Flipkart Free Shopping Offers : फ्लिपकार्ट यानि Flipkart भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स में से
एक है. Flipkart से हर चीज को घर पर मंगवाया जा सकता है. एक वक्त था जब कोई Product को खरीदने के
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
लिए दुकान पर जाना पड़ता था. लेकिन E-Commerce Websites के आने के बाद लोग Online Shopping
करने लगे हैं. लेकिन आपको पता है फ्लिपकार्ट से फ्री में शॉपिंग कर सकते हैं. आज आइए बताते हैं कैसे…
Flipkart से फ्री शॉपिंग कैसे करें?
आपको बताते चलें की Flipkart से कोई भी अपने मन के सामान फ्री में ऑर्डर (Free Order) नहीं कर सकते हैं।
कुछ चुनिंदा सामान ही फ्री में ऑर्डर कर सकते हैं। बताते चलें की Flipkart पर फ्री में सामान ऑर्डर करने के लिए
Supercoin का इस्तेमाल करना होगा. Flipkart Supercoins से फ्री में शॉपिंग करने पर आपको सिर्फ 1
रूपए का भुगतान करना होता है आप यह 1 रूपए Cash On Delivery- COD भी पेमेंट कर सकते है।
बताते चलें Flipkart Supercoins का इस्तेमाल करके आप T.V., फ्रिज और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सिर्फ
₹1 में ऑर्डर किया जा सकता है. बाकी के पैसे सुपरकॉइन (Flipkart Supercoins) से देने पड़ेंगे. मान लीजिए
हजार रुपये का कोई Product है, उसके लिए आपको सिर्फ ₹1 देने होंगे और 1,999 Supercoin देने होंगे।
आखिर अब सवाल उठता है कि सुपरकॉइन (Flipkart Supercoins) कैसे हासिल करें।
क्या है Flipkart supercoin?
आपको बता दें Flipkart ने कुछ सालों पहले सुपरकॉइन को Customers के लिए लॉन्च किया था. सुपरकॉइन की
मदद से आप Flipkart + Member बन सकते है। वहीं इसका फायदा होता है कि सेल (Flipkart Sale) शुरू
होने से पहले एक्सेस (Access) मिल जाता है. यहां फ्री डिलीवरी (Free Delivery) भी मिलती है।
बताते चलें Flipkart Supercoin का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज के लिए भी किया जा सकता है।
कैसे पाएं Flipkart Supercoin:
बता दें सुपरकॉइन्स कमाने के लिए Flipkart पर हमेशा Online Shopping करता रहना पड़ता है। ₹400 का
सामान खरीदने पर 12 Supercoins मिलते हैं. मतलब ₹100 के ऑर्डर पर 4 Supercoins मिलते हैं. इसी तरह
10 हजार की शॉपिंग पर 100 सुपरकॉइन्स मिलते हैं. 100 सुपरकॉइन्स से फ्लिपकार्ट पर फ्री में शॉपिंग कर सकते हैं।
1 सुपरकॉइन की कितनी कीमत:
बताते चलें की अब सवाल उठता है कि Flipkart Supercoin बिल्कुल बिटकॉइन (Bitcoin) जैसा है।
वहीं इसका सवाल (Answer) है नहीं. एक Flipkart Supercoin की कीमत 1 रुपये होती है।
क्या है सही तरीका:
● सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से Flipkart इंस्टॉल करें।
● Flipkart ऐप ओपन करके सबसे पहले Flipkart पर अकाउंट बना लें।
● Account का ऑप्शन दिखेगा इनमे से Categories पर क्लिक करें।
● नीचे की तरफ सुपरकॉइन (Flipkart Supercoin) का ऑप्शन नजर आ जाएगा।
● पेज ओपन होते ही आपको Rs 1 Super Store का ऑप्शन मिलेगा, वहां क्लिक करें।
● मान लीजिए आपने 500 सुपरकॉइन जोड़े हैं. कोई सामान 501 रुपये का है तो एक रुपये का पेमेंट करके
आप ऑर्डर (Online Order) कर सकते हैं. बाकी Flipkart Supercoin के जरिए कट जाएंगे।