Saturday, July 27, 2024
HomeTechnologyआपका WhatsApp चैट कोई दूसरा तो नहीं पढ़ रहा,...

आपका WhatsApp चैट कोई दूसरा तो नहीं पढ़ रहा, जानने के लिए अपनाएं यह तरीका

TECHNOLOGY : आजकल Whatsapp पर हम जरूरी डेटा, Massage, Photo या दूसरी डिटेल्स Share करते हैं. कई बार ऑफिस में अपने Computer System पर भी Whatsapp लॉगइन कर लेते हैं.

लेकिन कभी कभी लॉगआउटॉ करना भूल जाते हैं. ऐसे में लगता है कि हमारा अकाउंट कहीं हैक तो नहीं हो गया हैं. कहीं कोई हमारे मैसेजेस तो नहीं पढ़ रहा हैं.

अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल आ रहें है तो आप तुरंत इसका जबाव पा सकते है. आज हम आपको एक ऐसा ट्रिक बता रहे हैं

जिससे आप यह जान सकते हैं कि आपका Whatsapp किसी दूसरे System पर लॉगइन है या नहीं.

इसके अलावें आप यह भी जान सकते हैं कि आपके Whatsapp का बैकअप किसी दूसरे के Gmail Account में तो नहीं जा रहा. आइये जानते हैं क्या है तरीका.

1- अपना Whatsapp ओपन करने के बाद ऊपर राइट साइड में तीन डॉट्स पर क्लिक करें.

2- अब आपको WhatsApp Web के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

3- अगर आपका Account किसी दूसरे सिस्टम पर लॉगइन नहीं होगा तो Camera QR कोड स्कैन करने लगेगा.

4- लेकिन अगर आपका whatsapp किसी दूसरे System पर भी ओपन या लॉगइन हैं, तो आपके सामने QR Code Scan का ऑप्शन नहीं आएगा.

5- ऐसी स्थिति में आपके सामने उस सिस्टम की लिस्ट आ जाएगा, जहां-जहां पर आपका Whatsapp Account लॉग-इन या ओपन है.

6- अब आपको Log Out from all devices वाले ऑप्शन पर तुरंत क करना है.

7- अब फिर से तीन डॉट्स पर जाकर Setting फिर Chat Option पर जाएं. आपको सबसे नीचे नज़र आ रहा Chat Backup ऑप्शन पर क्लिक करना है.

8- अब आपको Google Accounts का Option दिखाई देगा. यहां आपके Account के अलावें कोई और Account नहीं होना चाहिए.

9- अगर कोई अनजान Gmail Account लिस्ट में दिखाई दे रहा है तो उसे तुरंत रिमूव कर दें.

10- आपको Choose an account का जो ऑप्शन दिखेगा वहां पर आपको सिर्फ अपना Gmail Account डालना है.

संबंधित खबरें

Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeTechnologyआपका WhatsApp चैट कोई दूसरा तो नहीं पढ़ रहा, जानने के लिए...

आपका WhatsApp चैट कोई दूसरा तो नहीं पढ़ रहा, जानने के लिए अपनाएं यह तरीका

TECHNOLOGY : आजकल Whatsapp पर हम जरूरी डेटा, Massage, Photo या दूसरी डिटेल्स Share करते हैं. कई बार ऑफिस में अपने Computer System पर भी Whatsapp लॉगइन कर लेते हैं.

लेकिन कभी कभी लॉगआउटॉ करना भूल जाते हैं. ऐसे में लगता है कि हमारा अकाउंट कहीं हैक तो नहीं हो गया हैं. कहीं कोई हमारे मैसेजेस तो नहीं पढ़ रहा हैं.

अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल आ रहें है तो आप तुरंत इसका जबाव पा सकते है. आज हम आपको एक ऐसा ट्रिक बता रहे हैं

जिससे आप यह जान सकते हैं कि आपका Whatsapp किसी दूसरे System पर लॉगइन है या नहीं.

इसके अलावें आप यह भी जान सकते हैं कि आपके Whatsapp का बैकअप किसी दूसरे के Gmail Account में तो नहीं जा रहा. आइये जानते हैं क्या है तरीका.

1- अपना Whatsapp ओपन करने के बाद ऊपर राइट साइड में तीन डॉट्स पर क्लिक करें.

2- अब आपको WhatsApp Web के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

3- अगर आपका Account किसी दूसरे सिस्टम पर लॉगइन नहीं होगा तो Camera QR कोड स्कैन करने लगेगा.

4- लेकिन अगर आपका whatsapp किसी दूसरे System पर भी ओपन या लॉगइन हैं, तो आपके सामने QR Code Scan का ऑप्शन नहीं आएगा.

5- ऐसी स्थिति में आपके सामने उस सिस्टम की लिस्ट आ जाएगा, जहां-जहां पर आपका Whatsapp Account लॉग-इन या ओपन है.

6- अब आपको Log Out from all devices वाले ऑप्शन पर तुरंत क करना है.

7- अब फिर से तीन डॉट्स पर जाकर Setting फिर Chat Option पर जाएं. आपको सबसे नीचे नज़र आ रहा Chat Backup ऑप्शन पर क्लिक करना है.

8- अब आपको Google Accounts का Option दिखाई देगा. यहां आपके Account के अलावें कोई और Account नहीं होना चाहिए.

9- अगर कोई अनजान Gmail Account लिस्ट में दिखाई दे रहा है तो उसे तुरंत रिमूव कर दें.

10- आपको Choose an account का जो ऑप्शन दिखेगा वहां पर आपको सिर्फ अपना Gmail Account डालना है.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -