर्ट ने बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद को नोटिस जारी कर इसपर जवाब मांगा हैं। इस मामले के जस्टिस संजीव नरूला ने भारत सरकार और पतंजलि की ‘Divya Pharmacy’ को भी नोटिस जारी किया हैं, बता दे कि दिव्य फार्मेसी के द्वारा ही इस प्रोडक्ट को बनाया जाता है। अब इस प्रकरण की अगली सुनवाई 28 नवंबर को किया जाएगा।

याचिकाकर्ता का दावा- भावनाएं हुई है आहत

याचिकाकर्ता यतिन ने यह दावा किया कि योगगुरु रामदेव बाबा ने खुद से ही एक वीडियो में यह स्वीकार किया हैं कि उनके इस प्रोडक्ट में कटलफिश का इस्तेमाल की जाती हैं। इसके बाद भी कंपनी के द्वारा गलत तरीके से ब्रांडिंग किया जा रहा है और मंजन को वेजिटेरियन बताया जा रहा है।

कोर्ट को यतिन ने बताया गया कि याचिकाकर्ता और उसका पूरा परिवार दुखी है, क्योंकि वे सिर्फ और सिर्फ वेजिटेरियन वस्तुओं का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब से उन्हें यह पता चला हैं कि ‘Divya Dant Manjan‘ में समुद्रफेन का इस्तेमाल होता है। तबसे उनकी भावनाएं बहुत ही ज्यादा आहत हुई हैं।

Bihar Online Pinddaan: अब घर बैठे करें पितरों का पिंडदान, बिहार सरकार की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू

मसूड़े मजबूत होने का दावा

पतंजलि की आधिकारिक वेबसाइट https://patanjaliayurved.net के मुताबिक ‘Divya Dant Manjan’ मसूड़ों के साथ-साथ दांतों के लिए भी यह सबसे शक्तिशाली औषधीय उत्पादों में से एक है। इस टूथ पाउडर को इस्तेमाल करने से मसूड़े काफी मजबूत होते हैं। इस वजह से पायरिया (मसूड़ों से रक्त और मवाद का बहना) जैसी दांत की समस्याएं दूर हो जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rahul

Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

Leave a Comment