Sunday, May 28, 2023

WhatsApp खोले बिना भी जान सकतें है की कौन कौन हैं ऑनलाइन, अपनाएं यह ट्रिक

SHARE

जब से WhatsApp घर से लेकर दफ्तरों तक के कामों के लिए इस्तेमाल होने लगा हैं तबसे लाइफ और कॉम्प्लिकेटेड हो गया है.

कई बार तो ऐसा होता है कि आप खुद Online नहीं होना चाहते लेकिन दूसरे का Active Status देखना चाहते हैं.

ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी ट्रिक जिसकी मदद से आप WhatsApp खोले बिना भी दूसरों का Online Status चेक कर सकते हैं.

बता दें कि WhatsApp खुद कोई ऐसा फीचर नहीं देता हैं जिसकी मदद से आप ऐप खोले बगैर ही किसी के एक्टिव स्टेटस होने का पता लगा सकें.

लेकिन Third Party Apps मौजूद हैं, जिसकी मदद से ये काम आसानी से किये जा सकते है.

GBWhatsApp है मददगार

अगर आप चाहतें है कि बिना WhatsApp खोले ही दूसरों के Online होने का पता लगाएं तो इसके लिए आपको GBWhatsApp Download करने होंगे.

यह भी पढ़े :  Aadhar Card Center Apply : अब ऐसे खोलें आधार कार्ड सेंटर, तुरंत मिलेगा User ID और Password, देखें पूरी प्रक्रिया

आप अपने Play Store में जाकर GBWhatsApp सर्च करें. फिर इसे Install कर लें. बताते चलें कि यह एक एडवांस फीचर से लैस व्हाट्सएप्प है.

एक्टिवेट करने का तरीका

सबसे पहले ऐप खोलकर आपको सेटिंग में जाना होगा

अब यहां चैट स्क्रीन के ऑप्शन को चुनें

अब इस सेक्शन में आपको Contact Online Toast पर TAP करना होगा

यहां Show contact online Toast को चुनें, यहां पर आपको जिसका भी एक्टिव स्टेटस देखना है उसे सेलेक्ट करने होंगे

एक बार इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद App कक बंद कर दें.

अब जब भी आपके द्वार सेलेक्ट किया हुआ Contact WhatsApp पर Active होगा, आपको एक Alert Notification आ जाएगा.

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.