UIDAI ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट मे ट्वीट करके बताया था की अगर आपको Aadhaar Card से जुडी किसी तरह की जानकारी चाहिए तो हमे ट्वीट करे आपको तुरंत जवाब मिलेगा.
Aadhar Card प्रत्येक इंसान के लिए एक जरूरी पहचान पत्र बन गया है चाहे सरकारी काम हो या प्राइवेट प्रत्येक जगह आधार कार्ड की जरूरत होती है.
आप किसी भी प्रकार का लाभ लेना चाहते है तो आपको वहाँ आधार कार्ड देना होगा तभी आपको लाभ मिलेगा,
UIDAI अपने आधार कार्ड यूजर के समस्याओं को ट्विटर के जरिए हैंडल करना शुरू कर दिया है.
Aadhar Card Twitter Customer Support
अगर आपके पास Aadhar Card है और Aadhaar Card से जुडी कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो आप @UIDAI और Aadhaar _Care पे ट्वीट करके जवाब ले सकते है.
इसके अलावा आधार कार्ड के रीजनल ऑफिस को भी आधिकारिक हैंडल दिया गया है आप अपने बातों को वहाँ भी रख (शिकायत) सकते है.
UIDAI का कस्टमर केयर नम्बर 1947 है
UIDAI ने अपने ग्राहको के लिए कस्टमर केयर नम्बर 1947 जारी किया है जो आधार यूजर की कस्टमर केयर, फोन नंबर और इमेल आईडी से अलग है.
आप [email protected] पर मेल करके जानकारी को हासिल किया जा सकता है.
Aadhaar Stambh Policy मात्र 28 रुपए के निवेश से होगा 4 लाख का फायदा
UIDAI ने अपना सभी कार्य Online किया
आपको बता दे कि UIDAI ने अपना सभी कार्य ऑनलाइन कर दिया है. आपको अपने आधार कार्ड मे नाम बदलना हो, फोन नंबर बदलना हो या किसी भी तरह की जानकारी हासिल करना हो आप ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते है.
इसी तरह की सभी जानकारियों की अपडेट पाने के लिए निचे दिए लिंक के माध्यम से हमें JOIN करें
📲 फेसबुक पेज पर : यहाँ क्लिक करें। ✔
📲 फेसबुक ग्रुप पर : यहाँ क्लिक करें। ✔
फ्री राशन पाने के लिए 31 जुलाई से पहले तक कर लें यह काम, वरना नहीं मिलेगा मुफ्त राशन
Team || Gopal Kumar