Saturday, July 27, 2024
HomeLatest Newsघर बैठे बनवाये नया Voter ID Card, इस तरह...

घर बैठे बनवाये नया Voter ID Card, इस तरह यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

Voter ID Card अहम दस्तावेजों में से एक माना जाता है। अगर आप भारत के नागरिक हैं तो बिना वोटर ID बिना वोट डालने के पात्र नहीं माने जाएंगे।

जिनके पास Voter ID Card सिर्फ वें ही मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के योग्य माना जाता है।

अक्सर लोगों को मन में Voter ID Card को लेकर तरह तरह के सवाल रहते हैं लेकिन सही जवाब न मिल पाने के कारण वह असमंजस की स्थिति में रहते हैं।

बहुत से लोगों को यह भी नहीं मालूम कि आखिर Voter ID Card बनता कैसे है और इसे बनवाने की पक्रिया क्या है। क्या यह Offline के अलावा Online भी बनता है?

अब केवल 10 मिनट में बनेगा PAN CARD, यहां से करें आवेदन

आपको बता दें कि Voter ID Card Offline और Online दोनों तरह से बनाया जा सकता है।

यहां हम Online बनाने के तरीके को बता रहें हैं, जो कि Voter ID Card बनवाने का सबसे आसाना तरीका है। आप घर बैठे ही Voter ID Card के लिए Apply कर सकते हैं।

???? सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं – Click Here

???? निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाने के बाद Login/Register पर क्लिक करें।

???? अगर आपके पास User Name और Password नहीं है तो आप Don’t have account, register as a new user पर Click करें

???? रजिस्ट्रेशन के लिए मांगे गए जानकारी को सही सही भरे।

???? रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद Dashboard पर New Voter ID Card बनाने के लिए लेफ्ट साइड में Fresh Inclusion/Enrollment पर क्लिक करें। ( अगर वोटर ID में सुधार करवाना चाहते है तो Correction in Personal details पर क्लिक करे )

???? इसके बाद Citizenship और अपने State को सिलेक्ट कर, NEXT बटन पर क्लिक करें।

???? आपके सामने एक फॉर्म 6 खुल जाएगा जो कि ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए है।

Img 20200822 wa0020
घर बैठे बनवाये नया voter id card, इस तरह यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

???? यहां पर आप अपनी पोस्टल एड्रेस को डालें।

???? इस फॉर्म में मांगी जाने वाली सारी जानकारियों को भरें।

???? Address Proof के लिए मांगे जा रहे Type of Document में से किसी एक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें, Age Proof के लिए भी इसी प्रोसेस को अपनाएं।

???? सारी जानकारियों को फिलअप करने के उपरांत फॉर्म को सबमिट कर दें।

???? Submit करने के बाद आपके द्वारा दिए गए Email Id पर एक लिंक आएगा।

???? इस लिंक पर क्लिक कर आप अपना Voter ID Card की स्थिति को ट्रेक कर चेक कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeLatest Newsघर बैठे बनवाये नया Voter ID Card, इस तरह यहां से करें...

घर बैठे बनवाये नया Voter ID Card, इस तरह यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

Voter ID Card अहम दस्तावेजों में से एक माना जाता है। अगर आप भारत के नागरिक हैं तो बिना वोटर ID बिना वोट डालने के पात्र नहीं माने जाएंगे।

जिनके पास Voter ID Card सिर्फ वें ही मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के योग्य माना जाता है।

अक्सर लोगों को मन में Voter ID Card को लेकर तरह तरह के सवाल रहते हैं लेकिन सही जवाब न मिल पाने के कारण वह असमंजस की स्थिति में रहते हैं।

बहुत से लोगों को यह भी नहीं मालूम कि आखिर Voter ID Card बनता कैसे है और इसे बनवाने की पक्रिया क्या है। क्या यह Offline के अलावा Online भी बनता है?

अब केवल 10 मिनट में बनेगा PAN CARD, यहां से करें आवेदन

आपको बता दें कि Voter ID Card Offline और Online दोनों तरह से बनाया जा सकता है।

यहां हम Online बनाने के तरीके को बता रहें हैं, जो कि Voter ID Card बनवाने का सबसे आसाना तरीका है। आप घर बैठे ही Voter ID Card के लिए Apply कर सकते हैं।

???? सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं – Click Here

???? निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाने के बाद Login/Register पर क्लिक करें।

???? अगर आपके पास User Name और Password नहीं है तो आप Don’t have account, register as a new user पर Click करें

???? रजिस्ट्रेशन के लिए मांगे गए जानकारी को सही सही भरे।

???? रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद Dashboard पर New Voter ID Card बनाने के लिए लेफ्ट साइड में Fresh Inclusion/Enrollment पर क्लिक करें। ( अगर वोटर ID में सुधार करवाना चाहते है तो Correction in Personal details पर क्लिक करे )

???? इसके बाद Citizenship और अपने State को सिलेक्ट कर, NEXT बटन पर क्लिक करें।

???? आपके सामने एक फॉर्म 6 खुल जाएगा जो कि ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए है।

Img 20200822 wa0020
घर बैठे बनवाये नया voter id card, इस तरह यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

???? यहां पर आप अपनी पोस्टल एड्रेस को डालें।

???? इस फॉर्म में मांगी जाने वाली सारी जानकारियों को भरें।

???? Address Proof के लिए मांगे जा रहे Type of Document में से किसी एक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें, Age Proof के लिए भी इसी प्रोसेस को अपनाएं।

???? सारी जानकारियों को फिलअप करने के उपरांत फॉर्म को सबमिट कर दें।

???? Submit करने के बाद आपके द्वारा दिए गए Email Id पर एक लिंक आएगा।

???? इस लिंक पर क्लिक कर आप अपना Voter ID Card की स्थिति को ट्रेक कर चेक कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -