Tuesday, June 6, 2023

बिना कोचिंग के UPSC क्लियर कर हासिल की 32वीं रैंक – जानिए अभिषेक वर्मा की सफलता का मूलमंत्र

SHARE

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रहने वाले अभिषेक वर्मा ने अपने दूसरे ही प्रयास में UPSC सिविल सेवा 2017 की परीक्षा पास किया था. अभिषेक वर्मा ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग से सहारा लिए ही हासिल किया हैं.

आपको बता दें कि अभिषेक वर्मा की बड़ी बहन भी एक सिविल सेवा में अधिकारी हैं और उन्होंने ही अभिषेक की पढ़ाई और UPSC की तैयारी में एक अहम भूमिका निभाई हैं.

अभिषेक वर्मा ने 2016 में भी UPSC Civil परीक्षा पास कर लिया था परन्तु तब उन्हें 961वीं रैंक आया था.

IIT दिल्ली से हैं B.Tech. ग्रेजुएट

अभिषेक वर्मा ने IIT दिल्ली से B.Tech. Computer Science से ग्रेजुएशन डिग्री हासिल किया हैं. कॉलेज में ही कैंपस प्लेसमेंट के दौरान एक Multinational Company ने उन्हें Job Offer किया था,

लेकिन शुरू से ही अभिषेक के मन मे एक IAS Officer बनने का सपना था. इस वजह से अभिषेक ने इस Job Offer को रिजेक्ट कर UPSC की तैयारी में लग गए.

सेल्फ स्टडी को मानते हैं सफलता की सीढ़ी

अपने एक इंटरव्यू में अभिषेक कहते हैं कि अक्सर Condidate उनसे UPSC की तैयारी में Coching की Importance के बारे में प्रशन करते हैं. जिसके जवाब में अभिषेक यही बताते है की वे कोचिंग को अधिक महत्व नहीं देते हैं.

उनके अनुसार इस Examination की तैयारी के लिए हर तरह की ज़रूरी Study Material Online हज उपलब्ध है. साथ ही साथ इस परीक्षा को पास करने के लिए Self Study बहुत ज़रूरी है.

कोचिंग में बहुत ज्यादा समय बर्बाद हो जाता है हालांकि फिर भी अगर आपको Coching Join करना उचित लगता हैं तो यह आपका अपना निर्णय हैं. उनके अनुसार Coaching से केवल एक प्रकार की Guidelines मिलती है और मेहनत तब भी आपको स्वयं ही करनी पड़ती हैं.

यह भी पढ़े :  Best Career Option : 12वीं पास स्टूडेंट्स करें ये कोर्स, पढ़ाई पूरी करते ही मिलेगी लाखों की सैलरी वाली नौकरी, जाने डिटेल्स

UPSC की तैयारी के तीन मूलमंत्र

अभिषेक वर्मा कहते हैं कि UPSC Examination की तैयारी शुरू करने से पहले Candidate को तीन बातों का खास ध्यान रखनी चाहिए.

पहली यह कि Syllabus को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार ही पढाई की स्ट्रेटजी बनानी चाहिए.

दूसरा स्टेप है पिछले साल के Question Paper देखना चाहिए, अभिषेक कहते हैं कि पिछले साल के Question Paper देखने से यह पता चलता है कि कैसे Syllabus को प्रश्नों में Convert किया जाता है और किस प्रकार के Question किसी विषय से पूछा जा रहा हैै.

तीसरा सबसे अहम है बुक की लिस्ट केेओ तैयार करना. इस बारे में अभिषेक कहते हैं कि सभी किताबो का चुनाव बहुत ही सोच-समझकर करणी चाहिए क्योंकि मार्किट में एक ही Subject के अनेक किताबें उपलब्ध हैं

जिन्हें देख आप कंफ्यूज हो सकते हैं. इसलिए प्लान करके लिमिटेड Resources of Book रखें और उन्हीं को बार-बार रिवीजन कर तैयारी को मज़बूत करें.

सही ऑप्शनल का चुनाव है जरूरी

अभिषेक वर्मा सजेस्ट करते हैं कि Optional वही चुनें जिसमें आपको रुचि हो या जो आपके Graduation का विषय रहा हो. हालांकि दूसरा प्वॉइंट आपकी इच्छा पर भी निर्भर करता है.

Graduation में अगर आपके पास वह Subject रहा होता है तो पढ़ाई में आसानी होती हैं. जितना संभव हो सकें अभ्यास करें. किसी भी Subject में कुछ ना समझ आए तो Internet की सहायता लें सकें.

यह भी पढ़े :  Success Story: 99 रुपये से 9000 करोड़ का सफर, जानें किशोर बियानी के सफलता की यह कहानी

यहां आपको सारा Material आसानी से उपलब्ध मिल जाता हैं. वीडियोज देखकर किसी भी Subject को आसानी से समझा जा सकता हैं.

UPSC 2020-21 की तैयारी कर रहे सभी छात्रों के लिए यह सलाह देते हैं अभिषेक

अपनी तैयारी के अनुभव से अभिषेक वर्मा सलाह देते हैं कि एक बार Syllabus खत्म हो जाने के बाद खूब अभ्यास करें और Test देते रहे. ये Test Paper Exam जैसे माहौल में हल करें और तय समय के भीतर ही पेपर खत्म करने की कोशिश करें.

आप इससे सीख ले कर धीरे-धीरे अपनी कमियों को दूर कर सकतें. अभिषेक वर्मा ने पहले केवल Prelims की तैयारी की थी और उसका Syllabus खत्म होने के बाद दूसरा हिस्सा छुआ था.

हालांकि यह हर उम्मीदवार की यह अपनी इच्छा है कि वह कैसे तैयारी करना चाहता है.

पूरी तैयारी के लिए Time Table बनाना ठीक रहता है. Test Paper देने के साथ ही Answer Writing भी जरूरी है.

अपने Answer को जितना हो सके Improve करें और देखें कि कैसे Answer लिखने पर अच्छे Number मिलते हैं. इसके लिए पिछले टॉपर्स की कॉपी देख सकते हैं.

अभिषेक वर्मा कहते हैं कि सफलता का कोई शार्ट कट नहीं है. Self Study, Hard Working और सही दिशा में प्रयास करते रहना ही आपका लक्ष्य होनी चाहिए.

यदि निरंतरता और मेहनत करते रहेंगे तो एक न एक दिन सफलता ज़रूर हासिल होगी.

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY