Tuesday, June 6, 2023

स्नातक में एडमिशन के लिए ‘First Merit List’ इस डेट को व आवेदन फॉर्म में हुई गलती को इस तिथि तक, यहां से कर सकते हैं सुधार

SHARE

Bihar University में स्नातक एडमिशन के लिए Online आवेदन करने की तिथि मंगलवार की रात समाप्त हो गई।

आपको बता दें की BRABU के 74 कॉलेजों के विभिन्न विषयों के लिए 1 लाख 45 हजार छात्रों ने ‘Final Submit’ किया है। वहीं, 25 सितम्बर को विवि स्नातक में एडमिशन के लिए ‘First Merit List’ जारी कर सकती है।

विवि के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात के बाद स्नातक में नामांकन के लिए ‘Online Apply’ पोर्टल बंद कर दिया गया।

उन्होंने बताया की पोर्टल बंद होने तक करीब 1 लाख 45 हजार छात्रों ने ‘Final Submit’ किया है। विवि की ओर से  ‘Merit List’ बनाने की तैयारी शुरू गई है। इसको लेकर कॉलेजों में सीटों को फाइनल बंटवारा किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2010-11 में तय सीटों के आधार पर ‘Merit List’ जारी की जाएगी। कॉलेजों की संख्या बढ़ने के कारण सीटें भी बढ़ेंगी।

यह भी पढ़े :  Aadhar Free Update Online : 14 जून से पहले फ्री में करें आधार कार्ड अपडेट, नहीं तो हो जायेगा रद्द, देखें स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रोसेस

कुल सवा लाख के आसपास सीटें होने की संभावना है। इस बार 42 अंगीभूत कॉलेज व 32 संबद्ध कॉलेजों के लिए छात्रों ने ‘Online Apply’ किया है।

विवि की ओर से 22 जुलाई से स्नातक में एडमिशन के लिए आवेदन करने को पोर्टल खोला गया था। इतिहास (History) विषय में एडमिशन के लिए सबसे अधिक छात्रों ने आवेदन किया है।

17 सितंबर तक करें आवेदन फॉर्म में सुधार

विवि के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि जिन छात्रों ने आवेदन फॉर्म में गलत किया है, उनको दो दिन तक आवेदन फॉर्म में सुधार करने का अंतिम मौका दिया गया है।

उन्होंने बताया की 17 सितम्बर तक छात्र को पोर्टल पर ‘Edit Option’ का प्रयोग करके आवेदन फॉर्म में हुई गलती को सुधारा जा सकता हैं, लेकिन नया आवेदन नहीं कर सकते है।

13 हजार छात्रों ने आवेदन फॉर्म में की गलती

स्नातक एडमिशन के लिए 13 हजार छात्रों ने आवेदन फॉर्म में गलती की है। विवि द्वारा गलत आवेदन फॉर्मो को अलग कर दिया गया हैं।

यह भी पढ़े :  Paisabazaar Personal Loan Apply : ऐसे आसानी से पर्सनल लोन अप्लाई करें, जानें जरूरी दस्तावेज और ब्याज दर

विवि की ओर से कहा गया हैं कि जिन छात्रों ने आवेदन फॉर्म में गलत किया है, वे इन दो दिनों में सुधार कर लें। अन्यथा आवेदन फॉर्म को ‘Reject’ में किया सकता है।

उन्होंने कहा कि छात्र जिस विषय में ऑनर्स(Honours) लेना चाहते हैं, उस विषय में इंटर में आए अंक ‘Online Apply’ के समय देना था।

लेकिन, छात्रों ने इंटर में जिस विषय में सबसे अधिक अंक आया, उसका अंक ‘Online Apply’ करने के दौरान भर दिया हैं।

इसके अलावा Arts के कई छात्रों ने Science व Commerce में एडमिशन के लिए ‘Online Apply’ किया है। इस तरह की गलती को सुधार करने के लिए विवि ने छात्रों को दो दिनों का मौका दिया है।

आवेदन फॉर्म में हुई गलती को सुधार करने के लिए यहां Click करें:- Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY