Saturday, July 27, 2024
HomeLatest NewsAadhaar से Mobile Number लिंकिंग है जरूरी, ऐसे करें...

Aadhaar से Mobile Number लिंकिंग है जरूरी, ऐसे करें मिनटों में लिंक

आधार का इस्तेमाल आजकल सभी कामो में हो रहा हैं इसलिए सही मोबाइल नम्बर का आपके आधार से लिंक रहना बेहद जरूरी हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे एक ओटीपी से आप अपने आधार के साथ मोबाइल नम्बर को लिंक कर सकेंगे।

आपको बता दें कि अगर आप आधार को अपने मोबाइल नम्बर से लिंक कर रखे है तो आप भी ओटीपी की मदद से दोबारा से चेक कर सकते है।

जिनलोगों का अगर आधार से मोबाइल नम्बर लिंक नही है उनको ऑफलाइन अपनाते हुए आधार केंद्र पर जाना होगा।

aadhar card link mobile number

घर बैठे ही आधार को मोबाइल से लिंक करने हेतु आपको सबसे पहले इसके हेल्पलाइन नम्बर 14546 पर कॉल करने होगा।

बताये गए निर्देशों के अनुसार प्रवासी भारतीय और भारतीय विकल्प में से एक को चुने।

कॉल करने पर आधार को मोबाइल नम्बर से जोड़ने के लिए सहमति देने हेतु लिए 1 दबाना होगा।

इसके बाद आधार नम्बर देने के उपरांत इसकी पुष्टि करने हेतु 1 दबाए।

1 दबाने के बाद आपको एक OTP मिलेगा। फिर आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना होगा।

UIDAI के डेटाबेस से आपको अपना नाम, जन्मतिथि और फ़ोटो लेने हेतु आपके Operator को सहमति देने को कहा जायेगा।

SMS में प्राप्त OTP को दर्ज करे। इसके बाद अपने आधार नम्बर को मोबाइल से लिंक नम्बर के दोबारा वैरीफाई को पूरा करने हेतु 1 दबाना होगा।

अगर आप दूसरा फोन नम्बर रखे हुए हैं तो आप 2 दबा कर एवं IVR सिस्टम से भी बताये गए स्टेप्स के पालन कर के भी अपने आधार को मोबाइल से लिंक कर सकते हैं।

बिहार पुलिस में बंपर भर्ती, 69000 तक वेतन, ये है आवेदन करने का अंतिम डेट

मोबाइल को लिंक आधार केंद्रों से भी करा सकते हैं

आधार केंद्र पर मोबाइल लिंक करवाने के लिए आपको अपने मोबाइल नम्बर के साथ अपको अपने आधार कार्ड की एक हार्ड कॉपी देना पड़ेगा।

उसके बाद आपको आपके दिए गए मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा ।

आधार केंद्र के कार्यकारी आपके मोबाइल पर आए OTP को वैरिफय करेगा।

उसके बाद आपके उंगली के निशान को स्कैन किया जाएगा जिसके बाद आपके द्वारा दिये गए मोबाइल पर

एक कॉन्फॉर्मेशन SMS आएगा। “Y” टाइप करे और E-KYC प्रक्रिया को करने हेतु टैप करें।

Input : Hindustan

Aadhaar Stambh Policy मात्र 28 रुपए के निवेश से होगा 4 लाख का फायदा

इसी तरह की सभी जानकारियों की अपडेट पाने के लिए निचे दिए लिंक के माध्यम से हमें JOIN करें

???? फेसबुक पेज पर : यहाँ क्लिक करें। ✔

???? फेसबुक ग्रुप पर : यहाँ क्लिक करें। ✔

संबंधित खबरें

Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLatest NewsAadhaar से Mobile Number लिंकिंग है जरूरी, ऐसे करें मिनटों में लिंक

Aadhaar से Mobile Number लिंकिंग है जरूरी, ऐसे करें मिनटों में लिंक

आधार का इस्तेमाल आजकल सभी कामो में हो रहा हैं इसलिए सही मोबाइल नम्बर का आपके आधार से लिंक रहना बेहद जरूरी हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे एक ओटीपी से आप अपने आधार के साथ मोबाइल नम्बर को लिंक कर सकेंगे।

आपको बता दें कि अगर आप आधार को अपने मोबाइल नम्बर से लिंक कर रखे है तो आप भी ओटीपी की मदद से दोबारा से चेक कर सकते है।

जिनलोगों का अगर आधार से मोबाइल नम्बर लिंक नही है उनको ऑफलाइन अपनाते हुए आधार केंद्र पर जाना होगा।

aadhar card link mobile number

घर बैठे ही आधार को मोबाइल से लिंक करने हेतु आपको सबसे पहले इसके हेल्पलाइन नम्बर 14546 पर कॉल करने होगा।

बताये गए निर्देशों के अनुसार प्रवासी भारतीय और भारतीय विकल्प में से एक को चुने।

कॉल करने पर आधार को मोबाइल नम्बर से जोड़ने के लिए सहमति देने हेतु लिए 1 दबाना होगा।

इसके बाद आधार नम्बर देने के उपरांत इसकी पुष्टि करने हेतु 1 दबाए।

1 दबाने के बाद आपको एक OTP मिलेगा। फिर आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना होगा।

UIDAI के डेटाबेस से आपको अपना नाम, जन्मतिथि और फ़ोटो लेने हेतु आपके Operator को सहमति देने को कहा जायेगा।

SMS में प्राप्त OTP को दर्ज करे। इसके बाद अपने आधार नम्बर को मोबाइल से लिंक नम्बर के दोबारा वैरीफाई को पूरा करने हेतु 1 दबाना होगा।

अगर आप दूसरा फोन नम्बर रखे हुए हैं तो आप 2 दबा कर एवं IVR सिस्टम से भी बताये गए स्टेप्स के पालन कर के भी अपने आधार को मोबाइल से लिंक कर सकते हैं।

बिहार पुलिस में बंपर भर्ती, 69000 तक वेतन, ये है आवेदन करने का अंतिम डेट

मोबाइल को लिंक आधार केंद्रों से भी करा सकते हैं

आधार केंद्र पर मोबाइल लिंक करवाने के लिए आपको अपने मोबाइल नम्बर के साथ अपको अपने आधार कार्ड की एक हार्ड कॉपी देना पड़ेगा।

उसके बाद आपको आपके दिए गए मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा ।

आधार केंद्र के कार्यकारी आपके मोबाइल पर आए OTP को वैरिफय करेगा।

उसके बाद आपके उंगली के निशान को स्कैन किया जाएगा जिसके बाद आपके द्वारा दिये गए मोबाइल पर

एक कॉन्फॉर्मेशन SMS आएगा। “Y” टाइप करे और E-KYC प्रक्रिया को करने हेतु टैप करें।

Input : Hindustan

Aadhaar Stambh Policy मात्र 28 रुपए के निवेश से होगा 4 लाख का फायदा

इसी तरह की सभी जानकारियों की अपडेट पाने के लिए निचे दिए लिंक के माध्यम से हमें JOIN करें

???? फेसबुक पेज पर : यहाँ क्लिक करें। ✔

???? फेसबुक ग्रुप पर : यहाँ क्लिक करें। ✔

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -