Tuesday, June 6, 2023

मुजफ्फरपुर में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 22.5 लाख का गबन, इनके खाते से हुई निकासी

SHARE

MUZAFFARPUR : मुुुजफ्फरपुर में उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा में 22 लाख 7326 रुपये का गबन का मामला सामने आया हैं.

बता दें कि यह उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सकरा/ ढोली थाना क्षेत्र के बरियारपुर ओपी के अंतर्गत आता हैं, बताया जा रहा हैं कि रुपये का गबन प्रबंधक ने छह कर्मचारियों के मिलीभगत से कर लिया हैं.

प्रबंधक और कर्मचारियों ने विभिन्न लोगों के खाते से वर्ष 2014 से 2018 तक अवैध रूप से निकासी किया हैं. शाखा प्रबंधक रोहित राज ने इस संबंध में सकरा थाने में आवेदन देकर तत्कालीन शाखा प्रबंधक नवनीत कुमार, अधिकारी विक्की जायसवाल, कार्यालय सहायक कुमार सिंह, सहायक सुरेंद्र झा ,अधिकारी उमेश कुमार ठाकुर, अधिकारी शशिभूषण राय पर प्राथमिकी दर्ज कराई हैं.

उन्होंने स्पष्ट तौर पर बताया कि विशेष अंकेक्षक टीम ने जांच के दौरान इन सभी लोगों को गबन मामले में दोषी करार दिया हैं.

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 : पीएचडी प्रवेश परीक्षा में हुआ बड़ा खेल, दोहरा दिया 2019 की ही परीक्षा का प्रश्न पत्र, जानिए रिजल्ट पर क्या पड़ेगा असर

इन लोगों के खाते से हुई निकासी

सुहानी एसएचजी – 4000 रुपये

आशा देवी – 95000

मुस्तकीम – 8064

श्यामनंदन राय – 23875

अरविंद कुमार -10231

कुमोद कुमार सिंह – 11355

रामलखन राय व मनोज कुमार -15669

संजय कुमार -7879

सुरेश कुमार सिंह -14531

अर्जुन सिंह -7763

फिराजम हुसैन -9026

आमोद कुमार राय -1582

सतेंदर कुमार राय -13744

बेबी देवी – 9216

चित्रलेखा देवी – 4700

ओबीसी खाते – 20213

मिथिलेश देवी-3937

महेंद्र राय-93000

अकाउंट से-15000

अजीज-500

एक्सिस कैश-2500

एसजीएसवाइ- 243392

मुकेश कुमार सिंह-35002

कुंदन कुमार-9000

कुमार इंटरप्राइजेज-81656

कैश विड्रोल- 504247

डिजीज अकाउंट- 50000

कैश अकाउंट-50000

अजय कुमार-12253

फुलझड़ी कुमारी-7527

सुखदेव कुमार-32396

मॉडिफाई अकाउंट- 4855,19706

योगेश्वर राय-229058

वेरियस अकाउंट – 366630 की निकासी किया गया हैं, इन सभी निकासी का कोई अभिलेख उपलब्ध ही नहीं हैं. इस संबंध में सकरा थानाध्यक्ष रामविनय प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा हैं.

यह भी पढ़े :  सपने में अर्थी, लाश, शव दिखी तो समझ लीजिए हो गया बेड़ा पार, जानें किस बात की ओर इशारा करती है अर्थी

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY