Saturday, July 27, 2024
HomeLatest Newsआज से WhatsApp से भेज सकेंगे पैसे, कंपनी ने...

आज से WhatsApp से भेज सकेंगे पैसे, कंपनी ने बताया यह कैसे करेगा काम

WhatsApp UPI Payment: भारत में अब WhatsApp यूजर्स इसी App से एक दूसरे को Money Transfer कर पाएंगे.

National Payment Corporation of India ने गुरूवार को WhatsApp को Approval दे दिया है.

लगभग 3 साल से WhatsApp को इस approval इंतज़ार था और अब कंपनी ने इसे भारत में LIVE कर दिया है. WhatsApp UPI Payment की टेस्टिंग पहले ही किया जा चुका है.

Facebook India हेड अजीत मोहन ने कहा है की, ‘भारत में WhatsApp पर PAYMENT लाइव हो चुका है और लोग WhatsApp के जरिए Money भेज सकेंगे.

हम इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि कंपनी भारत के Digital Payment शिफ्ट में योगदान दे सकेगा’

भारत में WhatsApp Payment दस क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध रहेगा. अगर आपके Whatsapp ऐप में पहले से ही Payment का ऑप्शन है तो अब आप इसे USE कर सकते हैं.

नहीं है तो Whatsapp Update करके Payment Option को चेक कर सकते हैं.

WhatsApp Payment यूज करने के लिए Customer के पास Debit Card होना जरूरी है जो UPI को सपोर्ट करता है.

Whatsapp Payment Option में जा कर आप Bank सेलेक्ट करके डीटेल्स दर्ज करके इसे Activate कर सकते हैं.

WhatsApp ने अपने Statement में कहा है, ‘आज से देश भर के WhatsApp यूजर्स इस ऐप से Payment कर पाएंगे.

WhatsApp का Secure Payment एक्सपीरिएस पैसे भेजना मैसेज भेजने जितना ही आसान बना देगा’

WhatsApp ने National Payment Corporation of India के साथ मिल कर यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम यानी UPI बेस्ड Payment इंटरफेस तैयार किया है और इसमें डेटा लोकलाइजेशन का भी ध्यान दिया गया है.

WhatsApp ने Payment Service के लिए पाँच बड़े Bank से साथ करार किया गया है.

इनमें ICICI Bank, Axis Bank, HDFC Bank, SBI और JIo Payments Bank भी शामिल हैं.

ग़ौरतलब है कि WhatsApp से सिर्फ़ पैसा ही नहीं, बल्कि WhatsApp से किसी भी UPI सपोर्टेड App में भेजे जा सकते हैं.

यानी अगर अगला शक्स Whatsapp Payment यूज नहीं कर रहा है तो भी आप WhatsApp से Payment कर पाएंगे.

WhatsApp के अनुसार यहाँ Payment करना सिक्योर होगा और हर Transaction के लिए UPI पिन की जरूरत होगी.

अपने स्टेटमेंट में कंपनी ने कहा है कि WhatsApp payments Android और OIS दोनों ही Platform पर उपलब्ध होगा. इसके लिए यूजर्स Whatsapp को अपडेट कर सकते हैं.

संबंधित खबरें

Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLatest Newsआज से WhatsApp से भेज सकेंगे पैसे, कंपनी ने बताया यह कैसे...

आज से WhatsApp से भेज सकेंगे पैसे, कंपनी ने बताया यह कैसे करेगा काम

WhatsApp UPI Payment: भारत में अब WhatsApp यूजर्स इसी App से एक दूसरे को Money Transfer कर पाएंगे.

National Payment Corporation of India ने गुरूवार को WhatsApp को Approval दे दिया है.

लगभग 3 साल से WhatsApp को इस approval इंतज़ार था और अब कंपनी ने इसे भारत में LIVE कर दिया है. WhatsApp UPI Payment की टेस्टिंग पहले ही किया जा चुका है.

Facebook India हेड अजीत मोहन ने कहा है की, ‘भारत में WhatsApp पर PAYMENT लाइव हो चुका है और लोग WhatsApp के जरिए Money भेज सकेंगे.

हम इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि कंपनी भारत के Digital Payment शिफ्ट में योगदान दे सकेगा’

भारत में WhatsApp Payment दस क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध रहेगा. अगर आपके Whatsapp ऐप में पहले से ही Payment का ऑप्शन है तो अब आप इसे USE कर सकते हैं.

नहीं है तो Whatsapp Update करके Payment Option को चेक कर सकते हैं.

WhatsApp Payment यूज करने के लिए Customer के पास Debit Card होना जरूरी है जो UPI को सपोर्ट करता है.

Whatsapp Payment Option में जा कर आप Bank सेलेक्ट करके डीटेल्स दर्ज करके इसे Activate कर सकते हैं.

WhatsApp ने अपने Statement में कहा है, ‘आज से देश भर के WhatsApp यूजर्स इस ऐप से Payment कर पाएंगे.

WhatsApp का Secure Payment एक्सपीरिएस पैसे भेजना मैसेज भेजने जितना ही आसान बना देगा’

WhatsApp ने National Payment Corporation of India के साथ मिल कर यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम यानी UPI बेस्ड Payment इंटरफेस तैयार किया है और इसमें डेटा लोकलाइजेशन का भी ध्यान दिया गया है.

WhatsApp ने Payment Service के लिए पाँच बड़े Bank से साथ करार किया गया है.

इनमें ICICI Bank, Axis Bank, HDFC Bank, SBI और JIo Payments Bank भी शामिल हैं.

ग़ौरतलब है कि WhatsApp से सिर्फ़ पैसा ही नहीं, बल्कि WhatsApp से किसी भी UPI सपोर्टेड App में भेजे जा सकते हैं.

यानी अगर अगला शक्स Whatsapp Payment यूज नहीं कर रहा है तो भी आप WhatsApp से Payment कर पाएंगे.

WhatsApp के अनुसार यहाँ Payment करना सिक्योर होगा और हर Transaction के लिए UPI पिन की जरूरत होगी.

अपने स्टेटमेंट में कंपनी ने कहा है कि WhatsApp payments Android और OIS दोनों ही Platform पर उपलब्ध होगा. इसके लिए यूजर्स Whatsapp को अपडेट कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -