Tuesday, June 6, 2023

दुनियाभर में होने वाले तलाक का मूल कारण क्या है? IAS इंटरव्यू में पूछें गए इस पर्सनल सवाल से हैरान रह गया शख्स

SHARE

IAS Interview Questions: यूपीसएसी की सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC Civil Service) बहुत ही टफ होता लेकिन इतना भी नही की आप दृढ़ निश्चय करो और क्रैक न कर पाओ.

Civil Service पास करके ही Candidate अफसर बनते हैं. लेकिन इसके लिए सिर्फ लिखित परीक्षा ही नहीं बल्कि Candidate को IAS Interview भी क्लियर करना जरूरी होता हैं.

UPSC के लिखित के साथ ही IAS Interview Questions काफी चर्चा में रहता हैं. UPSC Interview में इस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं की जिनका जवाब दे पाना काफी मुश्किल हो जाता है.

UPSC Interview में सवाल सुनने में आसान तो लगता हैं लेकिन जितने आसान लगते हैं उतने होते नहीं हैं.

आज हम आपको UPSC Interview में पूछे गए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़े :  Bihar CM Janta Darbar Apply 2023 : सीएम जनता दरबार में शामिल होने के लिए कैसे करें आवेदन, पूरी प्रोसेस जानिए यहां...

प्रशन : तलाक होने का मूल कारण क्या हैं?

उत्तर : इस सवाल को सुनकर आपको भी लग रहे होंगे कि इसका जवाब लंबा चौड़ा और काफी तरह के लॉजिक से भरे होगा. लेकिन आपको बता दें कि इस सवाल का जवाब बहुत ही आसान है.

दुनिया में होने वाला हर तलाक का मूल कारण शादी ही है. अगर शादी होगी, तभी तो तलाक की नौबत आएगी.

प्रश्न : अगर 5 सेकंड के लिए पृथ्वी से ऑक्सीजन गायब हो जाएगा तो फिर क्या होगा?

उत्तर – हमारे पैरों तले से जमीन खिंसक कर 10 से15 किलोमीटर नीचे चला जायेगा. सभी धातुओं के सिरे बिना वेल्डिंग के ही अपने आप जुड़ जाएंगे.

धरती बहुत ज्यादा ठंडा हो जााएग. हर जीवित कोशिकायें फूलकर फट जाएगी. जिससे सभी जीव-जंतु मर जाएंगे.

प्रश्न : कौन सा फल बाजार में नहीं मिलता है ?

यह भी पढ़े :  Bihar Free कोचिंग में शामिल होने के लिए जारी हुई आवेदन तिथि, जानें कैसे होगा सलेक्शन

उत्तर – मेहनत का फल

प्रश्न : लड़का एक लड़की को प्रोपोज करता हैं, तो क्या प्रोपोज करना अपराध की श्रेणी में आता हैं?

उत्तर – नहीं सर, IPC के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखी गई हैं. यह विधिक भाषा में अपराध नहीं है.

प्रश्न : इंसान के शरीर की कौन सी अंग बिजली पैदा कर सकती है?

उत्तर – दिमाग, 12 से 15 वॉट बिजली उत्पादन कर सकता है.

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY