Saturday, July 27, 2024
HomeLatest NewsFlipkart Free Shopping : फ्री शॉपिंग करने का मौका,...

Flipkart Free Shopping : फ्री शॉपिंग करने का मौका, सिर्फ 1 रुपये में खरीद सकते हैं AC, फ्रिज और ये सब कुछ, जानें कैसें

Flipkart Free Shopping Offers : फ्लिपकार्ट यानि Flipkart भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स में से

एक है. Flipkart से हर चीज को घर पर मंगवाया जा सकता है. एक वक्त था जब कोई Product को खरीदने के

लिए दुकान पर जाना पड़ता था. लेकिन E-Commerce Websites के आने के बाद लोग Online Shopping

करने लगे हैं. लेकिन आपको पता है फ्लिपकार्ट से फ्री में शॉपिंग कर सकते हैं. आज आइए बताते हैं कैसे…

Flipkart से फ्री शॉपिंग कैसे करें?

आपको बताते चलें की Flipkart से कोई भी अपने मन के सामान फ्री में ऑर्डर (Free Order) नहीं कर सकते हैं।

कुछ चुनिंदा सामान ही फ्री में ऑर्डर कर सकते हैं। बताते चलें की Flipkart पर फ्री में सामान ऑर्डर करने के लिए

Supercoin का इस्तेमाल करना होगा. Flipkart Supercoins से फ्री में शॉपिंग करने पर आपको सिर्फ 1

रूपए का भुगतान करना होता है आप यह 1 रूपए Cash On Delivery- COD भी पेमेंट कर सकते है।

बताते चलें Flipkart Supercoins का इस्तेमाल करके आप T.V., फ्रिज और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सिर्फ

₹1 में ऑर्डर किया जा सकता है. बाकी के पैसे सुपरकॉइन (Flipkart Supercoins) से देने पड़ेंगे. मान लीजिए

हजार रुपये का कोई Product है, उसके लिए आपको सिर्फ ₹1 देने होंगे और 1,999 Supercoin देने होंगे।

आखिर अब सवाल उठता है कि सुपरकॉइन (Flipkart Supercoins) कैसे हासिल करें।

क्या है Flipkart supercoin?

आपको बता दें Flipkart ने कुछ सालों पहले सुपरकॉइन को Customers के लिए लॉन्च किया था. सुपरकॉइन की

मदद से आप Flipkart + Member बन सकते है। वहीं इसका फायदा होता है कि सेल (Flipkart Sale) शुरू

होने से पहले एक्सेस (Access) मिल जाता है. यहां फ्री डिलीवरी (Free Delivery) भी मिलती है।

बताते चलें Flipkart Supercoin का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज के लिए भी किया जा सकता है।

कैसे पाएं Flipkart Supercoin:

बता दें सुपरकॉइन्स कमाने के लिए Flipkart पर हमेशा Online Shopping करता रहना पड़ता है। ₹400 का

सामान खरीदने पर 12 Supercoins मिलते हैं. मतलब ₹100 के ऑर्डर पर 4 Supercoins मिलते हैं. इसी तरह

10 हजार की शॉपिंग पर 100 सुपरकॉइन्स मिलते हैं. 100 सुपरकॉइन्स से फ्लिपकार्ट पर फ्री में शॉपिंग कर सकते हैं।

1 सुपरकॉइन की कितनी कीमत:

बताते चलें की अब सवाल उठता है कि Flipkart Supercoin बिल्कुल बिटकॉइन (Bitcoin) जैसा है।

वहीं इसका सवाल (Answer) है नहीं. एक Flipkart Supercoin की कीमत 1 रुपये होती है।

क्या है सही तरीका:

● सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से Flipkart इंस्टॉल करें।

● Flipkart ऐप ओपन करके सबसे पहले Flipkart पर अकाउंट बना लें।

● Account का ऑप्शन दिखेगा इनमे से Categories पर क्लिक करें।

● नीचे की तरफ सुपरकॉइन (Flipkart Supercoin) का ऑप्शन नजर आ जाएगा।

● पेज ओपन होते ही आपको Rs 1 Super Store का ऑप्शन मिलेगा, वहां क्लिक करें।

● मान लीजिए आपने 500 सुपरकॉइन जोड़े हैं. कोई सामान 501 रुपये का है तो एक रुपये का पेमेंट करके

आप ऑर्डर (Online Order) कर सकते हैं. बाकी Flipkart Supercoin के जरिए कट जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLatest NewsFlipkart Free Shopping : फ्री शॉपिंग करने का मौका, सिर्फ 1 रुपये...

Flipkart Free Shopping : फ्री शॉपिंग करने का मौका, सिर्फ 1 रुपये में खरीद सकते हैं AC, फ्रिज और ये सब कुछ, जानें कैसें

Flipkart Free Shopping Offers : फ्लिपकार्ट यानि Flipkart भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स में से

एक है. Flipkart से हर चीज को घर पर मंगवाया जा सकता है. एक वक्त था जब कोई Product को खरीदने के

लिए दुकान पर जाना पड़ता था. लेकिन E-Commerce Websites के आने के बाद लोग Online Shopping

करने लगे हैं. लेकिन आपको पता है फ्लिपकार्ट से फ्री में शॉपिंग कर सकते हैं. आज आइए बताते हैं कैसे…

Flipkart से फ्री शॉपिंग कैसे करें?

आपको बताते चलें की Flipkart से कोई भी अपने मन के सामान फ्री में ऑर्डर (Free Order) नहीं कर सकते हैं।

कुछ चुनिंदा सामान ही फ्री में ऑर्डर कर सकते हैं। बताते चलें की Flipkart पर फ्री में सामान ऑर्डर करने के लिए

Supercoin का इस्तेमाल करना होगा. Flipkart Supercoins से फ्री में शॉपिंग करने पर आपको सिर्फ 1

रूपए का भुगतान करना होता है आप यह 1 रूपए Cash On Delivery- COD भी पेमेंट कर सकते है।

बताते चलें Flipkart Supercoins का इस्तेमाल करके आप T.V., फ्रिज और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सिर्फ

₹1 में ऑर्डर किया जा सकता है. बाकी के पैसे सुपरकॉइन (Flipkart Supercoins) से देने पड़ेंगे. मान लीजिए

हजार रुपये का कोई Product है, उसके लिए आपको सिर्फ ₹1 देने होंगे और 1,999 Supercoin देने होंगे।

आखिर अब सवाल उठता है कि सुपरकॉइन (Flipkart Supercoins) कैसे हासिल करें।

क्या है Flipkart supercoin?

आपको बता दें Flipkart ने कुछ सालों पहले सुपरकॉइन को Customers के लिए लॉन्च किया था. सुपरकॉइन की

मदद से आप Flipkart + Member बन सकते है। वहीं इसका फायदा होता है कि सेल (Flipkart Sale) शुरू

होने से पहले एक्सेस (Access) मिल जाता है. यहां फ्री डिलीवरी (Free Delivery) भी मिलती है।

बताते चलें Flipkart Supercoin का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज के लिए भी किया जा सकता है।

कैसे पाएं Flipkart Supercoin:

बता दें सुपरकॉइन्स कमाने के लिए Flipkart पर हमेशा Online Shopping करता रहना पड़ता है। ₹400 का

सामान खरीदने पर 12 Supercoins मिलते हैं. मतलब ₹100 के ऑर्डर पर 4 Supercoins मिलते हैं. इसी तरह

10 हजार की शॉपिंग पर 100 सुपरकॉइन्स मिलते हैं. 100 सुपरकॉइन्स से फ्लिपकार्ट पर फ्री में शॉपिंग कर सकते हैं।

1 सुपरकॉइन की कितनी कीमत:

बताते चलें की अब सवाल उठता है कि Flipkart Supercoin बिल्कुल बिटकॉइन (Bitcoin) जैसा है।

वहीं इसका सवाल (Answer) है नहीं. एक Flipkart Supercoin की कीमत 1 रुपये होती है।

क्या है सही तरीका:

● सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से Flipkart इंस्टॉल करें।

● Flipkart ऐप ओपन करके सबसे पहले Flipkart पर अकाउंट बना लें।

● Account का ऑप्शन दिखेगा इनमे से Categories पर क्लिक करें।

● नीचे की तरफ सुपरकॉइन (Flipkart Supercoin) का ऑप्शन नजर आ जाएगा।

● पेज ओपन होते ही आपको Rs 1 Super Store का ऑप्शन मिलेगा, वहां क्लिक करें।

● मान लीजिए आपने 500 सुपरकॉइन जोड़े हैं. कोई सामान 501 रुपये का है तो एक रुपये का पेमेंट करके

आप ऑर्डर (Online Order) कर सकते हैं. बाकी Flipkart Supercoin के जरिए कट जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -