Thursday, March 28, 2024
HomeMuzaffarpurमुजफ्फरपुर में अब घर से बाहर बिना मास्क के निकले तो इन...

मुजफ्फरपुर में अब घर से बाहर बिना मास्क के निकले तो इन 59 जगहों पर कटेगा चालान

MUZAFFARPUR : वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से सरकार लगातार प्रयास कर रही कि प्रत्येक दिन आ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या पर लगाम लगाया जा सकें, जिसके तहत लॉकडाउन एवम अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू किया गया, लेकिन आये दिन सरकार के गाइडलाइन का धज्जियां उड़ाते लोग दिख रहें है.

सरकार के दिशा निर्देशों को पालन करवाने के लिए मुज़फ्फरपुर जिला में 59 जगहों पर जिला परिवहन एवं पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे. परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय उच्च पथ मतलब हाईवे एवं स्टेट हाईवे पर मुजफ्फरपुर में 59 जगहों पर चेकिंग पॉइंट को तय किया हैं.

तय किये गए चेकिंग पॉइंट पर परिवहन विभाग के अधिकारी व पुलिस के तरफ से अब लगातार जांच किया जाएगा.बता दें कि तय किए गए चेकिंग पॉइंट सड़क दुघर्टनाओं के सर्वाधिक आशंका वाली जगह के रूप में चिह्नित हैं.

इस निर्णय पर विभागों का मानना है कि नियमित जांच होते रहने से हो रही दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी. राज्य परिवहन आयुक्त ने 18 सितंबर को इस संबंध में आदेश जारी किया था. ट्रायल करने के उद्देश्य से 19 सितंबर को सभी चेक पॉइंट पर पुलिस और परिवहन अधिकारियों ने वाहनों की जांच की थी.

परिवहन आयुक्त ने टैक्सी, ऑटो, बस के अलावें सभी सार्वजनिक एवं निजी वाहनों के जांच का भी निर्देश दिया हैं. केवल मास्क ही नहीं, बल्कि जांच अधिकारी गाड़ी का फिटनेस, कागजात, हेलमेट व लाइसेंस की भी जांच कर सकतें हैं. कागजात अपडेट नही होने की स्थिति में तत्काल जुर्माना भी लगाए जाएंगे.

नेशनल और स्टेट हाईवे पर इन जगहों पर होगी जांच

अहियापुर थाना, सीआरपीएफ कैंप, पटियासा बखरी, गरहा चौक, शांतिनिकेतन स्कूल के पास, झपहां ओपी मोड़, भीखनपुरा, एसकेएमसीएच के पास, मध्य विद्यालय मिठनसराय के पास,

सदर थाना, मझौलिया, पताही चौक, दिघरा पेट्रोल पंप के पास, गोबरसही चौक, बीबीगंज, भगवानपुर चौक, भीखनपुरा, रामदयालु पुल, रामदयालु नगर, कांटी थाना,

कांटी थर्मल पावर, किशु नगर, टरमा चौक, कांटी ओवरब्रिज, मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पास, कांटी नेता चौक, लस्करी पुल, सदातपुर मोड़,

सकरा थाना मारकन चौक, मनियारी थाना काजीइंडा चौक, टोल प्लाजा, तीनपुलवा के पास, पुरुषोत्तमपुर हाई स्कूल के पास, सुजावलपुर चौक। मोतीपुर थाना बरजी बाजार, काली मंदिर, पंसालवा, नरियार, पानापुर ओपी पखनाहा, खेमाइपट्टी, खरिचौक, पानापुर, तुर्की ओपी मधौल पुल, लदौरा,

बेनीबाद ओपी केवटसा, दिल्ली लाइन होटल के पास। गायघाट थाना टोल प्लाजा के निकट, रामोली चौक, मानिकपुर चौक बखरा, सरैया थाना मुगौली चौक, बिशुनपुर पट्टी, बासोचक टोला, ग्राम लोदिया यहां भी हाेगी जांच,

देवरिया थाना के मुजा बंगरा, बेला थाना अनामिका होटल के पास, औराई थाना के जनार, बरूराज थाना के हरनाही, कुढ़नी थाना के अनंत कमतौल, करजा थाना के करजा चौक, बोचहां थाना के मझौली, फकुली ओपी

Input: Dainik Jagaran

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.